बेगूसराय में छात्र की डूबकर मौत:नागपंचमी के मौके पर गंगा स्नान करने गया था, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बेगूसराय में नागपंचमी के अवसर पर गंगा स्नान करने गए एक छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर गंगा घाट की। मृतक युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बिहट वार्ड नंबर 21 के रहने वाले श्याम राम का 16 वर्षीय पुत्र सुजल कुमार के रूप में की गई है।
गंगा स्नान करने गया था
परिजनों ने बताया कि आज नाग पंचमी के अवसर पर अपने चाचा के साथ रूपनगर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गया था। उसी दौरान दोनों चाचा भतीजा गहरे पानी में चला गया। दोनों डूबने लगा वहां पर डूबते देखा स्थानीय लोगों ने किसी तरह चाचा को तो बचा लिया। लेकिन भतीजा को नहीं बचा सका जिससे डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वही स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी के पानी से मृतक सुजल कुमार का शव बरामद किया।
वहीं, मौके पर चकिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। बताते चलें कि आज नाग पंचमी के अवसर पर घर में सभी लोग नाग देवता के पूजा करने में जुटे हुए थे। लेकिन इस मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। वही घर में खुशी गम में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक सुजल कुमार 10th का छात्र था। घर का एक दुलारो पुत्र भी था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jul 07 2023, 21:43