पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए हिंसा के बीच मतदान, वोटिंग के दौरान हत्या- लूटपाट-आगजनी जारी
#westbengalpanchayat_election
हिंसा और हत्याओं के बीच पश्चिम बंगाल में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। पंचायत चुनाव में 73 हजार से अधिक सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, राज्य में मतदान शुरू होते ही जगह-जगह बमबारी हो रही है. कई जगह पर मतपत्र लूटने के आरोप लगे हैं। राज्य के कई इलाकों में विभिन्न राजनीतिक दल के समर्थकों के बीच झड़प की घटना घटी है।
आज 22 जिला परिषदों में लगभग 928 सीटों, 9730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए लगभग 5.67 करोड़ लोग वोट डाल रहे हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
हिंसा के बीच मतदान
शनिवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ है, साथ ही अलग-अलग इलाकों से लगातार हिंसा की खबरें भी आ रही है। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। हिंसा के बाद इलाके में भारी तनाव है। गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है। मतदान शुरू होते ही कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ कर दी गई है और मतपत्र लूट लिए गये हैं और आग लगा दी गई है।
इस बीच, मतदान से एक रात पहले दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई और उनका सिर काट दिया गया. गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को रोका
उत्तर 24 परगना के बासुदेबपुर में एक मतदान केंद्र पर जाते समय, राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कुछ सीपीआईएम उम्मीदवारों ने रोक दिया और उन्हें अपनी समस्या बताई. राज्यपाल ने रुककर उनकी बात सुनी
बीजेपी बनाम टीएमसी
इस बार के पंचायत चुनाव में मुख्य रूप से तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है। वाम मोर्चा और कांग्रेस भी पंचायत चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। 2018 के पंचायत चुनावों में टीएमसी ने 90 प्रतिशत पंचायत सीटें हासिल कीं और सभी 22 जिला परिषदों पर नियंत्रण हासिल कर लिया।
Jul 08 2023, 10:40