*वृक्षारोपण कर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन*


सोनभद्र- शनिवार को समाजवादी पार्टी ओबरा नगर कमेटी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह कश्यप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का 50 वां जन्म दिवस वृक्षारोपण करके मनाया गया।

निवर्तमान नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह कश्यप ने बताया कि अखिलेश यादव पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत ही गंभीर हैं, उन्होंने अपनी सरकार में एतिहासिक वृक्षारोपण करके विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सागौन, निम्बू, महुआ, आम, अनार, पीपल, अमरूद, कटहल, चितवन, बेल आदि के वृक्ष लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान उपाध्यक्ष सत्येंद्र मोहन ओझा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधा सिंह, खुर्शीद आलम, सुशील यादव मानव, अखिलेश यादव जिज्ञासु, नगीना यादव, शादाब अहमद, हेम बहादुर थापा, अरविंद यादव, नागेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

*नगर पालिका परिषद सोनभद्र में निर्माणाधीन नाले का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*


सोनभद्र- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज चण्डी तिराहे के पास निर्माणाधीन नाले का औचक निरीक्षण किया, निर्माणाधीन नाले के औचक निरीक्षण के दौरान नाले के निर्माण कार्यों की प्रगति काफी धीमी पायी गयी। मौके पर काफी कम संख्या में मजदूर काम करते पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एन0डी0एस0 को निर्देशित करते हुए कहा कि नाले के निर्माण कार्य हेतु जो भी कान्ट्रेक्टर नामित है, इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज और पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इसके बाद जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के बगल बने नाले का भी औचक निरीक्षण किया। नाले के साफ-सफाई व्यवस्था काफी खराब दशा में पायी गयी और ओवरब्रिज पर पानी निकासी के लिए लगायी गयी पाईप लाईन भी टूटी पायी गयी, बरसात होने पर पानी ओवरब्रिज से सड़क पर गिरता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कते होती हैं, उक्त मामले पर जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि ए0सी0पी0 टोल प्लाजा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हेतु आज ही तहरीर थाना-राबर्ट्सगंज में दे दी जाये और कल तक यदि कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाये।

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट के निर्माण कार्यों के प्रगति के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी ली, तो निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अवर अभियन्ता (जे0ई0) को निलंबित करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद का निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बरसात से जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि बरसात के समय में जल भराव आदि से सम्बन्धित समस्याएं उत्पन्न न होने पाये। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, स्टेनो जिलाधिकारी श्री राम आधार सहित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

*व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जिला अध्यक्ष ने उठाए कई सवाल*








अजीत कुमार सिंह







सोनभद्र। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई । इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श किया गया। 




उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा की नगर में हीरोइन की बिक्री व्यापक पैमाने पर की जा रही है जिससे एक और जहां युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है वहीं दूसरी ओर नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है ।उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग नाजायज तरीके से अतिक्रमण किए हैं वह अतिक्रमण हटे लेकिन उन्हें पहले जीविकोपार्जन के लिए कोई स्थान निर्धारित किया जाए।




पुलिस प्रशासन से मांग किया कि सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन लोगों की मृत्यु हो रही है यातायात जागरूकता हर महीने चलता रहे जिससे लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दिया जा सके। उन्होंने पुलिस को भरोसा दिलाया कि इस कार्य में हमारा व्यापार संगठन भी पूरा पूरा सहयोग करेगा। 



साइबर अपराध और धोखाधड़ी के मामलों में बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि इसकी रोकथाम के लिए हर थानों पर साइबर सेल स्थापित किया जाए। उन्होंने व्यापारियों की स्वयं सुरक्षा हेतु असलहे की लाइसेंस प्रक्रिया को सरलीकृत किए जाने की भी मांग की। 




बैठक में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, विनोद कुमार जालान, राजेश मिश्रा, प्रशांत जैन, जसकीरत सिंह, अभिषेक गुप्ता,संजय सिंह, कृष्णा सोनी, मोहम्मद परवेज, इश्तियाक अहमद, बलकार सिंह, तजिंदर पाल सिंह, अमित केसरी, रमेश सिंह, अजय बहादुर सिंह, शिवम केसरी, प्रतीक केसरी, आशुतोष पांडेय, अमित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

*शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नपा ईओ को सौंपा ज्ञापन*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेसियों ने नगर पालिका परिषद के के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अधिशासी अधिकारी को नगर के नालियों की साफ सफाई हेतु मांग पत्र सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 14, 15, 19 और 24 में नालियां जाम पड़ी हुई है। नालियों के ढक्कन जगह-जगह खुले पड़े हुए हैं, बरसात होने वाली है ऐसे में अगर तत्काल नालियों की सफाई नहीं की गई तो पूरे नगर में नालियों की गंदगी फैलीगी जिसके कारण संक्रमण फ़ैलेगा और तमाम तरीके की संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

