*संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने रेनुकूट के पत्रकारों को सोन गौरव सम्मान से किया सम्मानित*
सोंनभद्र। गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रेनुकूट प्रेस क्लब के तत्वाधान में रेनुकूट स्थित अतिथि गृह सभागार में 'पत्रकार, पत्रकारिता और चुनौतियां' विषय पर जनपद के पत्रकारों की एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अभय भार्गव नेऔर संचालन लल्लन गुप्ता ने किया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र और मान्यता प्राप्त पत्रकार शेख जलालुद्दीन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार एसपी पांडेय, अभय भार्गव, लल्लन गुप्ता, मणिशंकर सिन्हा, आदित्य सोनी, संजय श्रीवास्तव समेत दर्जनों पत्रकारों को 'सोन गौरव सम्मान' पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार एसपी पांडेय एवं रेनुकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अभय भार्गव द्वारा माला साल भेंट कर अपने शब्द प्रसून से मंचस्थ अथितियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान अभय भार्गव, शेख जलालुद्दीन, एस पी पांडेय, मस्तराम मिश्र, किशन पांडेय, विनोद अग्रवाल,अनिल कुमार द्विवेदी, अवधेश शुक्ला,
प्रमोद कुमार, अजीत कुशवाहा, विष्णु गुप्ता सुशील तिवारी आदि पत्रकारों ने पत्रकारों की एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए विषय पर सार गर्भित विचार रखे। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने राष्ट्र और समाज हित में निष्पक्ष पत्रकारिता करने तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु एकजुट होकर स्थानीय स्तर पर प्रेस क्लब को मजबूत करने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश शरण मिश्र ने पत्रकारों से अनुकरणीय आचरण की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अहम का त्याग कर एक जुट रहने का संकल्प लेना चाहिए तभी हम पत्रकारों के हितों की रक्षा कर पाएंगे। अंत में उपस्थित पत्रकारों ने डाला के दिवंगत पत्रकार कौशल राय के असामयिक निधन पर गत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट में खड़े होकर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। इस अवसर पर किशन पांडेय, महेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, अमिताभ मिश्रा, दीपक वर्मा, शिव नरेश, कृष्णा उपाध्याय, धर्मेंद्र तिवारी, मनोज सिंह राणा, दिलीप पांडेय, आत्मा गुप्ता,केएम शुक्ला, आदि दर्जनों बुद्धजीवी मौजूद रहे।
Jul 03 2023, 18:27