Amethi

Jul 02 2023, 19:30

*नियमित जप और पूजा से आत्मकल्याण के साथ विश्वकल्याण सम्भव हो सकेगा*


अमेठी । गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के उन्नचासवें चरण में हीरापुर, भेंटुआ के 24 घरों व गौरीगंज के 11 घरों सहित कुल 35 घरों में गायत्री महायज्ञ एक साथ एक समय सम्पन्न हुआ।

जिला समन्वयक डॉ त्रिवेणी सिंह ने कहा कि गायत्री यज्ञ और उपासना मनुष्य के अन्दर विद्यमान अनेकों विभूतियों का खजाना खोल देती है। हीरापुर गांव के लोगों का भाग्योदय आज गायत्री यज्ञ और उपासना से सुनिश्चित हो गया। नियमित जप और पूजा से आत्मकल्याण के साथ विश्वकल्याण सम्भव हो सकेगा।

यज्ञाचार्य अखिलेश तिवारी ने बताया कि गुण, कर्म ,स्वभाव को उच्चस्तरीय बनाये बिना आत्मिक उत्कर्ष को प्राप्त नहीं किया जा सकता। डॉ धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मनुष्य सम्पत्तियों से नहीं बल्कि विभूतियों से ही सुखी और समुन्नत हो सकता है।

रविवार की सुबह युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के यज्ञाचार्यों इन्द्र देव शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा,डा राकेश कुमार मिश्र, शशांक शुक्ला, अशोक कुमार मिश्र, रमेश चंद्र पांडेय, देवी प्रसाद शर्मा, राम प्रकाश मिश्र, राधेश्याम तिवारी,डा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, शिव प्रसाद तिवारी, गिरिजा शंकर शर्मा,पवन प्रकाश मिश्र, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रताप मिश्र, सुनील कुमार तिवारी, राम यश शर्मा, रामशंकर पाठक, कमलेश पांडेय, अखिलेश तिवारी, अविनाश सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, प्रतीक मिश्र, दिनेश शुक्ला, वेद प्रकाश, बृजेन्द्र तिवारी, नरसिंह बहादुर व रजनीश तिवारी ने हीरापुर के यजमान सत्य प्रकाश ओझा, देवेन्द्र नाथ ओझा, इन्द्र भान तिवारी, घनश्याम तिवारी, प्रवीण कुमार तिवारी, अवधेश कुमार पाण्डेय,हनुमत प्रसाद तिवारी, कन्हैया लाल कनौजिया, ब्रज भूषण पाण्डेय,डा अमर नाथ तिवारी,उदय भान तिवारी, वीरेन्द्र प्रकाश ओझा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, छोटे लाल तिवारी, शिव राम तिवारी, प्रेम नारायण श्रीवास्तव, अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव,पवन पांडेय,राजू जायसवाल, त्रिभुवन नाथ तिवारी, रमाकांत तिवारी, अवधेश तिवारी, विजय शंकर मिश्र, अम्बिका प्रसाद तिवारी तथा गौरीगंज के यजमान माया श्रीवास्तव, जीत कुमार चौरसिया, राकेश बहादुर, बजरंग बहादुर, राम कुमार अग्रहरि, अशोक कुमार, अजय कुमार, अनिल अग्रहरि, सुरेश तिवारी, माता प्रसाद वैश्य व शुचि तिवारी के यहां विधि विधान के साथ यज्ञ कर्म कराते हुए देव स्थापना कराई व लोगों को भारतीय संस्कृति व संस्कारों को अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल ओझा, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक चन्द्र सिंह, सन्दीप तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Amethi

Jul 02 2023, 19:29

*बिजली कटौती के खिलाफ आप ने निकाला लालटेन जुलूस*


अमेठी । आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के आवाहन पर रविवार को बिजली कटौती को लेकर लालटेन जुलूस निकाला। इसी क्रम में अमेठी जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ सगरा तिराहा से गाँधी चौक तक लालटेन जुलूस निकाला गया।

