Amethi

Jul 10 2023, 16:17

*वीर अहीर निर्माण सेना ने राम केवल यादव को बनाया जिलाध्यक्ष*


अमेठी।वीर अहीर निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया हैं। जिले में संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी हैं। गौरतलब हो कि वीर अहीर निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी तेज बहादुर यादव की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव ने विकास खंड शाहगढ़ वासी राम केवल यादव को जिले के संगठन की जिम्मेदारी सौपते हुए जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं।

संगठन के मूल उद्देश्यों पर कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ते हुए जिले में संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी हैं। अपने मनोनयन के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा दी हुई जिम्मेदारी और दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के साथ युवाओं को संगठन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने का संकल्प दोहराया हैं। जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर शिव दर्शन यादव प्रधान, प्रकाश पूर्व बी डी सी, हनुमान प्रसाद यादव प्रधान, राकेश कौहार बी डी सी, राजेन्द्र यादव प्रधान, सौरभ यादव प्रधान, लवलेश यादव, राजू यादव, अजय यादव, शेरू यादव, राज यदुवंशी, प्रखर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी हैं।

Amethi

Jul 09 2023, 19:53

आम आदमी पार्टी अमेठी के समस्त प्रकोष्ठ, जिला कार्यकारिणी, विधानसभा, ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी भंग

अमेठी- आम आदमी पार्टी कैंप कार्यालय (लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल) में जिला कार्यकारिणी बैठक हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष अनिल राजवंशी जी एवं अमेठी प्रभारी अतुल सिंह जी के सहमति से जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल द्वारा आम आदमी पार्टी अमेठी के समस्त प्रकोष्ठ, जिला कार्यकारिणी, विधानसभा, ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा गया कि भविष्य में अतिशीघ्र नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को नई कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, पवन कुमार सरोज,मुनव्वर अली सैफी, ऋषभ पांडेय, हृदय नारायण सोनी, संदीप मिश्रा, घनश्याम सोनी, संदीप कसौधन, सवीन श्रीवास्तव, अरुण कुमार अग्रहरी, मोहम्मद सलीम आदि उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 09 2023, 16:04

दुर्घटना को दावत दे रही भूसियावां शाहगढ़ रामगंज सड़क, विभागीय लापरवाही बनी वजह

अमेठी- शाहगढ़ विकास खंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली इकलौती सड़क विभागीय लापरवाही के कारण अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहा हैं। जिसकी वजह से इस सड़क पर आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं, जिससे अब तक कई परिवारों की खुशियां भी छिन चुकी हैं। इस विभागीय लापरवाही से जिला प्रशासन पूरी तरह बेखबर हैं। जबकि इसी सड़क से ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी अधिकारी से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों का आवागमन बना रहता हैं।

गौरतलब हो कि विकास खंड मुख्यालय को भूसियावाँ शाहगढ़ रामगंज मार्ग दोनों ओर से जोड़ता हैं। जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और अधिकारी आदि का आना जाना लगा रहता हैं। लेकिन शाहगढ़ से भूसियावाँ की तरफ जाने वाली सड़क पर जगह जगह उगे कटीले पेड़ और झाड़ियां उगी हुई हैं। जिससे इस सड़क पर आने जाने वालों के साथ आये दिन दुर्घटना की चपेट में आ जाते हैं। यह सड़क राहगीरों के जान की दुश्मन बनी हुई हैं।

जबकि प्रदेश सरकार सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए बहुत ही सजग हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मी और अधिकारी इस मामले में चुप्पी आमजन राहगीर के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। क्षेत्रीय जनता राजीव शुक्ला, गोली प्रधान, जय चौरसिया, शिव दर्शन, राम प्रकाश यादव, पिंटू शर्मा, हनुमान प्रसाद, नंदू चौहान, दिक्कत सिंह, दीपक धुरवंशी, विनोद मौर्या आदि ने जिलाधिकारी से सड़क की झाड़ियां कटाने और ठीक रखरखाव करने की मांग की हैं।

