Amethi

Jul 07 2023, 16:20

*हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा-2024 में शामिल होने वाले व्यक्तिगत अभ्यर्थी के आवेदन पत्रों को सम्बन्धित संस्था को करें अग्रसारित*


अमेठी। जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने अवगत कराया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा आयोजित वर्ष-2021 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तिगत/पत्राचार के अभ्यर्थियों का परीक्षा आवेदन पत्रों के पंजीकरण का अग्रसारण हेतु प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को अग्रसारण अधिकारी नियुक्त करते हुए संस्था को अग्रसारण केन्द्र निर्धारित किया गया है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार सभी सम्बन्धित प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या सूची में अंकित स्तर के ही परीक्षा-2023 के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करेंगे। उन्होंने बताया कि इण्टर स्तर हेतु केवल बालिका के लिए रा0बा0इ0का0 गौरीगंज, अमेठी व मुसाफिरखाना एवं केवल बालक के लिए ए0एच0इ0का0 मुसाफिरखाना तथा बालक/बालिका के लिए एस0पी0एन0इ0का0 तिलोई में व्यक्तिगत पंजीकरण किया जायेगा।

इसी प्रकार हाईस्कूल व इण्टर स्तर हेतु मिश्रित रूप से तहसील गौरीगंज के लिए रा0बा0इ0का0 शाहगढ़, तहसील मुसाफिरखाना के लिए रा0बा0इ0का0 शुकुलबाजार, तहसील अमेठी के लिए रा0इ0का0 टीकरमाफी एवं तहसील तिलोई के लिए रा0इ0का0 राजाफतेहपुर तथा रा0इ0का0 जायस में व्यक्तिगत पंजीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाचार्य व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों एवं आवश्यक पत्रालेखों का भलीभॉति परीक्षण करते हुए नियमानुसार अग्रसारण करेंगे तथा बोर्ड को भेजे जाने के अतिरिक्त एक प्रति समस्त पत्रालेख अपने अभिलेखों में सुरक्षित रखेंगे।

Amethi

Jul 07 2023, 16:19

*गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका*


अमेठी। गुरुवार शाम 5:00 बजे से घर से निकले बच्चे की हुई सोक्ता गड्ढे में गिरने से मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। पूरा मामला अमेठी तहसील भेटुआ ब्लॉक के पीपरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मई के पूरे बसावन तिवारी के पुरवा गांव का है । जहां कल शाम 5:00 बजे से घर से निकले बच्चे की आज सुबह प्राथमिक विद्यालय पूरे बसावन तिवारी के पूर्व गांव शोखते गड्ढे में मिली बच्चे की लाश परिजनों ने जताई हत्या की आशंका वही मौके पर पहुंची पीपरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।

Amethi

Jul 06 2023, 16:19

*थाने का घेराव और साथ ही फर्जी एफ आई आर निरस्त करने की की मांग*


अमेठी। औषधि निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर दर्ज कराई एफआई शआर जिस पर आज मेडिकल स्टोर संचालकों ने बैठक कर की। थाना प्रभारी से बात हुआ किया व थाने का घेराव और साथ ही फर्जी एफआईआर निरस्त करने की की मांग ।

वही स्टोर संचालकों ने आरोप लगाया कि औषधि निरीक्षकों द्वारा लगातार घुस की मांग कर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसको लेकर हमने कल एसडीएम अमेठी को ज्ञापन सौंपा था आज अमेठी थाना प्रभारी से मिलकर सारी बातें बताई हैं ।

अगर अभी भी हमारी समस्या का निदान व ऐसे घूसखोर अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हुआ तो हम और हमारा समूह अनिश्चित काल मेडिकल स्टोर बंद करने धरना देने को मजबूर हो जाएगा जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

Amethi

Jul 04 2023, 17:28

*टमाटर के नखरे हाय-तौबा, रेट बढ़ने से सोशल मीडिया पर मचा हाहाकार*


अमेठी। मेरी इतनी भी क्या फिक्र बस सौ, एक सौ पचास पर इतना जिक्र काहे हो रहा है। टमाटर हूँ बस जरा सा भाव क्या बढ़ गया मेरा, सोशल मीडिया में हाहाकार मच गया। बस यही डर दिखना चाहिए सब के मन में मुझे लेकर ताकि लोग मेरा भी सम्मान करे हर मौसम।