नाली के ढक्कन जगह-जगह खुले और टूटे होने के कारण राहगीरों खासतौर से स्कूल जाने वाले बच्चों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारित एरिया में पथ प्रकाश ना होने के कारण भी बरसात के दिनों में आम नागरिकों को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा।

ऐसी हालात में शहर कांग्रेस की तरफ से मांग की गई कि उपरोक्त समस्याओं को तत्काल दूर कराया जाए अन्यथा किसी प्रकार की जनहानि होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद प्रशासन की होगी l मांग पत्र सौंपने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के साथ ही के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे, प्रांजल श्रीवास्तव, अंकित केजरीवाल, सरफराज मास्टर, सलमान खान, उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षक माँगों को लेकर दिया धरना*


सोनभद्र। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ सोनभद्र मे जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी व सहसंयोजक इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया गया।

जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी ने बताया पूर्व में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए पूर्व में ज्ञापन के क्रम में पुरानी पेंशन बहाल करने, केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम का क्रियान्वयन, उपार्जित अवकाश, राज्य कर्मचारियों की भांति निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा, शिक्षकों की नियमित पदोन्नती व स्थानांतरण, 17140/18150 न्यूनतम वेतन, शिक्षामित्रों/अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि व स्थानांतरण नीति बनाना, हॉफ डे लीव, भोजन माताओं को 11 माह का मानदेय और मानदेय वृद्धि, विद्यालय में नियमित सफाई कर्मचारी व चौकीदार की की नियुक्ति , गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति आदि के साथ 22 सूत्री मांगों को लेकर जनपद स्तर पर धरना दिया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला सहसंयोजक इंदु प्रकाश ने बताया कि 22 सूत्रीय मांगों के पूरा न होने की स्थिति में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन का चतुर्थ चरण संपन्न किया जाएगा जिसमें 10 11 एवं 12 जुलाई 2023 को संघर्ष समिति एवं कार्य समिति के द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर तीन दिवसीय धरना दिया जाएगा। आंदोलन के पंचम चरण में दिनांक 25 जुलाई 2030 से दिनांक 26 अगस्त 2023 तक मंडल से आंदोलन तथा भावी आंदोलन की तैयारी की जाएगी आंदोलन के छठे चरण में दिनांक 11 सितंबर 2023 से दिनांक 18 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा जिसमें प्रतिदिन 2 जनपद प्रतिभाग करेंगे ।

मांगे ना माने जाने की स्थिति में सप्तम चरण में 2 नवंबर 2023 को लखनऊ में विशाल धरना तथा विधानसभा हेतु पैदल मार्च एवं विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सभा का संचालन इन्दुप्रकाश सिंह ने किया।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी, सहसंयोजक डा. बृजेश सिंह महादेव, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, अरूणेश चन्द्र पाण्डेय, उमाकांत पाण्डेय, राजकुमार सिंह ,महिला मोर्चा से साधना सारंग ,शशिबाला सिंह, नवोदय क्रांति परिवार से कमलेश कुमार गुप्त, अटेवा से राजेश कुमार वैश्य,राशैम से ब्लॉक अध्यक्ष नगवां दिलीप पाठक,करमा अध्यक्ष धनंजय मिश्र, महामंत्री अनवर हुसैन, घोरावल संयोजक संजय कुमार मौर्य, कोन संयोजक रितेश जायसवाल,चोपन संयोजक नागेंद्र सिंह, दुद्धी अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री श्रुतिसागर मिश्र, बभनी अध्यक्ष शिवकुमार महामंत्री अनिल गुप्ता, द्वारिका प्रसाद, संतोष सिंह बारीमहेवा, राजेश प्रेमी, कमलेश सिंह , राजकुमार ढुटेर, महिला शिक्षक संघ से कौशर जहा सिद्दीकी ने संबोधित किया । इस अवसर पर अनुराग तिवारी ,अभिषेक केजरीवाल,मनीष कुमार, सौरेन्द्र पराक्रमन, अनुभव द्विवेदी सहित काफी संख्या मे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

*महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*


ओबरा(सोनभद्र)। नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में प्रातः 7 बजे महाविद्यालय के प्राध्यापक गण सहित एनसीसी,

एनएसएस,रोवर्स रेंजर्स सहित महाविद्यायीय छात्र-छात्राओं नें योग प्राणायाम कर योग दिवस मनाया।

इस दौरानयोग प्रशिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव नें योग के महत्व को विस्तार से बताते हुए छात्र-छात्राओं को कपालभांति,अनुलोम विलोम,भस्रिका,प्रणायाम,सर्वांगासन,पवन मुक्त आसन,त्रिकोण आसन इत्यादि सिखाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि योग हमेशा से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है।यह शारीरिक मानसिक और अध्यात्मिक अभ्यासों के सर्वोत्तम रूपों में से एक है।

