गहलोत-पायलट में सुलह! राजस्थान की रार पर दिल्ली में मंथन, खड़गे ने कहा- पार्टी एकजुट होकर चुनाव में जनता के बीच जाएगी
#rajasthancongressleadersmeetingin_delhi
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस के लिए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पालयट के बीच का रार गले की फांस बना हुआ था। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने सचिन पायलट की तीनों मांगों को मान लिया है। साथ ही पार्टी ने कहा है कि हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी-खड़गे
राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव और उससे पहले वहां मचे रार को लेकर कांग्रेस ने आज अहम बैठक की। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी के अलावा सचिन पायलट भी मौजूद रहे। इस बैठक को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, "जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान, प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है। पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी। राजस्थान का हर वर्ग - किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है। हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है। इस बार इतिहास बदलेगा।
अनर्गल बयानबाजी पर होगी सख्त कार्रवाई
कांग्रेस में पिछले कई महीनों से अंदरूनी कलह के चलते बयानबाजी होती रही है। कई मंत्रियों और विधायकों द्वारा सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए बयान दिए गए हैं। गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक में सभी नेताओं को साफ तौर पर आगाह किया गया है कि आज के बाद कोई भी नेता पार्टी के प्रति अनर्गल बयानबाजी नहीं करेगा। पार्टी के किसी भी नेता के खिलाफ भी कोई बयान नहीं देगा। अगर किसी भी नेता ने पार्टी विरोधी बयान दिया तो शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। बयानबाजी करने वाला नेता चाहे कितने ही बड़े पद पर क्यों नहीं हो, पार्टी आलाकमान ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।
यूनिटी और पॉजिटिविटी के साथ कैंपेनिंग में उतरने की नसीहत
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेणुगोपाल और प्रभारी रंधावा ने स्पष्ट किया अब कोई डिफरेंस पार्टी नेताओं में नहीं है, जो पहले थे। सभी नेता एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे। बाहर पब्लिक में कोई नेगेटिविटी के साथ बात नहीं करेगा। कोई समस्या है तो कांग्रेस पार्टी के अंदर लीडरशिप को बताई जा सकती है। कांग्रेस पार्टी और राजस्थान कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोई भी कांग्रेस नेता एक शब्द भी नहीं बोलेगा। पूरी यूनिटी और पॉजिटिविटी के साथ चुनाव कैंपेनिंग में सभी नेता उतरेंगे।
सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों का ऐलान होगा- वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि सितंबर के पहले सप्ताह में इस बार विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में टिकट फाइनल कर दिए जाएंगे। और टिकट वितरण कर दिया जाएगा। इस बार जल्दी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट घोषित कर दिए जाएंगे। कांग्रेस संगठन महासचिव ने स्पष्ट किया कि कल ही से चुनाव कैंपेनिंग राजस्थान में शुरू कर दी जाएगी।
सचिन पायलट की मांगों पर एक्शन ले रही गहलोत सरकार- वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह भी स्पष्ट किया कि सचिन पायलट की मांगों पर राजस्थान कांग्रेस सरकार एक्शन ले रही है। आरपीएससी में निष्पक्षता के आधार पर और योग्य लोगों को ही पदों पर लिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा में पेपर लीक मामले पर राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार उम्र कैद तक की सजा का सख्त कानून लेकर आ रही है। उन्होंने कहा सचिन पायलट भी बैठक में मौजूद रहे। जिन्होंने पॉजिटिव वे में अपनी पूरी बात रखी और एकजुटता से चुनाव लड़ने की बात कही। साथ ही पायलट ने कहा राजस्थान में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी।
Jul 07 2023, 11:33