गंगा में डूबने से छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बेगूसराय : जिले में गंगा स्नान करने के दौरान एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा गंगा घाट की है। मृतक की पहचान बरौनी पंचायत के केराबारी निवासी शिव कुमार सिंह के पुत्र रौनक कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि रौनक कुमार अपने दो साथियों के साथ बजलपुरा गंगा घाट स्नान करने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रौनक कुमार के शव को गंगा से निकाला जा सका।
परिजनों ने बताया कि रौनक अपने कुछ साथियों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था। गंगा में पानी का तेज बहाव होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। छात्र को तैरना नहीं आने के कारण वह पानी में डूब गया। इससे यह घटना घटी है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट


 
						




 


 
 


Jul 05 2023, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k