इस दौरान अघोषित बिजली कटौती पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की l जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है।जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौतें न हों, गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये और बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।

उन्होंने कहा ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है। बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नहीं हत्या है‌। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं ये दुःखद है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है।

उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया? जनता जानना चाहती है।

उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है।उसके बाबजूद 10- 12 घंटे की बिजली कटौती होती है।

अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है। बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं। 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे है, जगह जगह तार टूट रहे है कर्मचारियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है l

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अमेठी प्रभारी अतुल सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन कुमार सरोज, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडे,व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी, सुरेश चंद्र गुप्ता प्रभारी विधानसभा तिलोई,अशोक सेन अध्यक्ष विधानसभा तिलोई, नगर अध्यक्ष घनश्याम सोनी, गौरीगंज नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष मो. तौहीद,मो.सलीम,राहुल गुजल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे l

Amethi

Jul 02 2023, 19:28

*विद्युत सप्लाई फेल,अन्नदाता परेशान: आरपी पाण्डेय*


अमेठी। किसान मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रदेश अध्यक्ष आरपी पाण्डेय ने स्थानीय निरीक्षण गृह अमेठी मे रविवार को बताया कि विद्युत सप्लाई चरमरा गयी है। 

अधिशाषी अभियन्ता अमेठी, उप खण्ड अधिशाषी अधिकारी अमेठी,भेटुआ अभियन्ता,अवर अभियन्ता बेनीपुर मनमानी रवैया अपनाए हुए है। अवर अभियन्ता लाईमैन पर आरोप लगाते है। अपनी जिम्मेदारी कोई लेना तैयार नही है। धान की रोपाई के लिए पिग समय चल रहा है। देश के अन्नदाता परेशान है।

 उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री लाख दावा करे। कि विद्युत की चेकिंग आनावश्यक ना करे। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी उस पर पानी फेर रहे है।

Amethi

Jul 02 2023, 16:00

*सर्पदंश से युवती की हुई मौत*


शाहगढ़/अमेठी। रात्रि में सोते समय युवती को सांप ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। गौरतलब हो कि कोतवाली मुंशीगंज के रमाकांत तिवारी पुत्र स्व. रामेश्वर वासी पूरे लीला पाण्डेय, मजरे लोहंगपुर की नातिन खुशी मिश्रा पुत्री बंशराज वासी ग्राम भीखीपुर कोतवाली मुसाफिरखाना अपने नाना के रहकर पढ़ाई करती थी।

देर रात खाना खाने के बाद सभी परिजन कमरे में लेट गये, खुशी को कान के पास किसी जहरीले जन्तु के काटने की जानकारी होते ही नाना नानी को बात बताई, जिसकी जानकारी होते ही परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर राजस्व कर्मी मनीष सरोज, वीरेन्द्र सरोज मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मिलकर हर सम्भव सरकारी मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

Amethi

Jul 01 2023, 19:57

*लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिवस, जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प*


अमेठी- जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिवस लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए जनहित कार्यों को जनता के बीच पहुंचाते हुए मिशन 2024 में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चित्र के पास रखे हुए केक को काटकर उन्हें खिलाते हुए उनकी दीर्घायु लम्बी उम्र की कामना की।

जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में चहुंओर त्राहिमाम मचा हुआ हैं, जनता पूरी तरह से त्रस्त हैं, युवाओं को बेरोजगारी, किसानों की समस्या, बढ़ती हुई मंहगाई, आवारा पशु, अघोषित बिजली कटौती, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। जेल, थाना, घर और बाजार में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं। और प्रदेश में जब जब भी सपा सरकार की सरकार रही हैं, तब प्रदेश में चहुओर विकास की गंगा बहती हुई नजर आई। सपा प्रमुख का शासन काल तो प्रदेश के विकास का स्वर्णिम काल था, उस दौर में पूरे प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा, एक्सप्रेस वे का निर्माण, एम्बुलेंस सेवा 102, 108, पुलिस व्यवस्था में सुधार करने की कड़ी में यूपी 100, समाजवादी पेंशन, कैंसर अस्पताल, लोहिया आवास योजना, छात्राओं को कन्या विद्याधन, लैपटॉप, टैबलेट, मुफ्त सिंचाई योजना आदि सहित दर्जनों योजनाएं लाकर प्रदेश में चहुओर विकास के आयाम खोलें। जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दायित्व बनता हैं कि मुखिया के जन्मदिवस को लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए, उनके द्वारा कराये हुए जनहित कार्यों को जन जन तक पहुंचाकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना हैं। जिससे मिशन 2024 में इस तानाशाह, जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जा सके।

कार्यक्रम में तुफैल खान, चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, राकेश कौहार, डॉ सी पी यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, बृजेश गौतम, सुनील यादव, शिव शंकर गुप्ता, महेन्द्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, राम हेत यादव, गुंजन सिंह, मीना सिंह, बिमलेश सरोज, लाली, सोनम आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jul 01 2023, 19:42

*धूमधाम से मनाया गया सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन*


अमेठी- सपा मुखिया अखिलेश यादव आज 50 साल के हो गए। अमेठी में सपा मुखिया का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेठी सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने किया। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद के द्वारा किया गया। जिले के सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं द्वारा सपा सुप्रीमो के लंबे उम्र की कामना करते हुए उनके चित्र पर केक खिलाकर बधाई संदेश दिया। वही समाजवादी पार्टी के नेताओ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुटता का संदेश दिया गया। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने केक काटकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के चित्र पर खिलाया तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की।

वरिष्ठ सपा नेता चौधरी सुखराम यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए यह बताया कि आगामी चुनाव में पार्टी सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगी। हमें जरूरत है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के किये गए जनहित कार्यो को जनता तक पहुँचाना यदि हम अखिलेश यादव जी के द्वारा किये गए कार्यो को जन जन तक पहुँचाने में सक्षम रहे तो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि आने वाला 2024 समाजवादियों का होगा साथ ही केंद्र की सत्ता में सपा और मजबूत होगी। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर के गुजरता है और हमें अपनी पूरी ताकत के साथ अपना बूथ जीतकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंह, जिला महासचिव अरशद अहमद, अमेठी विधानसभा अध्यक्ष मनीराम वर्मा, गिरीश यादव, जैनुल हसन, गुंजन सिंह, अवधेश बहादुर यादव, रामहेत यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जगदीशपुर विमलेश सरोज, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सभा मीना सिंह, लवकुश यादव, डॉ. राम अवध यादव , लालजी यादव, मोहम्मद लईक, मो. अकरम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jul 01 2023, 15:40

*संपूर्ण समाधान दिवसःजिलाधिकारी ने सुनी जनता की शिकायतें, अधिकारों से जन समस्याओं को गंभीरता से लेने का निर्देश*


अमेठी, जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।

आज तहसील अमेठी में कुल 107 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 09 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 58 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, तहसीलदार अमेठी पवन शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jul 01 2023, 15:29

*डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक, उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान का न


अमेठी- जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उद्योग व्यापार मेमोरेण्डम की समीक्षा, एक जनपद एक उत्पाद/मूंज क्राफ्ट के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना संचालित किये जाने की स्वीकृति तथा विद्युत भार स्वीकृति एवं ऊर्जीकरण पर विचार, पूंजी निवेश, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों से प्राप्त प्रस्ताव की सहमति पर विचार सहित औद्योगिक संगठनों/उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक/व्यापारी बन्धु की समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित अधिकारी प्राथमिकता के साथ करें और व्यापारिक सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिये जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यम स्थापना में कोई समस्या आ रही हो तो समिति को अवगत करायें। उन्होंने उद्योग/व्यापार संगठनों की समस्याओं को सुना तथा औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर की सड़कों को उच्चिकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ जर्जर पेडों को कटवाने, नालियों एवं नालो की साफ-सफाई करवाने सहित बैंकों से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि व्यापार बन्धुओं की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र राजीव कुमार पाठक ने करते हुए गत बैठक की कार्यवाही सहित बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं को समिति के समक्ष रखा तथा बैठक के अन्त में उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता यूपीएसआईडीसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 01 2023, 15:28