Amethi

Jul 09 2023, 16:03

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के पचासवें चरण में 31 घरों में यज्ञ सम्पन्न

अमेठी- गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के पचासवें चरण में गायत्री नगर अमेठी के 22 घरों व मुसाफिरखाना के 9 घरों सहित कुल 31 घरों में गायत्री महायज्ञ एक साथ एक समय सम्पन्न हुआ। यज्ञाचार्य रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि गायत्री उपासना नियमित करने से व्यक्तित्व में आकर्षण पैदा होता है। गायत्री उपासना करने वाले व्यक्ति की बातों का लोगों पर विशेष प्रभाव पड़ता है तथा उसके सभी काम बनते चले जाते हैं।

सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि गायत्री महाविज्ञान में परम पूज्य गुरुदेव ने लिखा है कि गायत्री वह दैवीय शक्ति है जिससे संबंध स्थापित करके मनुष्य अपने जीवन के विकास के मार्ग को सुगम बना सकता है। यह मनुष्य को सद्बुद्धि की प्रेरणा देती है। मगनलाल कौशल ने बताया कि विधि-विधान से की गई गायत्री उपासना अत्यंत फलदायी होती है। इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि गायत्री उपासना के प्रभाव से जीवन मे संकल्प उभरते हैं, सत्साहस बढ़ता है और जीवन सतगुणी होता जाता है। मानवीय उत्कर्ष का यही सर्वोत्तम विधान है।

रविवार की सुबह युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के यज्ञाचार्यों ने विधि विधान के साथ यज्ञ कर्म सम्पन्न कराते हुए देव स्थापना कराई व लोगों को भारतीय संस्कृति व संस्कारों को अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर देव दक्षिणा के रूप में एक बुराई छोड़ने का भी संकल्प कराया गया।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सावन के पावन माह में यज्ञ कराने वाले सभी यज्ञाचार्यों और यजमानों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक चन्द्र सिंह ,शिव पूजन यादव, संजय अग्रहरि, घनश्याम वर्मा का आभार व्यक्त किया।

Amethi

Jul 09 2023, 13:42

अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से छात्रा गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती


अमेठी- स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार बोलेने ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उसका इलाज चल रहा है।

शिव प्रताप इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान बजाज एजेंसी के पास अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर किया गया।

उत्तर गांव कटरा की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा कामिनी यादव को बजाज एजेंसी के पास अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर किया गया।

Amethi

Jul 07 2023, 19:28

*खरीफ फसल में किसान कीट व रोग की समस्या से बचने के लिए करायें अपना पंजीयन*


अमेठी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी हरिओम मिश्रा ने अवगत कराया है कि खरीफ मौसम के घटनाक्रम में तापमान के बढ़ने व गिरने की वजह से प्रमुख फसल धान, मक्का, अरहर व अन्य फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की सम्भावना बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि जिससे फसलों में कीट एवं रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर किसान अपनी फसल की समस्या के निदान के लिए कृषि विभाग में अपना पंजीकरण अथवा अपना नाम, गॉव का नाम, विकासखंड का नाम तथा जनपद का नाम लिखकर मोबाइल नम्बर-9452247111 एवं 9451157111 पर एसएसएस/व्हाट्सएप भेज सकते है।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित समस्या के निदान की सूचना 48 घंटे के अन्दर मोबाइल नम्बर पर भेजी जायेगी तथा किसान घर पर रहते हुए सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के माध्यम से प्राप्त सुझाव एवं संस्तुतियों को अपनाकर फसलों का बचाव कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु विकासखंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों के प्रभारी व कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तर पर तैनात कार्मिकों से सम्पर्क किया जा सकता है।

Amethi

Jul 07 2023, 16:22

*अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण*


अमेठी। अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां आज सीएमओ अमेठी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण साथ ही मरीजों से उनका हाल जाना। सीएमओ ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में तैनात सभी डॉक्टरों से की पूछताछ और अस्पताल के सभी कमरों में जाकर देखी सारी व्यवस्था साथ ही साफ-सफाई को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश,वही सीएमओ अमेठी ने डॉक्टरों को किसी भी तरह की लापरवाही ना करने के लिए दी गई सख्त हिदायत।

