सैदपुर गांव में नागपंचमी मेला आज, तैयारी पूरी, मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया
बेगूसराय: प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर में होने वाले नागपंचमी मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सैदपुर भगवती स्थान के बारे में मान्यता है कि माता के दरबार में मांगी गई मन्नतें पूरी होती है। लोग दूर-दराज के क्षेत्र से सैदपुर भगवती स्थान अपनी मन्नतें मांगने आते हैं। इसके लिए भव्य तोरण द्वार बनाया गया तथा मंदिर एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
अध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला कमेटी ने बरसात से बचने के लिए मंदिर परिसर में वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया है। जिससे इसमें आने वाले श्रद्धालुओं को धूप तथा वर्षा से बचाव होगा।
तीन दिवसीय मेले में मीना बाजार झूला सहित मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध है।
श्री मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में विधि विधान से देवी जागरण के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के पट खोला गया। आज शुक्रवार को नाग पंचमी के दिन. दिन तथा रात्रि में विदेशिया नाच तथा 8 जुलाई के दिन में विदेशिया नाच का रंगारंग कार्यक्रम होगा तथा रात्रि में विभीषण नाट्य कला परिषद सैदपुर के द्वारा सामजिक एवं क्रांतिकारी नाटक जिंदगी गरीब की का मंचन किया जाएगा।
मेला में शांति बहाल करने हेतु प्रशासन अलर्ट मोड में है। मेला के सफल आयोजन हेतु मेला समिति के सदस्य राजेन्द्र महतो, सुरेश साहू, अरविंद साह, रूपेश कुमार, अमलेश शर्मा, विजय साह, बाबू साहेब महतो सहित कई अन्य गणमान्य सक्रिय हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jul 07 2023, 21:42