बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत:बच्चों को पढ़ा कर लौट रही थी घर, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
बेगूसराय में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार शिक्षिका की मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर क्या हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है।
बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड के मेंघौल स्थित एलएसडी नामक निजी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाकर वापस लौट रही शिक्षिका को मेंघौल स्कूल चौक समीप अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी । मृतिका की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर निवासी रणवीर यादव का 40 वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी के रूप में किया गया है। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 को घटना स्थल समीप जाम कर दिया।
सूचना पाकड़ दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुदिन राम सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन लोग मानने को तैयार नही है । स्वजनों में बताया कि मृतिका टीईटी उत्तीर्ण थी। सुबह में मेंघौल स्थित निजी विद्यालय में शिक्षण का काम करती थी । रोज की भांति विद्यालय में बच्चों को पढ़ाकर अपनी साइकिल से घर वापस लौट रही थी । तभी मेंघौल स्कूल चौक के समीप एसएच 55 पर रोसड़ा की ओर से आ रही एक अज्ञात ट्रक में कुचल दिया
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं इस घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना पुलिस को लगी मौके पर खुदा मानपुर थाने की टीम पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत करा कर जाम को हटाया। वहीं खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हुई है। फिलहाल मामला को शांत करा दिया गया और सड़क जाम को हटा दिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 30 2023, 11:15