पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर, आम लोगों के साथ बैठे और यात्रियों से बातचीत करते आए नजर
#pm_modi_travel_in_delhi_metro_interacts_with_student
दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी भी इस समारोह में पहुंचे। दिल्ली विश्वविद्यालय के समारोह में पहुंचने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो से सफर किया। मेट्रो में पीएम मोदी छात्रों और आम लोगों के साथ बैठे और बातचीत करते नजर आए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, दिल्ली मेट्रो से डीयू कार्यक्रम के रास्ते में हूं। युवाओं को अपने सह-यात्रियों के रूप में पाकर खुश हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने। वह विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेट्रो से पहुंचे।मेट्रो से सफर के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से संवाद करते देखा गया।समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पीएम मोदी मेट्रो में सवार कई यात्रियों से बातचीत करते दिख रहे हैं।
पीएम मोदी का पहले सड़क के रास्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी जाने का प्लान था।आखिरी मौके पर प्लान पर प्लान बदल दिया गया।पीएम मोदी ने येलो लाइन पर यूनिवर्सिटी तक मेट्रो में सफर के लिए टोकन खरीदा। पीएम मोदी टोकन के जरिए एएफसी गेट से स्टेशन के भीतर एंट्री की। इसके बाद पीएम मोदी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ एस्केलेटेर के जरिये प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। पीएम मोदी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते भी नजर आए। ट्रेन आने के बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ पीएम मोदी ने ट्रेन में प्रवेश किया। शुरुआत में पीएम मोदी के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था।
Jun 30 2023, 13:32