पदयात्रा निकाल बरौनी रिफायनरी कर्मी ने “स्वच्छता ही सेवा है” का दिया संदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था- ‘स्वच्छता ही सेवा है।’ हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

बरौनी रिफाइनरी में 1 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में 4जुलाई 2023 को बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप में स्वच्छता पखवाड़ा के बैनर तले एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया।

डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन) ने डॉ. पी के नाथ, महाप्रबंधक (ईएमएस,एमएस,एल एवं डी), श्री आशीष आनंद, उप महाप्रबंधक(ईएमएस), श्री मुकेश मिश्र उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्री शिव शंकर सिंह, उप महाप्रबंधक(सुरक्षा), बरौनी रिफाइनरी की डीजीआर की समूची टीम एवं बरौनी रिफाइनरी की अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या मे लोगों ने भाग लिया ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय नगर थाना में हेल्पडेस्क का हुआ उद्घाटन, महिला और पुरुष पदाधिकारी रहेंगे 24 घंटे मौजूद

बेगूसराय : जिले मे आम जनता की सहायता के लिए नगर थाना में हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया गया है। इस हेल्पडेस्क में एक महिला एवं एक पुरूष अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस हेल्पडेस्क में 24 घंटे C.C.T.V से निगरानी होगी।

इस हेल्पडेस्क से आवेदक को FIR की कॉपी आधे घंटे में दी जा रही है। इतना ही नहीं किसी भी प्रकार का आवेदन यहाँ जमा कर सकते है।

आपको बता दें कि मोबाईल चोरी / गुम की शिकायत यहाँ अविलंब दर्ज होगी। किसी भी कांड के अनुसंधान में प्रगति की जानकारी यहाँ से प्राप्त किया जा सकता है।

आपको बताते चलें कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के लिए महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी यहाँ 24 घंटे मौजूद रहेगी।

किसी भी शिकायतकर्त्ता की उपस्थिति C.C.T.V में दर्ज रहेगी। इससे पारदर्शिता के साथ-साथ सभी की जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय : जिले में दो बाइकों की टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सड़क हादसे की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घटना बरौनी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित ओवरब्रिज के समीप की है। 

बताया जा रहा है कि घटना 27 जून की है। यहां बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी गांव के रहने वाले संतोष सिंह का बेटे अमन कुमार(18) अपनी बाइक से काम के लिए कहीं जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अमन कुमार की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में अमन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बरौनी थाने के पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में महिला की बेरहमी से पिटाई, बाइक चोरों का नाम नहीं बताने पर पीटा, गंभीर हालत में जारी है इलाज

बेगूसराय: बाइक चोरों का नाम नहीं बताने पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई की जाने का मामला प्रकाश में आया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना डंडारी थाना क्षेत्र की है। वहीं इस घटना में घायल महिला का इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है।

घर में घुसकर पीटा

घायल की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर वार्ड नंबर पांच के रहने वाले डोमन महतो की पत्नी रुकमणी देवी के रूप में की गई है। 

इस संबंध में पति डोमन महतो ने बताया कि पड़ोस में एक बाइक की चोरी हो गई थी, जिसके बाद आरोपियों के द्वारा महिला पर चोरों को जानने का आरोप लगाया गया। जब महिला ने चोरों को नहीं जानने की बात कही गई तो तीन की संख्या मे लोग घर पर आ धमके और उसपर टूट पड़े।

 इस दौरान महिला बार बार चोरों का नाम नहीं जानने की बात कहती रही पर आरोपियों ने महिला की एक नहीं सुनी और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

वहीं इस संबंध में डंडारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया है कि महिला की लोग द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई है। महिला का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। 

उन्होंने बताया कि आवेदन के अनुसार पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसमें दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, बेगूसराय में मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाया

बेगूसराय: लोगों ने साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

आरोपी युवक लोगों से रहम की भीख मांगते रहा, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और उसे जमकर पीटते रहे। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा लिया और उसे अपने साथ ले गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान चौक के पास की है

एक युवक मौके से फरार

बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता रंजीत साह ने काली स्थान चौक पर अपनी साइकिल खड़ी की थी। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और साइकिल उठाकर ले जाने लगे। 

रंजीत साह की उनपर नजर पड़ गई। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा लोगों के हत्थे चढ़ गया। 

वहीं गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक की बेहरमी से पिटाई शुरू कर दी और पीट पीटकर उसे घायल कर दिया।

क्या बोले थानाध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाया। आपको बताते चलें कि भीड़ इतनी उग्र थी कि पुलिस के सामने भी लोग युवक की पिटाई करते रहे। पुलिस काफी मशक्कत के बाद युवक को बचाकर अपने साथ ले गई। 

वहीं नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि चोरी का आरोप में एक पिटाई का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में पानी को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में 3 लोग घायल

बेगूसराय में नल से पानी लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां एक पक्ष के लोगों ने मां-बेटा सहित तीन लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार रात की है। घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान बिहटा गांव निवासी स्व. नरेश चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र रविंद्र चौधरी और उसकी 50 वर्षीय मां गौरी देवी और 55 वर्षीय दिनेश चौधरी के रूप में हुई है। मामला जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावा पुलिस ओपी क्षेत्र बिहटा गांव का है।

गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट गांव में पाटीदारों के साथ चल रहे विवाद में तीसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना में चार की स्थिति गंभीर है। वहीं, दो लोगों को मामूली चोट आई है। फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी व्यक्तियों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। जख्मियों में अक्षयलाल राय का पुत्र देवेंद्र राय, देवेंद्र राय की पत्नी लालमती देवी, महंत राय की पत्नी लालती देवी, बोधी राय के पुत्र सुनील राय, रमेश राय, रमेश राय के पुत्र बजरंग राय शामिल है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में करंट लगने से युवक की मौत:बिजली की पोल के संपर्क में आने से हुआ हादसा, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। नाराज लोगों ने नगर थाने के सामने शव को रख कर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चट्टीरोड के रहने वाले श्री राम सागर शाह का पुत्र सूरज कुमार (20) के रूप में की गई है।