योग हमारे दिमाक को स्वस्थ्य व तनाव से मुक्त करने में हमारी मदद करता है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार सैनी व डॉ महीप कुमार नें योग के महत्व को बताते हुए कहा कि चुनौती पूर्ण समय में योग खुशी और संतोष की कुंजी है इसे अपने दैनिक जीवन में जरुर शामिल करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार नें आये हुए योग प्रशिक्षकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ उपेंद्र कुमार,प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र कुमार,महेश पाण्डेय व महाविद्यालयी छात्र- छात्राओं के साथ वनवासी पीजी कालेज डाला,हर्षेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क,डीएवी पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज के तमाम छात्र-छात्रा व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

*9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वधान में शाखा ओबरा एवं श्री राम मंदिर समिति के साथ ओबरा राम मंदिर के प्रांगण में आयोजन


सोनभद्र। आज ओबरा में 9वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश सिंह यादव समाजसेवी एवं जल पुरुष और प्रज्वलित करते हुए आयोजित किया गया के ओबरा राम मंदिर प्रांगण में 9वे विश्व योग दिवस के पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संचालन वीरेंद्र श्रीवास्तव जिला प्रभारी वरिष्ठ योग शिक्षक जितेंद्र सिंह,पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ योगा किया गया।

जिसमें पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पूनम सिंह, एवं ममता जी महिला जिला प्रभारी प्रियंका जी नीलकंठ तिवारी जी वरिष्ठ योग शिक्षक पुष्पराज पांडे, धनराज सिंह, भीमराव राजाराम सिंह, वरिष्ठ योग लाल बहादुर शर्मा, राजन शर्मा, झलन शर्मा नरेंद्र सिंह , उर्मिला जी, विद्यावती दुबे, संतोष बंसल, लाल बहादुर राजकुमार संघर्षी ममता तिवारी जी किरण श्रीवास्तव बेबी शर्मा उपस्थित रहे और सभी शक्तिकेंद्रो पर 9 वें “अंतरास्ट्रीय योग दिवस” के उपलक्ष्य में योग पखवाड़ा का आयोजन 13 जून से 21 जून तक किया गया था जिसमें आप सभी समाजिक कार्यकर्ता अपने अपने शक्ति केंद्र पर पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल रहे।

करें योग रहें निरोग।

*मारकुंडी घाटी में रोडवेज अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो दर्जन यात्री मामूली भीरूप से जख्मी*


गुरमा /सोनभद्र। मंगलवार की देर रात वाराणसी से विन्धयनगर जा रही थी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुडी घाटी के निचे दुसरे मोड से खाई मे जा पलटी । इस हादसे मे रोडवेज बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गए।

इस हादसे के बाद यात्री चिख पुकार करने लगे घटना के बाद हड़ताल मच गया । सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी एव राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा एम्बुलेंस एव निजी वाहन से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जहां अपचार के बाद लगभग सभी घायलो को छुट्टी दे दी गयी।

वही प्रशासन ने सभी यात्री को जानमाल की हानी नही होने पर राहत की सांस ली है ।

*सोनभद्र में करीब चार हजार लाेगों ने एक साथ मिलकर किया योगाभ्यास*


सोनभद्र ।जनपद सोनभद्र में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर आंगन योग के थीम पर विशिष्ट स्टेडियम तियरा सोनभद्र में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम सकल एवं विशिष्ट अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल , नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं आयुष विभाग से समस्त अधिकारीगण कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक एवं गैर सरकारी योग संस्थानों के योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। जिसमें लगभग 4000 लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन होने पर जिलाधिकारी ने धन्यवाद दिया। साथ ही साथ आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिले के प्रत्येक तहसील एवं ब्लाकों में योग शिविर का वृहद कार्यक्रम कराया गया।

*विश्व योग दिवस को सफल बनाने को चलाया गया जागरूकता अभियान*


सोनभद्र-चुर्क । पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए चलाया गया।जागरूकता अभियान चुर्क रामलीला मैदान से लेकर बाजार में पूरे योग साधक भाई बहनों के साथ नारे लगाए गए करें योग रहें निरोग और भारत माता की जय हो के साथ पूरे जोश में सभी योग साधक भाई बहन इस अभियान को महारैली के रूप में निकाला ।

वहीं पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन ने कहा कि हर घर हम जायेंगे सभी को योग सिखाएंगे।इस अभियान में सैकड़ों भाई बहन सम्मिलित हुए और प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास योग गुरु योगी संकटमोचन ने कराया। इस दौरान पुणे से चलकर आए हुए एक सज्जन ने शीर्ष आसन कर के सभी को दिखाया और प्रेरित भी किया की मैं उतनी दूर से आया और आपका योग शिविर खोज लिया तो नगर के सभी लोग को आना चाहिए योग करने और विश्व योग दिवस के लिए तैयारी सभी हो चुकी है आप सभी को अवगत कराया जा रहा है की सुबह 05बजे से 06बजे तक योगाभ्यास चलेगा ।

जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं। शिविर में हास्य आसन ,सिंह आसन और शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया।