बरौनी रिफाइनरी में पूल फायर "ऑनसाइट डिजास्टर मॉकड्रिल का किया गया आयोजन
बेगूसराय : जिले के बरौनी रिफाइनरी में "ईबीएमएस स्टोरेज टैंक (टीके-92) पूल फायर "ऑनसाइट डिजास्टर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बरौनी रिफाइनरी ने के परिदृश्य पर विषम घंटों में 2023-24 की पहली तिमाही के लिए ऑन साइट आपदा ड्रिल का आयोजन किया।
इस तरह के अभ्यास किसी भी आपातकालीन या आपदा स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की जांच और प्रतिक्रिया का आकलन करने के लिए आयोजित किए जाते हैं । जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रबन्धक (कॉर्पोरेट संचार) रविभूषण कुमार ने बताया कि रिफाइनरी की अनुमोदित आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना (ईआरडीएमपी) के अनुरूप ड्रिल की गतिविधियां सामने आने पर बरौनी रिफाइनरी टीम महत्वपूर्ण कार्रवाई के साथ आगे आई । मॉकड्रिल के दौरान चूंकि आग तेजी से फैल रही थी, दूसरा टी/आउट निकाला गया और लेवल-I
सायरन (मेजर फायर) बजाया गया । चूंकि 20 मिनट तक लगातार आग पर काबू पाने के बाद भी आग की स्थिति अनियंत्रित थी, इसलिए मुख्य घटना नियंत्रक (सीआईसी) द्वारा साइट घटना नियंत्रक (एसआईसी) के परामर्श से लेवल- II सायरन (आपदा सायरन) बजाकर आपदा की घोषणा की गई । ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत कार्रवाई के लिए आगे आया । बिना किसी जान-माल के नुकसान के अंततः स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया ।
आपसी सहायता साझेदार - एनटीपीसी, एचयूआरएल बरौनी और बिहार राज्य अग्निशमन ब्रिगेड ने भी ड्रिल में भाग लिया । इसके बाद, आपातकालीन नियंत्रण केंद्र (ईसीसी) में डी ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), बरौनी रिफाइनरी ने की । डी-ब्रीफिंग सत्र काफी इंटरेक्टिव था और वास्तविक स्थिति में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आई सभी टिप्पणियों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई । ऑनसाइट माक ड्रिल करते बरौनी रिफायनरी कर्मी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 30 2023, 11:29