इतिहास के पन्ने पर फेमस होने की आशा लिया बैठा हुआ टमाटर हवा में उड़ रहा है उछल रहा है। कोई लाली लिपस्टिक का नाम दे रहा है तो कोई टमाटर म्यूजियम में रख रहा है।

देसी के साथ जब से विदेशी टमाटर आया है,देसी कुछ ज्‍यादा ही भाव खा रहा है। विदेशी के भाव तीसरी मंजिल पर तो,देसी के भाव आसमान पर। देसी खाकर कोई लाल हो रहा है,तो कोई उसके भाव सुनकर लाल हुआ जा रहा है। जो खरीद रहा है वो लाल है,जो नहीं खा पा रहा है,वह मारे शर्म के लाल है। किसी के टमाटर खा के गाल लाल हो रहे हैं,और कुछ की टमाटर खरीद कर जेब का हाल बेहाल है। जो टमाटर नहीं खरीद पा रहा है,वह बैंगन की तरह काला या फिर कददू की तरह मुंह बनाकर सब्‍जी मंडी से निकल रहा है।

गलियों में टमाटर के ठेले नजर नहीं आ रहे हैं। ठेले में टमाटर दुबका पड़ा है,कहीं कोई गरीब देख न ले, इसलिए टमाटर हर जगह से नदारद है हर कोई ढूंढ रहा किस ठेले पर टमाटर सस्ता बिक रहा है,आयकर वाले भिखारी के भेष में मंडी में घूम रहे हैं। टमाटर जिसने खरीदा,बस चल भाई अंदर। कई टमाटर शरीफ की तरह मंडी से गायब,तो कोई गरीबों से बच रहा है तो कोई नाली में सड़ रहा है।

बस केवल अमीर ही टमाटरों के पीछे भाग रहे है। अब अगर आप किसी के घर जाएं और खाने की मेज पर टमाटरों का सलाद दिखाई तो समझ लिजिए की आदमी खानदानी रईस है। यानी की टमाटर खरीदने की क्षमता से किसी की औकात का पता चल जाता है। अब तो किसी के घर जाकर टमाटर उधार लेने का मुँह नहीं रह गया है।

टमाटर मांगों तो ऐसे देखते हैं जैसे कोई वसीयत में हिस्सा माँग लिया हो। इससे बढ़िया है कि टमाटर का मोह छोड़ कर कुछ दिन बिना टमाटर के गुजारा करना ठीक रहेगा। आजकल वैसे भी आलू उदास है क्योंकि उसका दोस्त टमाटर उसके साथ कभी-कभी दिखाई देता है, आजकल अमीरों के घर उठना बैठना जो हो गया है टमाटर का। अब तो फ्रिज में भी टमाटर रखना हो तो तिजोरी की तरफ उसकी हिफाजत करनी होगी फ्रिज को लॉक करके उसकी चाबी बैंक के लॉकर मे रखनी होगी।

अब तो सबसे छुपाकर टमाटर लाया जाएगा ताकि गली मोहल्ले के लोग देख ना ले, वर्ना टमाटर माँगने घर आ जाएंगे। वीआईपी हो गया है भाई अब तो टमाटर। अब टमाटर उच्च वर्ग की तरकारी बन चुका है। ये सरकारी होटलों की शान बन गया है जिसे केवल रईस लोग ही खा सकते हैं। टमाटर खरीदने के लिए अब पति से पैसे मांगे तो पति घूर कर देखने लगते हैं जैसे तलाक की अर्जी लगा दी हो मैंने।

टमाटर फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। हजारों की संख्‍या में उसे साझा कर रहे हैं, वाटसएप पर नए-नए तरीके से टमाटर की तुलना महिलाओं के हाव भाव से की जा रही है। टमाटर पर चुटकुले बनाए जा रहे हैं। हीर-रांझा की जोड़ी से भी ज्‍यादा लोकप्रिय हो गया टमाटर। सब्जियां भी बेहाल पड़ी हुई है कोने में टमाटर के नखरे देख कर। अब तो टिंडा, लौकी, तुरही बनाकर काम चलाओ।

