हरियाणा में कुंवारों को हर महीने पेंशन देगी मनोहर सरकार, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
#haryanacmmanoharlalannounces2750monthlypensionfor_unmarried
हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी के सिर पर दो बार जीत का सेहरा बंध चुका है। ऐसे में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की 'सेना' कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में हरियाणा सरकार ने चुनावी चाल चली है। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में अविवाहित लोगों के मासिक पेंशन देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार पिछले काफी समय से राज्य में मौजूद कुंवारे लोगों को पेंशन देने पर विचार कर रही थी। राज्य सरकार ने इस बारे में सैद्धांतिक निर्णय लेने के बाद ऐलान किया है कि कुंवारे लोगों को 2,750 रुपये प्रति महीने पेंशन प्रदान की जाए।
कुंवारों को मिलेगा 2750 रुपये प्रति माह
2 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल दौर पर थे। इस दौरान गांव कलामपुरा में जब वे जनसंवाद कर रहे थे। तब एक 60 वर्ष के अविवाहित शख्स ने मुख्यमंत्री के सामने पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिस पर सीएम ने कहा था कि एक महीने के अंदर इस बारे में फैसला कर लिया जाएगा। अब सरकार ने इस पर फैसला कर तय किया है कि अविवाहित को हरियाणा में 2750 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। इसके लिए कुछ मानक तय किए गए जिन्हें पूरा करने पर योजना का लाभ मिलेगा।
45 से 60 वर्ष है उम्र का दायरा
हरियाणा के 45 से 60 वर्ष तक की आयु वाले कुंवारे पुरुष व महिलाओं को अब से ₹2,750 मासिक पेंशन दी जाएगी। ₹1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को इस पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 40-60 वर्ष आयु तक के विधुर पुरुष, जिनकी वार्षिक आय ₹3 लाख से कम है उन्हें भी ₹2,750 पेंशन दी जाएगी।
सवा लाख कुंवारों को मिलेगा योजना का लाभ
सरकार के फैसले के साथ ही हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।जिसने अविवाहितों और विधुरों के लिए पेंशन का एलान किया है।खट्टर सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के करीब सवा लाख कुंवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा
Jul 06 2023, 17:22