Amethi

Jul 07 2023, 16:20

*हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा-2024 में शामिल होने वाले व्यक्तिगत अभ्यर्थी के आवेदन पत्रों को सम्बन्धित संस्था को करें अग्रसारित*


अमेठी। जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने अवगत कराया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित वर्ष-2021 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तिगत/पत्राचार के अभ्यर्थियों का परीक्षा आवेदन पत्रों के पंजीकरण का अग्रसारण हेतु प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को अग्रसारण अधिकारी नियुक्त करते हुए संस्था को अग्रसारण केन्द्र निर्धारित किया गया है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार सभी सम्बन्धित प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या सूची में अंकित स्तर के ही परीक्षा-2023 के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करेंगे। उन्होंने बताया कि इण्टर स्तर हेतु केवल बालिका के लिए रा0बा0इ0का0 गौरीगंज, अमेठी व मुसाफिरखाना एवं केवल बालक के लिए ए0एच0इ0का0 मुसाफिरखाना तथा बालक/बालिका के लिए एस0पी0एन0इ0का0 तिलोई में व्यक्तिगत पंजीकरण किया जायेगा।

इसी प्रकार हाईस्कूल व इण्टर स्तर हेतु मिश्रित रूप से तहसील गौरीगंज के लिए रा0बा0इ0का0 शाहगढ़, तहसील मुसाफिरखाना के लिए रा0बा0इ0का0 शुकुलबाजार, तहसील अमेठी के लिए रा0इ0का0 टीकरमाफी एवं तहसील तिलोई के लिए रा0इ0का0 राजाफतेहपुर तथा रा0इ0का0 जायस में व्यक्तिगत पंजीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाचार्य व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों एवं आवश्यक पत्रालेखों का भलीभॉति परीक्षण करते हुए नियमानुसार अग्रसारण करेंगे तथा बोर्ड को भेजे जाने के अतिरिक्त एक प्रति समस्त पत्रालेख अपने अभिलेखों में सुरक्षित रखेंगे।

Amethi

Jul 07 2023, 16:19

*गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका*


अमेठी। गुरुवार शाम 5:00 बजे से घर से निकले बच्चे की हुई सोक्ता गड्ढे में गिरने से मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। पूरा मामला अमेठी तहसील भेटुआ ब्लॉक के पीपरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मई के पूरे बसावन तिवारी के पुरवा गांव का है । जहां कल शाम 5:00 बजे से घर से निकले बच्चे की आज सुबह प्राथमिक विद्यालय पूरे बसावन तिवारी के पूर्व गांव शोखते गड्ढे में मिली बच्चे की लाश परिजनों ने जताई हत्या की आशंका वही मौके पर पहुंची पीपरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।

Amethi

Jul 06 2023, 16:19

*थाने का घेराव और साथ ही फर्जी एफ आई आर निरस्त करने की की मांग*


अमेठी। औषधि निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर दर्ज कराई एफआई शआर जिस पर आज मेडिकल स्टोर संचालकों ने बैठक कर की। थाना प्रभारी से बात हुआ किया व थाने का घेराव और साथ ही फर्जी एफआईआर निरस्त करने की की मांग ।

वही स्टोर संचालकों ने आरोप लगाया कि औषधि निरीक्षकों द्वारा लगातार घुस की मांग कर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसको लेकर हमने कल एसडीएम अमेठी को ज्ञापन सौंपा था आज अमेठी थाना प्रभारी से मिलकर सारी बातें बताई हैं ।

अगर अभी भी हमारी समस्या का निदान व ऐसे घूसखोर अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हुआ तो हम और हमारा समूह अनिश्चित काल मेडिकल स्टोर बंद करने धरना देने को मजबूर हो जाएगा जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।