*प्रभारी मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं*


अमेठी- खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शासन विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं विकासखंड अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत अगहर में चौपाल लगाया एवं जन समस्याएं सुनी।

प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले गौरीगंज में 336.34 लाख की लागत से निर्माणाधीन सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने इसके बाद विकासखंड अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत अगहर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अगहर में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद लोगों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। चौपाल के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर की स्थिति, विद्युत कनेक्शन की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। जिस पर पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है। ग्रामीणों ने स्कूल में बाउंड्री वॉल ना होने की शिकायत की, जिस पर मंत्री जी ने खंड विकास अधिकारी अमेठी को मनरेगा योजना से बाउंड्री वाल का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

गिरीश चंद यादव ने आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। इसके बाद ग्राम पंचायत अगहर में अमृतलाल कोरी के घर सहभोज में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने अमृतलाल कोरी को विभिन्न रोजगार परियोजनाओं से अच्छादित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी अमेठी को दिए। प्रभारी मंत्री ने कान्हा गौशाला अमेठी का निरीक्षण कर गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का भी स्थलीय सत्यापन किया एवं गोवंशों को गुड़ खिलाया। गौशाला में मंत्री जी ने गोवंश के सापेक्ष निर्धारित मात्रा में चारा, भूसा, पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा तथा सहभागिता योजना अंतर्गत दुधारू गायों को गरीब परिवारों को देने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अभियंता खंड 41 धर्मेंद्र वर्मा, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, डीसी मनरेगा सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jun 30 2023, 19:09

*प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यक्रमों व कानून व्यवस्था को लेकर किया बैठक*


अमेठी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम कर-करेत्तर की समीक्षा किया। जिसमें आबकारी, विद्युत, परिवहन, खनन, स्टाम्प, नगरीय निकाय विभाग द्वारा की गई वसूली की जानकारी ली एवं आबकारी अधिकारी को जनपद की किसी भी सरकारी दुकान पर अवैध शराब न बिकने पाए तथा सभी दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को अनावश्यक विद्युत भार बढ़ाने व बिल ज्यादा आने तथा विजिलेंस की टीम द्वारा गांव में जाकर फर्जी तरीके से जनता को परेशान करने की शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने दैवीय आपदा के दौरान तत्काल पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने नहरों की सिल्ट सफाई, टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति, लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, गड्ढा मुक्ति, सिंचाई पंप की आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं भरण पोषण की स्थिति, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, एंबुलेंस, टीकाकरण की स्थिति, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं संचालन की स्थिति, हैंडपंप रिबोर, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास, पोषण पखवाड़ा, दुग्ध विकास, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, ईज आफ डूइंग बिजनेस, बन्धुआ श्रमिकों का अवमुक्तिकरण, श्रमिक पंजीकरण, अधिष्ठापन पंजीकरण, श्रमिक दुर्घटना बीमा योजना, आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया ।

संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मा. प्रभारी मंत्री जी ने हत्या के मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लूट के मामलों में गिरफ्तारी, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, अपहरण, पास्को एक्ट, गुंडा एक्ट, अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न, लंबित विवेचना, गैंगस्टर, रासुका सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। अंत में मा. प्रभारी मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों को जो भी निर्देश दिए गए हैं उन्हें कड़ाई से लागू किया जाए। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, भवानी दत्त दीक्षित, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, डीएसटीओ नीरज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।