कम नहीं हो रहीं हैं बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की मुश्किलें, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा समन
#delhi_court_summoned_brij_bhushan_sharan_singh
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है।अब राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 6 बालिग महिला पहलवानों के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया है।दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई के प्रमुख रहे बृज भूषण शरण सिंह और विनोद तोमर को समन जारी किया। कोर्ट ने मामले को 18 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है और बृज भूषण सिंह को पेश होने के लिए आदेश दिए।
क्या है मामला
जानकारी दे दें कि 6 बालिग महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। इसी चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने बीजेपी सांसद को समन जारी किया है।
बृजभूषण के खिलाफ इन धाराओं में लगे आरोप
पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौनशोषण से जुड़ी आईपीसी की धारा 35ए, 354-ए और 354 डी और सह आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ आइपीसी की धारा 109, 35ए, 354 (ए), 506 के तहत आरोप लगाए हैं।धारा 354 में अधिकतम 5 साल की सजा का प्रावधान है और ये एक गैर जमानती धारा है। 354ए के तहत अधिकतम एक साल की सजा का प्रावधान है और ये एक जमानती धारा है। वहीं, आईपीसी की धारा 354डी में 5 साल की अधिकतम सजा का प्रावधान है जबकि ये धारा जमानती धारा है।
15 जून को दायर हुई थी चार्टशीट
दिल्ली पुलिस ने छह बार के सांसद बृज भूषण के खिलाफ 15 जून को यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और पीछा करने के आरोप में चार्टशीट दायर की थी। पहलवानों ने सबसे पहले इसी साल जनवरी महीने में बृज भूषण के खिलाफ धरना शुरू किया था। इसके बाद कार्रवाई की कमी के खिलाफ अप्रैल में पहलवान भी से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए उतर गए थे।
पहलवानों ने की थी मेडल को गंगा में बहाने की कोशिश
बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट जंतर मंतर पर अप्रैल के महीने में दूसरी बार प्रदर्शन करने बैठे थे। नई संसद के उद्घाटन के मौके पर पहलवानों ने संसद तक मार्च करने का निर्णय लिया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया था। जंतर-मंतर से पहलवानों का सामान भी हटा दिया गया था। इसके बाद पहलवान अपना मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे थे। लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने उन्हें रोक लिया था
Jul 07 2023, 16:37