बेगूसराय में पानी को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में 3 लोग घायल
बेगूसराय में नल से पानी लेने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां एक पक्ष के लोगों ने मां-बेटा सहित तीन लोगों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना गुरुवार रात की है। घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान बिहटा गांव निवासी स्व. नरेश चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र रविंद्र चौधरी और उसकी 50 वर्षीय मां गौरी देवी और 55 वर्षीय दिनेश चौधरी के रूप में हुई है। मामला जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावा पुलिस ओपी क्षेत्र बिहटा गांव का है।
गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट गांव में पाटीदारों के साथ चल रहे विवाद में तीसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना में चार की स्थिति गंभीर है। वहीं, दो लोगों को मामूली चोट आई है। फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी व्यक्तियों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। जख्मियों में अक्षयलाल राय का पुत्र देवेंद्र राय, देवेंद्र राय की पत्नी लालमती देवी, महंत राय की पत्नी लालती देवी, बोधी राय के पुत्र सुनील राय, रमेश राय, रमेश राय के पुत्र बजरंग राय शामिल है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jul 01 2023, 20:30