भाई इस समय टमाटर किसी मुख्यमंत्री से कम नजर नहीं आ रहा है। अभी तो माहौल ऐसा लग रहा है या तो सरकार बदले या फिर टमाटर के भाव।

Amethi

Jul 04 2023, 17:16

*दीदी स्मृति की पहल पर काशी चला किसान यात्रा पांच जुलाई से होगी शुरू*


अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी की नई तकनीकी जानकारी मुहैया करवाने के लिए काशी की यात्रा पर भेज रही हैं।

सलोन विधान सभा क्षेत्र के डीह रामलीला मैदान से काशी चला किसान यात्रा की शुरूआत पांच जुलाई से होगी। पांच जुलाई दिन बुधवार को काशी चला किसान यात्रा को केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर सलोन विधायक अशोक कुमार व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल सहित पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

दीदी स्मृति ने सलोन विधान सभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान अपनों से मुलाकात के बीच किसानों की तरक्की के लिए नई-नई तकनीकी जानकारी दिलवाने की बात कही थी।

काशी में किसानों को प्राकृतिक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ ही खेती किसानी की नई-नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। काशी में किसानों को सावन में गंगा स्नान के साथ ही भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन का सौभाग्य भी मिलेगा।

Amethi

Jul 04 2023, 17:15

*नई नवेली सात जोड़ी ट्रेने उड़न परी ,अमेठी में ठहराव नहीं*


अमेठी।सात फेरे रेल ट्रेन की ले रही है ।और अमेठी होकर गुजरती है। लेकिन ठहराव लेने का नाम नही लेती है। अमेठी के साथ दुराव साफ साफ फर्क दिख रहा है। अब भाजपा के सत्ता मे आने के बाद अमेठी की जनता के लिए गर्दिश भरी बात है। अब ट्रेनो मे सुपर फास्ट,मेल,एक्सप्रेस ट्रेनो की तेज रफ्तार अब आंधी बन कर सरजमी पर उडान परी बनकर उड रही है।

अमेठी रेलवे स्टेशन 13257 व 13258 आनन्द बिहार से दानापुर के लिए संचालित जन साधारण एक्सप्रेस का ठहराव नही है। तो वही 12357 व12358 कोलकत्ता से अमृताजारा के लिए दुरगियाना एक्सप्रेस का ठहराव अमेठी मे नही है। अब 20503 व 20506

डिबरूगढ से नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अमेठी मे ठहराव नही है। 04259व 04258 लोहता से माता बैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन का ठहराव दुर्भाग्य से अमेठी मे नही है। तो यात्रियो के लिए 04079व04078 समर स्पेशल ट्रेन भी अमेठी रूकती है।

माया नगरी के लिए 11067व 11068 लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस रायबरेली से मुम्बई जाने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन अब अमेठी ठहराव ट्रिपिंग हो चला है। तो वही 15107व15108 वाराणसी से लखनऊ तक जाने व आने वाली इण्टर सिटी एक्सप्रेस 08मई से 03अगस्त तक संचालन ठप है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने लाख दावा किया कि अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार नही करेगे। लेकिन अमेठी से होकर गुजरने वाली सात फेरो की ट्रेन जनता के हित ठहराव अमेठी मे नही है। इससे जिता और जगता उदाहरण और क्या हो सकता है। कई जोडी पैसेंजर ट्रेनो का संचालन को भारतीय रेल के उत्तर रेलवे ने बन्द कर दिए।

केन्द्रीय मंत्री महिला एब बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को जनता की सहूलियत के लिए संचालित नयी ट्रेन और पुरानी अब लखनऊ से वाराणसी के ठहराव नही रहा। सबसे दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है कि अमेठी सांसद चुप है। सिर्फ जनता मे फूट डालती है। जनहित के लिए अमेठी की जनता तडप रही है।

Amethi

Jul 04 2023, 17:13

*ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन 7 जुलाई तक*


अमेठी । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि विभागीय शासनादेश के द्वारा ’ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है।

जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’DOEACC’ वर्तमान में ’NIELIT’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाइन आवेदन किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने पात्रता की शर्तो का उल्लेख करते हुए बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 100000 से अधिक नही होनी चाहिए (ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समान रूप से लागू)। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता (10+2) इण्टरमीडिएट आवश्यक है तथा प्रशिक्षार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा 16 जून 2023 से 07 जुलाई, 2023 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन करते हुए हार्डकापी आवश्यक संलग्नकों (जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र) आधार कार्ड एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन गौरीगंज, जनपद अमेठी के कार्यालय में जमा करना होगा।

तथा उक्त योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Amethi

Jul 03 2023, 16:41

*पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व*


अमेठी । गुरू पूर्णिमा पर्व गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया। सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गायत्री मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया।

इस अवसर पर परिव्राजक इंद्रदेव ने वृक्षारोपण,चान्द्रायण कल्प साधना, ११ माला नियमित जप, गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ एवं देवस्थापना, नियमित योग, पांच परिव्राजक प्रशिक्षण,६ माह में अमेठी ब्लाक के प्रत्येक गांव में गायत्री मिशन की पहुंच का संकल्प भी कराया।गायत्री साधकों ने इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर लोक कल्याण की कामना की।

गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए गायत्री परिवार के कार्यक्रमों को विस्तार देने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सत्प्रवृत्तियों के संवर्धन के लिए साधना और गायत्री से हर परिवार को जोड़ना होगा तभी गुरुदेव की युग निर्माण की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा। इसके लिए सभी संकल्पवान, भावनाशील परिजनों का सहयोग आवश्यक है।

गायत्री महायज्ञ के बाद कन्या भोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा, अखिलेश पांडेय, अवधेश बहादुर सिंह, चिरौंजी लाल, मगन लाल,राणा प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, लाल अशोक सिंह, आशा सिंह, नीशा सिंह,मंजू सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र दुबे, इन्द्र देव शर्मा, जगन्नाथ यादव, राधेश्याम तिवारी, परशुराम तिवारी, डा सरिता सिंह, सुनीता सिंह, सुनीता तिवारी, घनश्याम वर्मा,पवन‌ प्रकाश मिश्र, सुशील जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 03 2023, 16:39

*डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार, एक लाख 75 हजार रुपये नकद किया बरामद*


अमेठी । सराहनीय कार्य थाना रामगंज, पीपरपुर व स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ने डकैती का खुलासा, 4 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से डकैती के जेवरात, 1 लाख 75 हजार रुपये नकद व 2 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।

29 जून को वादी चन्द्र प्रकाश जायसवाल उर्फ लवकुश पुत्र स्व. ओम प्रकाश जायसवाल ग्राम रायपुर पोस्ट रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना रामगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि 28/29 जून की रात्रि मे घर के छत पर लगे लोहे की जाल को काटकर तीन अज्ञात लोग घुस आये तथा मेरे कनपटी पर तमंचा लगाकर तिजोरी में रखा लगभग 02 लाख रूपया व आलमारी मे रखा 01 लाख रूपया (कुल 03 लाख रूपये), 03 सोने की चैन, 03 सोने की कुण्डल, 02 सोने का कान का सहारा, सोने का ब्रेसलेट, 07 सोने की अंगूठी, 04 सोने का लाकेट, 03 सोने का मंगल सूत्र, 04 चूड़ी व 03 पायल चांदी के लूटकर भाग गये, उक्त सूचना पर थाना रामगंज पर मु0अ0सं 79/23 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।

घटना के अनावरण हेतु गठित टीम- पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी अमेठी के नेतृत्व में कुल 04 टीमें गठित कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गये थे ।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामगंज, स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी व थाना पीपरपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों 1.सूरज सरोज पुत्र राधेश्याम सरोज निवासी अतरसन थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष, 2.धीरज यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष, 3.नसीम कुरैशी पुत्र मो0 रफी निवासी कस्बा रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, 4.संजय सोनी उर्फ धाकड़ पुत्र गंगाराम सोनी निवासी गल्लामण्डी कस्बा व थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को जनता इण्टर कॉलेज रामगंज के पास से गिरफ्तार किया गया ।

तलाशी से अभियुक्त सूरज सरोज के कब्जे से 02 जोड़ा पायल चांदी का, 01 जोड़ा कान सुई-डोरा सोने का, 04 सोने की अंगूठी, 01 नाक की कील, 02 सोने की चेन, 01 जोड़ा कान का झाला, 02 कान की बाली, 03 मंगल-सूत्र, 01 सोने का लॉकेट, 01 चूड़ी रोल्ड-गोल्ड, 02 करधन चांदी का, 04 चूड़ी चांदी का, 02 सोने का सहारा, 02 चांदी का सिक्का, 06 झाग सोने का ब्रेसलेट व 62 हजार रुपये नकद, अभियुक्त धीरज यादव के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 58 हजार रुपये नकद, अभियुक्त नसीम कुरैशी के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 40 हजार रुपये नकद व अभियुक्त संजय सोनी उर्फ धाकड़ के कब्जे से 15 हजार रुपये नकद बरामद हुआ । अभियुक्तों के कब्जे से बरामद स्पेलेण्डर मोटर साइकिल सं0 यूपी 72 के 1081 के कागज मांगने पर दिखा न सके । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भादवि के स्थान पर धारा 395,412 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने अन्य 02 साथी सुशील कश्यप व कुन्दन के साथ मिलकर दिनांक 28/29.06.2023 की रात्रि को योजना बनाकर चन्द्र प्रकाश जायसवाल के घर पर छत पर लगी लोहे की जाली को मोड़कर घर में घुसकर तमंचे के बल पर डरा-धमका कर 03 लाख रुपये नकद व जेवरात लूट लिये थे । इस घटना में नसीम कुरैशी, सूरज व धीरज यादव मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में घुस गये थे तथा संजय सोनी, सुशील कश्यप व कुन्दन घर के बाहर निगरानी कर रहे थे । लूट के कुछ रुपये व जेवरात पहले ही आपस में बांट लिये थे व शेष आज बाटने वाले थे । हम लोगों के कब्जे से बरामद रुपये व जेवरात उसी घटना के हैं ।

Amethi

Jul 03 2023, 16:38

*गुरु के ऊपर कोई भी नहीं: डॉ अर्जुन पाण्डेय*


अमेठी । अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से नगर स्थित ओम् नगर में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर 'गुरु की महत्ता' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।

विषय का प्रवर्तन करते हुए अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि गुरु के ऊपर कोई भी नहीं। भगवान श्रीराम तथा भगवान श्रीकृष्ण को भी गुरु की शरण में जाना पड़ा। गांधी, विवेकानंद, कबीर, सूर, तुलसी सभी को गुरु बनाना पड़ा।वेद,पुराण, उपनिषद्, गीता, मानस आदि धर्म ग्रंथों में भरे हुए ज्ञान के अक्षय भंडार के मर्म को बिना गुरु के समझा नही जा सकता।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय अवधी मधुरस अमेठी ने कहा कि गुरु की महिमा अपरम्पार है,जो अपने ज्ञान के प्रकाश से व्यक्ति को सच्चे अर्थों में मानवता के द्वारा सदाचार के पथ पर चलाता है। गुरु कृपा बिना विवेक जागृत नहीं होता है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि गुरु द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण करें। अम्बरीष मिश्र ने कहा कि गुरु की महत्ता का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता।

महर्षि व्यास के जन्मदिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाकर हम अपने गुरु के प्रति निष्ठा एवं श्रद्धा का भाव अर्पित करतें हैं। श्रीनाथ शुक्ल ने कहा कि आज संसार गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं की पूजा कर रहा है। हमें इस परम्परा को सतत बनाते रखने की जरूरत है।इस अवसर पर डॉ अभिमन्यु कुमार पाण्डेय एवं बालकिसोर ओझा ने भी संबोधित किया।