बेगूसराय में बड़े भाई-भतीजे ने भाई को पीट:2 लाख रुपए के लेन-देन से जुड़ा है मामला, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
बेगूसराय मे पैसे के लेनदेन में बड़े भाई और भतीजे ने अपने भाई की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस गंभीर पिटाई से युवक का हाथ टूट गया। घायल युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है। घायल युवक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मानेचक वार्ड नंबर एक के रहने वाले नेपस पासवान के पुत्र अमर कुमार के रूप मे की गई है।
2 लाख रुपए दिया था कर्ज
घायल युवक ने बताया की मैने अपने भतीजे की शादी मे दो लाख रुपया कर्ज लेकर किसी से अपने बड़े भाई को दिया गया था। वहीं कर्ज को लेकर महाजन के द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही थी। जब बड़े भाई द्वारा रुपए की मांग की गई। इसी से नाराज होकर बड़े भाई और भतीजे ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। उन्होंने बताया कि पैसे मांगने को लेकर इतनी बड़ी सजा अपने भाई और भतीजा के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि अक्सर भतीजा और भाई द्वारा उसकी जमकर पिटाई की जाती थी। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों बाप-बेटा दोनों शराब के आदी हैं। फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित युवक के द्वारा बछवारा थाना में अपने भाई और भतीजे के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
फिलहाल बछवारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jul 07 2023, 10:01