गया में चोरी की गई सूमो विक्टा कार के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार, एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

गया। बिहार के गया में चोरी की गई सूमो विक्टा कार के मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बोधगया थाने में 5 जुलाई 23 को सूमो विक्टा कार के मालिक द्वारा बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

आवेदन में बताया गया था, कि उसकी सूमो विक्टा वाहन को अज्ञात चोरों के द्वारा बोधगया इलाके से अपराधियों के द्वारा चोरी कर ली गई है। बोधगया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को काफी गंभीरता से लिया गया था। इस कांड का उद्भेदन को लेकर बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया तो पाया कि एक रेनॉल्ट कार से कुछ अज्ञात लोग आए थे और उक्त सूमो वाहन को चोरी कर ले गए।

विशेष पुलिस टीम जब अनुसंधान को आगे बढ़ा रही थी, इस दौरान चिन्हित रेनॉल्ट वाहन के मालिक चंदन कुमार जो अतरी थाना निवासी वर्तमान में गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में रह रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी इस मामले में की गई है। इसने पूछताछ में बताया कि इस तरह की घटना उनके द्वारा अपने एक मित्र देवनंदन यादव के साथ मिलकर की गई है। इसके बाद उसकी निशानदेही के आधार पर आरोपी देवनंदन यादव की भी गिरफ्तारी की गई। एसएसपी ने बताया पुलिस पकड़ में आए देवनंदन यादव ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उक्त वाहन को पटना जाकर पचास हजार में बेच दिया है। पकड़े गए तीन आरोपी देवानंद यादव, चंदन कुमार और दीपक कुमार है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में सीएम नीतीश-तेजस्वी पर खूब बरसे बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार, 13 को करेंगे विधानसभा घेराव

गया। गया में सीएम नीतीश और तेजस्वी पर BJP एमएलसी जीवन कुमार जमकर बरसे हैं। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश और तेजस्वी ने युवाओं को रोजगार के देने के नामपर पर सिर्फ ठगा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में चार से पांच लाख सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा भी नहीं दे रहे हैं। पहले उन्होंने कहा था राज्यकर्मी का दर्जा देंगे, अब कह रही है BPSC से करके आइए, तब देंगे और बाहर के लोगों खोज रही है। शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ नियुक्ति घोटाला किया जा रहा है। नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। सरकार के शिक्षा मंत्री कह रहे यहां कम पढ़े-लिखे लोग हैं। ऐसी बातें सरकार के मंत्री पर शोभा नहीं देता।

शिक्षकों के तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा शिक्षकों के समर्थन में 13 तारीख को विधानसभा घेराव करेगी। अगर शिक्षक अभ्यर्थियों का मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कहा था अगर हम सत्ता में आए तो पहली कैबिनेट की बैठक में पहली कलम से दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे, उसके बाद सीएम नीतीश ने भरी सभा मे गाँधी मैदान में 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी, मैं पूछता हूं कहाँ मिला रोजगार?

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के नगर आयुक्त के ड्राइवर समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस पर पथराव का है आरोप, लम्बे समय से थी तलाश

गया। गया शहर के विष्णुपद थाना की पुलिस ने नगर आयुक्त के ड्राइवर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों पर पुलिस पर रोड़ेबाजी करने का आरोप है। इनकी गिरफ्तारी विष्णुपद थाना की पुलिस ने की है। पुलिस पर रोड़ेबाजी करने के आरोप में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के ड्राइवर दीपक कुमार के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसे आगे की कार्रवाई की जा रही है। विष्णुपद थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में चांद चौरा मोहल्ला के रहने वाले दो युवकों की हत्या की घटना टनकुप्पा के समीप हुई थी। इस घटना के बाद आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने चांद चौरा के समीप सड़क को जाम कर दिया था। सड़क जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी तो आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी थी।

इस मामले को लेकर विष्णुपद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें उक्त तीनों आरोपी फरार चल रहे थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गया के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताई कि दीपक कुमार हमारा ही ड्राइवर था। वर्ष 2019 में दीपक कुमार पर पुलिस पर रोडे बाजी करने का आरोपी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मंत्री रत्नेश सदा द्वारा हम पार्टी को बाप-बेटा की पाटी के ब्यान पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया पलटवार, कहां- अगर हम पार्टी बाप-बेटा की पार्

गया। बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा के द्वारा हम पार्टी बाप-बेटा की पाटी के ब्यान पर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि अगर हम पार्टी बाप-बेटा की पार्टी है तो राजद क्या है?.. इसके जंगलराज के युवराज का पैर छूने के लिए मंत्री रत्नेश सदा विधानसभा में पैर छूने के लिए व्याकुल रहे. सांच को आंच क्या?..

इतना नेवस लगातार मंत्र 13 से अधिक मुख्यमंत्री के साथ जीतन राम मांझी ने कार्य किया है. स्वयं मुख्यमंत्री का पद संभाला चुके है. अभी तक बेदाग छवि रही है। संतोष मांझी भी बेदाग छवि के हैं और मुसहर भूमिया समुदाय के रहने वाले लोग हैं और हम लोग गरीब जरूर हैं लेकिन बेईमानी और नमक हरामी हमारे खून में नहीं है. आज पूर्व मंत्री संतोष मांझी का कार्यकाल का जांच हो रहा है तो कल रत्नेश सदा के कार्यकाल की जांच होगी, इस में दिक्कत क्या है।

गणेश परिक्रमा और अपने राजनीतिक आका को खुश करने के चक्कर में मंत्री समाज के सबसे सम्मानित नेता को गाली देने का काम कर रहे हैं। गरीब समाज समझ रहा है। समय आने पर इसका भी जवाब दिया जाएगा। इनका विभाग तो सभल नहीं रहा है जो रिव्यू, फाइंड और इंस्ट्रक्शन का मतलब नहीं समझ पाते वैसे लोग नीतीश कुमार के मंत्री बने हुए हैं। 

नीतीश कुमार को मंत्री के रूप में राजनीति बंधुआ मजदूर के रूप में रत्नेश सदा मिले हैं। सबसे पहले अपने विभाग को संभाले। जहां इंटर में गरीब बच्चों का नामांकन नही हो रहा है। उनको लड़ने का इतना ही शौक है तो चुनाव के मैदान में आके फारिया ले। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी, प्रदेश सचिव अनिल यादव, युवा प्रदेश सचिव आयुष कुमार आदि मौजूद रहे।

मोहड़ा स्थित तपोवन गर्म जल कुंड का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, 7 दिनों के अंदर कुंड को सफाई कराने का निर्देश

गया: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज मोहड़ा स्थित तपोवन गर्म जल कुंड का औचक निरीक्षण किया। कुंड में जमे गंदगी को देख जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया कि अगले 7 दिनों के अंदर कुंड को पूरी तरीके से सफाई सुनिश्चित कराएं। 

स्थानीय मुखिया ने बताया कि यहां पर कुल 4 कुंड है, जिसमें सभी से गर्म पानी का जलधारा प्रवाहित होता है। कुंड के पहुंच पथ खराब रहने पर जिलाधिकारी ने पहुंच पथ को अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि टूटे हुए टाइल्स को भी ठीक करवाएं। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी को रखकर पूरे परिसर का साफ करवाएं। साथ ही अगले 1 माह तक नियमित रूप से दो सफाई कर्मी को रखें तथा नियमित सफाई करवाएं। 

सफाई कर्मी को पर्याप्त उपकरण सामग्री तथा ब्लीचिंग पाउडर भी उपलब्ध कराते हुए छिड़काव करवाते रहें। कुंड के आसपास पर्याप्त रोशनी के जानकारी लेने पर बताया गया कि स्ट्रीट लाइट किसी कारण से बंद है इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित संवेदक से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए निर्देश दिया कि 18 जुलाई के पहले बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाएं साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कुंड पर पर्याप्त रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रखें। कुंड के समीप लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रॉपर तरीके से सभी सीसीटीवी फंक्शन रहे इसे पुनः दोबारा जांच करवा ले। टॉयलेट को कमी देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गया नगर निगम या नगर परिषद बोधगया से चलंत मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

साथ ही यहां पर बने स्थाई शौचालय को पूरी साफ सफाई करवाने को कहा। इसके उपरांत पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न बड़े-बड़े कमरा एवं कैफेटेरिया इत्यादि जो वर्तमान में संवेदक द्वारा बंद किए हुए थे। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित संवेदक को निर्देश दिया कि अति शीघ्र सभी कमरा एवं कैफेटेरिया को चालू करवाना सुनिश्चित करें। कैफेटेरिया के ठीक सामने बने भगवान बुद्ध के प्रतिमा को मेंटेनेंस करवाने का भी निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया कि इस पर्यटक स्थल का सौंदर्यीकरण बरकरार रहे या आप लोगों का दायित्व है आप सभी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं ताकि यह क्षेत्र और बेहतर विकसित रूप ले सके। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, अंचल अधिकारी मोहरा, रेवेन्यू ऑफिसर मोहरा, स्थानीय मुखिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

आमस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ 13 मार्च को पैदल मार्च में शामिल होने को लेकर किया बैठक

गया/आमस। जिले के आमस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी 13 जुलाई को पटना में होने वाले बिहार सरकार के खिलाफ गांधी मैदान से चलकर विधानसभा तक पैदल मार्च का आयोजन होगा। जिसको लेकर अधिक भागीदारी सुनिश्चित इसके लेकर बैठक की गई।