मॉल में काम करता था सूरज

बताया जा रहा है कि मृतक युवक सूरज कुमार एक मॉल में काम करता था। काम करने के बाद वह खाना खाने के लिए जा रहा था, तभी तेज बारिश हो गई। बारिश होने के बाद जिस रास्ते से सूरज जा रहा था। उस रास्ते में अधिक ज्यादा पानी हो गया था, तभी बिजली की पोल के संपर्क में सूरज आ गया, जिससे सूरज कुमार की तड़प-तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वहीं इस मौत से गुस्साए लोगों ने नगर थाने के सामने सड़क जाम कर दिया। हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों ने बताया कि सूरज कुमार मॉल में काम करता था। वह खाना खाने के लिए जा रहा था। तभी नगर थाने के सामने ही बिजली की पोल के संपर्क में आ गया। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सूरज कुमार की मौत हुई है। परिजनों ने यह भी कहा कि सामने में नगर थाना रहने के बावजूद भी युवक को निकालकर उसे इलाज कराने के लिए नहीं ले जाया गया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराने में जुटी हुई है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि मृतक सूरज कुमार घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

महिला की करंट लगने से मौत, ई-रिक्शा चार्ज करने के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय : जिले में ई रिक्शा चार्जिंग करने के दौरान करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना नीमा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चंदपुरा वार्ड नंबर 6 की है। मृतिका महिला की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा वार्ड नंबर 6 के रहने वाले राजीव यादव का 26 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है

परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात ई-रिक्शा को चार्ज करने के दौरान बेबी देवी करंट की चपेट में आ गईं और बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बेबी देवी को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी नीमा चंद्रपुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर निमा चंदपुरा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। नीमा चांदपुरा थाना अध्यक्ष अमित कांत ने बताया कि ई रिक्शा में चार्ज लगाने के दौरान एक महिला की करंट के चपेट में आने से मौत हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरौनी रिफाइनरी में पूल फायर "ऑनसाइट डिजास्टर मॉकड्रिल का किया गया आयोजन

बेगूसराय : जिले के बरौनी रिफाइनरी में "ईबीएमएस स्टोरेज टैंक (टीके-92) पूल फायर "ऑनसाइट डिजास्टर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बरौनी रिफाइनरी ने के परिदृश्य पर विषम घंटों में 2023-24 की पहली तिमाही के लिए ऑन साइट आपदा ड्रिल का आयोजन किया।

इस तरह के अभ्यास किसी भी आपातकालीन या आपदा स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की जांच और प्रतिक्रिया का आकलन करने के लिए आयोजित किए जाते हैं । जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार) रविभूषण कुमार ने बताया कि रिफाइनरी की अनुमोदित आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना (ईआरडीएमपी) के अनुरूप ड्रिल की गतिविधियां सामने आने पर बरौनी रिफाइनरी टीम महत्वपूर्ण कार्रवाई के साथ आगे आई । मॉकड्रिल के दौरान चूंकि आग तेजी से फैल रही थी, दूसरा टी/आउट निकाला गया और लेवल-I

सायरन (मेजर फायर) बजाया गया । चूंकि 20 मिनट तक लगातार आग पर काबू पाने के बाद भी आग की स्थिति अनियंत्रित थी, इसलिए मुख्य घटना नियंत्रक (सीआईसी) द्वारा साइट घटना नियंत्रक (एसआईसी) के परामर्श से लेवल- II सायरन (आपदा सायरन) बजाकर आपदा की घोषणा की गई । ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत कार्रवाई के लिए आगे आया । बिना किसी जान-माल के नुकसान के अंततः स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया ।

आपसी सहायता साझेदार - एनटीपीसी, एचयूआरएल बरौनी और बिहार राज्य अग्निशमन ब्रिगेड ने भी ड्रिल में भाग लिया । इसके बाद, आपातकालीन नियंत्रण केंद्र (ईसीसी) में डी ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), बरौनी रिफाइनरी ने की । डी-ब्रीफिंग सत्र काफी इंटरेक्टिव था और वास्तविक स्थिति में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आई सभी टिप्पणियों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई । ऑनसाइट माक ड्रिल करते बरौनी रिफायनरी कर्मी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत:बच्चों को पढ़ा कर लौट रही थी घर, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

बेगूसराय में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार शिक्षिका की मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर क्या हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है।

बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड के मेंघौल स्थित एलएसडी नामक निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाकर वापस लौट रही शिक्षिका को मेंघौल स्कूल चौक समीप अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी । मृतिका की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर निवासी रणवीर यादव का 40 वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी के रूप में किया गया है। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 को घटना स्थल समीप जाम कर दिया।

सूचना पाकड़ दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुदिन राम सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नही है । स्वजनों में बताया कि मृतिका टीईटी उत्तीर्ण थी। सुबह में मेंघौल स्थित निजी विद्यालय में शिक्षण का काम करती थी । रोज की भांति विद्यालय में बच्चों को पढ़ाकर अपनी साइकिल से घर वापस लौट रही थी । तभी मेंघौल स्कूल चौक के समीप एसएच 55 पर रोसड़ा की ओर से आ रही एक अज्ञात ट्रक में कुचल दिया

जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं इस घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को लगी मौके पर खुदा मानपुर थाने की टीम पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत करा कर जाम को हटाया। वहीं खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हुई है। फिलहाल मामला को शांत करा दिया गया और सड़क जाम को हटा दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट