विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं, एनआईए ने मोस्ट वांटेड लिस्ट में दर्ज किए 21 दहशतगर्दों के नाम
#nia_action_on_khalistani_terrorist_21_name_in_most_wanted_list
विदेशों में भारतीय दूतावासों पर खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर है। आए दिन विदेशों में बारतीय दूबततावास पर हमले की खबर आ रही है। ऐसे में भारतीय खुफिया एजेंसी और एनआईए ने इन खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाईकी तैयारी पूरी कर ली है। एनआईए ने करीब 21 आतंकियों के नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट में दर्ज किए हैं. लिस्ट में कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के नाम शामिल है।
एनआईए की वेबसाइट पर इन खालिस्तानियों के नाम फोटो के साथ डाले गए हैं। इस लिस्ट में लखबीर सिंह लंडा, मनदीप सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह समेत कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के नाम शामिल हैं।
हाल ही में ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के दूतावास में हुए हमले के मामले में भी एआईए ने प्रो- खालिस्तानी और खालिस्तानी आतंकियों की पूरी लिस्ट तैयार की थी। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों की लिस्ट में सबसे ऊपर सिख फ़ॉर जस्टिस के भगोड़ा गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम है।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानियों पर होगी चुन-चुन कर कार्रवाई होगी। एनआईए की 5 सदस्यीय टीम जल्द ही 17 जुलाई के बाद अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाएगी, जहां काउंसलेट में हुए हमले की जांच करेगी।खालिस्तान समर्थकों ने ये हमला किया था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक एनआई, इंटेलीजेंस ब्यूरो और राज्यों की पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने एक डॉजियर तैयार किया है।
Jul 08 2023, 11:59