*”हमने यह ठाना, घर-घर पेड़ लगाना है” वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित*
सोनभद्र- स्थानीय ओबरा वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला परास पानी तीन (द) वन महोत्सव 2023 के तहत वन विभाग ओबरा के द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण एक जुलाई से सात जुलाई तक चलाएं वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ममता संजीव दूबे भा.व.से. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्षा लखनऊ, संजय श्रीवास्तव भा.व.से.अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक योजना एवं कृषि वानिकी, लखनऊ, रमेश चन्द्र झा भा.व.से. मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर वृत्त, मिर्जापुर के द्वारा शनिवार को दोपहर में वन प्रभाग ओबरा के अंतर्गत परास पानी तीन द में लगभग दश हेक्टेयर के भूमि पर कुल ग्यारह हजार पेड़ लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इस क्रम में मुख्य रूप से कंजी,सेमल, कट सागौन, पीपल, बरगद, नीम इत्यादि सहित कुल दो हजार वृक्षारोपण आज किया गया। वहीं इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ जय ज्योति इंटर कालेज के छात्र- छात्राओं ने भी वृक्षारोपण कर सहभागिता प्रदान किया।इस दौरान कार्यक्रम में अनुराग प्रियदर्शी डीएफओ ओबरा, कपिल कुमार डीएफओ तहसील, इंद्रजीत पाल रेंजर डाला, नीरज श्रीवास्तव क रेंजर ओबरा अंकित यादव रेंजर सरिया, अमित श्रीवास्तव कोन रेंजर त्रिलोकी दुवे वन दरोगा डाला अभिषेक सिंह प्रकाश चन्द्र पटेल, जितेंद्र कुमार, मुनेश कुमार, श्याम नन्दन पांडेय, अजय सिंह, अंकित सिंह वन रक्षक इरफान खान वन रक्षक मुन्ना सिंह, भगवान दास गोंड आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण सामिल रहे।
Jul 01 2023, 20:07