महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा, कहा-खतरे में शिंदे की कुर्सी, मांगा गया इस्तीफा
#aaditya_thackeray_big_claim
महाराष्ट्र में सियासी महाभारत थमने का नाम नहीं ले रहा है।बीते रविवार को शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने सिपहसलारों के साथ बीजेपी-शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार डिप्टी सीएम तो उनके साथ आए आठ एनसीपी विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इस बीच इस तरह चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी पर भी क्या खतरा मंडराने लगा और बीजेपी फिर से सत्ता की स्टेयरिंग अपने हाथों में ले सकती है।दरअसल, अजित पवार द्वारा अन्य एनसीपी विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद और कैबिनेट फेरबदल की चर्चा के बीच। इन चर्चाओं के बीच उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संबंध में बड़ी टिप्पणी की है।आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी खतरे में है।
आदित्य ठाकरे वे दावा किया है कि एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। आदित्य ठाकरे ने मीडिया से कहा, मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और (सरकार में) कुछ बदलाव हो सकता है। ठाकरे की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है कि एनसीपी के बागी अजित पवार और उनके समर्थकों के सरकार में शामिल होने के बाद भाजपा एकनाथ शिंदे समूह को दरकिनार कर रही है।
बता दें कि अपने गठन के एक साल बाद शिंदे-फडणवीस सरकार के अगले सप्ताह दूसरे कैबिनेट विस्तार की उम्मीद है। शिंदे ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फड़णवीस के साथ बैठक की। गठबंधन के भीतर मतभेदों की खबरों के बीच सत्ता साझेदारी पर चर्चा के लिए गुरुवार को दोनों के बीच देर रात बैठक हुई।
बता दें कि अजित पवार अकेले बीजेपी गठबंधन में नहीं आए हैं बल्कि 40 एनसीपी विधायकों के साथ समर्थन का दावा किया है। इस तरह से बीजेपी के लिए महाराष्ट्र की सियासत में अजित सियासी पावर बनकर आए हैं। बीजेपी के लिए अब एकनाथ शिंद कोई राजनीतिक मजबूरी नहीं रह गए हैं, क्योंकि अजित पवार भी अपने साथ उतने ही एनसीपी के विधायक लेकर आए हैं, जितना शिंदे ने शिवसेना के विधायक लेकर आए थे। ऐसे में महाराष्ट्र में किसी भी सियासी तूपान के आने से इनकार नहीं किया जा सकता।
Jul 08 2023, 15:45