साथ ही आमस मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह ने अपने सम्बोधन में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे बिहार सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पटना के कार्यक्रम में चलने का आग्रह किया। आगामी 13 जुलाई को पटना में होने वाले पैदल मार्च में आमस मण्डल के सभी शक्ति केन्द्रों एवं सभी बूथों से लगभग एक हजार भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। शनिवार को हुई इस बैठक में शंकर दयाल सिंह, तपेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह पप्पू, उपेन्द्र कुमार सिंह, रौशन कुमार गुप्ता, शिवशंकर सिंह, राजेश दास,प्रदीप यादव, माधुरी जायसवाल, अम्बिका मालाकार, मनिष

मालाकार, गुड्डू आलम, जगत सिंह, नन्दन मिश्रा, मनोज सिंह, श्रवण सिंह, तनवीर आलम, भोला पासवान, मनोज पाठक, दीपक यादव, बिट्टू यादव, पप्पू कुमार सिंह, बिनोद सिंह, रौशन कुमार बूल्ला, मोहन सिंह, कारु रविदास, अशोक ऋषियासन, राकेश चौधरी, गणेश भुईयाँ, बिरेन्द्र प्रजापति, शेखर चौरसिया, लक्ष्मण रजक, विभुति रंजन, नन्दकिशोर सिंह, अभ्यानन्द कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति, दीपक पासवान, रंजीत चन्द्रवंशी, मुकेश पासवान, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, अजय सिंह, बसंत चन्द्रवंशी, आर्यन कुमार, बैजनाथ चौधरी, संतोष कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार अकेला, रामप्रवेश भुईयाँ सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।

कंटेनर वाहन के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

गया/बेलागंज। जिले के बेलागंज पड़ाव के समीप कंटेनर वाहन के धक्के से बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

दरअसल शनिवार को बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज पड़ाव के समीप कंटेनर के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जहां बेलागंज थाने के पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जहां से चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा को गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के नन्हु बिगहा गांव निवासी महावीर साव के पुत्र पवन कुमार बताया जाता है।

कांग्रेसी नेत्री सह वार्ड पार्षद लाछो देवी और उसका भाई हेरोइन के साथ गिरफ्तार, नारकोटिक्स और पुलिस की टीम ने पकड़ा

गया। बिहार के गया में वार्ड संख्या तीन की पार्षद सह कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लाछो देवी को गिरफ्तार किया गया है. मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तारी की गई है. मौके से उसके भाई कृष्णा रवानी को भी पुलिस ने पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से गया के डेल्हा थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी.

जानकारी के अनुसार गया शहर में कई स्थानों पर नारकोटिक्स और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस क्रम में गया के डेल्हा थाना अंतर्गत मंंदराज बिगहा में नारकोटिक्स और पुलिस की छापेमारी हुई. इस दौरान लाछो देवी और उसके भाई कृष्णा रवानी को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से बीस पुङिया मादक पदार्थ हेरोइन की बरामदगी की गई है.

गिरफ्तारी के बाद पार्षद सह कांग्रेस नेत्री लाछो देवी और उसके भाई कृष्णा रवानी से पूछताछ की जा रही है. डेल्हा थाना में रखकर दोनों से पूछताछ हो रही है. जानकारी के अनुसार इसके अलावा गया शहर के नादरगंज समेत कई और स्थानों पर नारकोटिक्स और पुलिस विभाग की छापेमारी हुई है. गौरतलब हो कि गया शहर में मादक पदार्थ हेरोइन की बिक्री का धंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसकी सूचना नारकोटिक्स विभाग को मिल रही थी. इसी क्रम में शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है.

बता दें कि लाछो देवी पूर्व में भी हेरोइन की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार की जा चुकी है और जेल में भी रही हैं. पार्षद सह कांग्रेस नेत्री के खिलाफ लगातार मादक पदार्थ की बिक्री का मामला सामने आ रहा है और अब उनके खिलाफ नारकोटिक्स और पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इस संबंध में गया के सिटी एसपी हिमांशु के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंदराज बिगहा से लाछो देवी और उसके भाई कृष्णा रवानी की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से हेरोइन बरामद किया गया है. नारकोटिक्स और पुलिस की छापेमारी मंदराज बिगहा में हुई है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

मैगरा-छकरबंधा रोड़ हुआ बदहाल, लोगों को आने-जाने में हो रहे दिक्कत

गया। जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना अंतर्गत सेवर पंचायत के बिकुआ कला से जाने वाली रास्ते मैगरा-छकरबंधा रोड बारिश के चलते सड़क बदहाल हो गया है। लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 से कट कर बना मैगरा-छकरबंधा रोड से होकर पड़े अधिकारी का काफिला जाता है। सेवर सीआरपीएफ 159, छकरबंधा सीआरपीएफ 159, कोबरा 205 व छकरबंधा थाना के कई बड़े अधिकारियों के काफिले इस रोड से होकर गुजरता है। इस रोड से होकर नक्सल अभियान एसपी, एसएसपी, डीएम, पूर्व मुख्यमंत्री हो या फिर सासंद का काफिला जाता है। इसके बावजूद इस रोड को आज तक बनाया नही गया है।

स्कूली बच्चे से लेकर एम्बुलेंस मरीज लेकर जाता है औऱ गाड़ी फस भी जाता है। प्रतिनिधि हो या फिर अधिकारी इस रोड़ से रोजाना जाते है। फिर भी इस रोड़ को किसी तरह से को ठोस कदम नही उठाया गया है कि इस को रोड को बनाया जाय। बरसात में अब इस रोड पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है।

रिपोर्ट: स्ट्रीटबज्ज टीम।

आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम : टनकुप्पा प्रखंड के मायापुर ग्राम में कल आयोजित होगा मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य जाँच शिविर

गया। जिले के टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत अवस्थित ग्राम मायापुर में 08 जुलाई को 11.00 बजे से मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नाम ‘‘आपका प्रशासन आपके द्वार‘’ है। इस मेगा प्रशासनिक कैम्प-सह-स्वास्थ्य जाँच शिविर में आच्छादित पंचायतों के ग्रामीणों/आम जनता को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है। इस कैम्प के माध्यम से सुदूरवर्ती पंचायत के ग्रामीण जनता जो पूर्व से सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाते हुए उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य वैसे वंचित वर्ग जो अभी तक मुख्य धारा से अलग-थलग रहे हैं से प्रशासन द्वारा सीधा सम्पर्क स्थापित कर उनकी पात्रता के अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कैम्प के माध्यम से शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि के कारण होनेवाले सामाजिक बुराईयों से भी आमजनों को अवगत कराया जाएगा।

       

आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली इस शिविर में इच्छुक ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यथासंभव जरूरी दवायें भी इस स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को निःशुल्क दी जाएगी। इस कैम्प में विकलांगता बोर्ड भी कार्यरत रहेगा, जिसके माध्यम से इच्छुक ग्रामीणों की जाँच ऑन द स्पॉट की जाएगी एवं तत्काल उन्हें विकलांगता प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। कैम्प में भाग लेने वाले ग्रामीणों जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड के निर्माण हेतु ऑन द स्पॉट आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है। 

कैम्प स्थल पर स्थानीय बैंक के काउंटर रहेंगे, जहाँ इच्छुक ग्रामीण अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं तथा भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित बीमा योजना-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदन देकर बीमा पॉलिसी भी ले सकते हैं। कैम्प स्थल पर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, गया के द्वारा सात निश्चय योजना के अन्तर्गत कार्यान्वित ‘‘आर्थिक हल, युवाओं को बल‘’ योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए इच्छुक लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, गया/जिला नियोजन पदाधिकारी, गया/प्राचार्य, आई॰टी॰आई॰, गया/प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक, गया के द्वारा युवाओं की काउंसिलिंग भी कैम्प स्थल पर करायी जाएगी। उस क्षेत्र के युवाओं को उनके aptitude के अनुरूप career के चुनाव की जानकारी दी जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा कैम्प स्थल पर रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा एवं सुपात्र लाभुकों को रोजगार भी दिलाया जाएगा।

       

कैम्प स्थल पर भारत सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना के अन्तर्गत सभी सुपात्र लाभुकों को ऑन द स्पॉट रसोई गैस कनेक्शन एवं सिलेण्डर देने की व्यवस्था की गई है। कैम्प स्थल पर सरकार की योजना - हर घर बिजली लगातार के अन्तर्गत विधुत विभाग द्वारा इच्छुक परिवारों/ग्रामीणों को विधुत कनेक्शन देने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाएगा। वैसे लाभुक जो अभी तक विधुत कनेक्शन नहीं ले पाये है वे कैम्प के माध्यम से आवेदन कर सकते है। कैम्प का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सुदूर क्षेत्रों के आमजनों को देना है। कैम्प स्थल पर सरकार के सभी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों एवं उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी एवं योजना का लाभ लेने हेतु आमजनों को प्रेरित किया जाएगा। 

       

‘‘आपका प्रशासन आपके द्वार‘’ कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला आपूर्त्ति कार्यालय, जिला कल्याण कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कृषि कार्यालय, जिला बागवानी कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, श्रम संसाधन विभाग इत्यादि का काउंटर रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय का काउंटर भी आमजनों के जिज्ञासा/समस्याओं के समाधान हेतु कैम्प स्थल पर रहेगा। कैम्प स्थल पर उस क्षेत्र के लाभुकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का लाभ भी ऑन द स्पॉट देने की व्यवस्था की गई है।