बेगूसराय में करंट लगने से युवक की मौत:बिजली की पोल के संपर्क में आने से हुआ हादसा, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
बेगूसराय में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। नाराज लोगों ने नगर थाने के सामने शव को रख कर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। घटना नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चट्टीरोड के रहने वाले श्री राम सागर शाह का पुत्र सूरज कुमार (20) के रूप में की गई है।
मॉल में काम करता था सूरज
बताया जा रहा है कि मृतक युवक सूरज कुमार एक मॉल में काम करता था। काम करने के बाद वह खाना खाने के लिए जा रहा था, तभी तेज बारिश हो गई। बारिश होने के बाद जिस रास्ते से सूरज जा रहा था। उस रास्ते में अधिक ज्यादा पानी हो गया था, तभी बिजली की पोल के संपर्क में सूरज आ गया, जिससे सूरज कुमार की तड़प-तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वहीं इस मौत से गुस्साए लोगों ने नगर थाने के सामने सड़क जाम कर दिया। हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सूरज कुमार मॉल में काम करता था। वह खाना खाने के लिए जा रहा था। तभी नगर थाने के सामने ही बिजली की पोल के संपर्क में आ गया। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सूरज कुमार की मौत हुई है। परिजनों ने यह भी कहा कि सामने में नगर थाना रहने के बावजूद भी युवक को निकालकर उसे इलाज कराने के लिए नहीं ले जाया गया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराने में जुटी हुई है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि मृतक सूरज कुमार घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 30 2023, 20:33