Amethi

Jun 29 2023, 16:44

*रेल ट्रैक पर चलते समय ट्रेन की चपेट में आने से नवयुवक की हुई मौत*


गौरीगंज/अमेठी। रेल ट्रैक पर चल रहे नवयुवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेज दिया। विदित हो कि शमसेब अली का पुत्र अपसब अली उम्र 19 वर्ष मोबाइल चलाता हुआ सुबह 10.55 बजे लगभग गौरीगंज स्टेशन की ओर से रेल ट्रैक के बीचोंबीच से चलता हुआ बरनाटीकर की ओर जा रहा था।

बरनाटीकर रेलवे फाटक से पचास मीटर पहले ही रेल पटरी पर रायबरेली की ओर से गौरीगंज की तरफ मालगाड़ी ट्रेन को आता देख ग्रामीणों ने नवयुवक को हटने की आवाज दी तो वह दूसरे ट्रैक में जाकर चलता रहा, जिस पर लखनऊ की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन ने नवयुवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर आर पी एफ पुलिस गौरीगंज स्टेशन और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना के कारणों का बारीकी से निरीक्षण किया।

कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के घर में कोहराम मच गया।

Amethi

Jun 29 2023, 11:47

*ग्रामीण सड़क टूटी,सरकार ने की अन्देखी,अब होगा जन अन्दोलन*


अमेठी। ग्रामीण सड़क की स्थित सन्तोष जनक नहीं रही। सड़क की मरम्मत अब कार्यदायी संस्था नहीं करती है। केवल सरकार के आये धनराशि की निगरानी करती है। सड़क की हाल तो खराब हो चली है। अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर ग्राम पंचायते पटरी क्षतिग्रस्त के मरम्मत के नाम पर बन्दर बाट कर रही है। 

मनरेगा मे सड़क पटरी के नाम पर बडा खेल चल रहा। सड़क के कोडिंग नम्बर ना होने के चलते ग्रामीण सड़कों पर चल पाना असान नही है। ऐसे मे कांग्रेस के मण्डल अध्यक्षों ने न्याय पंचायत वार जन अन्दोलन चलाने की चेतावनी दी है।

Amethi

Jun 28 2023, 15:39

*बीसी सखी को खण्ड विकास अधिकारी ने प्रदान किया ड्रेस*


शाहगढ/अमेठी। महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही हैं। जो जिले के विकास खंड में जमीनी स्तर पर दिखाई भी दे रहा हैं। ग्राम पंचायत हरिहरपुर की बीसी सखी पूर्णिमा पाण्डेय को खंड विकास अधिकारी इं. अभिषेक पटेल ने साड़ी ड्रेस प्रदान किया।

उन्हें अपने कार्यों व दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी निर्वहन करने को निर्देशित किया। तथा पंचायत भवन में रहते हुए ग्रामसभा की जनता को बैंकिंग सुविधा को मुहैया कराने में अपना सहयोग करना हैं। इस मौके पर ए डी ओ पंचायत राम दीन, ए डी ओ आई एस बी राम मिलन यादव, बी एम एम सुशील कुमार, संदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jun 28 2023, 15:23

*गगौली अमेठी निवासी, राजकुमार तिवारी जो कि गंभीर बीमारी से पीड़ित*


अमेठी।गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे राजकुमार तिवारी का ब्राम्हण स्वाभिमान एकता मंच संगठन द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग।

गगौली अमेठी निवासी, राजकुमार तिवारी जो कि गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं इनका इलाज पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ से चल रहा है।

इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच संगठन द्वारा ₹40000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी जी ने बताया कि संगठन समाज के हर वर्ग के सहयोग के लिए तत्पर रहता है।

संगठन के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से लोगों के परेशानियों में साथ खड़े होने का पूरा प्रयास किया जाता है। समाज के हर व्यक्ति को अपने परिवार के साथ- साथ समाज के सहयोग के विषय में अवश्य सोचना चाहिए और हर संभव प्रयास करना चाहिए।

Amethi

Jun 27 2023, 18:10

*आईएसीटी कंप्यूटर सेंटर पर दबंगों ने मारपीट के बाद की तोड़फोड़*


अमेठी। दबंगों के हौसले बुलंद कल लगभग 6 बजे आई ए सी टी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर दबंगों ने मारपीट कर,लूट करते हुए की तोड़फोड़ की घटना को दिया अंजाम। अमेठी कस्बे में अमेठी पुलिस नहीं लगा पा रही दबंगों पर लगाम लगातार दबंग आए दिन ऐसी घटना को देते हैं अंजाम।

घटना को रोकने में अमेठी पुलिस दिख रही फेल,शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी ने नही लिया मामले का संज्ञान,जिसको लेकर इंस्टुट के छात्र -छात्राओं ने लगाई उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार। अमेठी थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रोड पर स्थित स्टार कंपलेक्स के आई ए सी टी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का है मामला।

Amethi

Jun 27 2023, 18:09

*दो किशोरियों की मालगाड़ी से काटकर संदिग्ध हालात में मौत*


अमेठी। केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास एव अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी के अमेठी की ग्राम पंचायत रामगढ़ में दो दलित किशोरी ने मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हालांकि इसे संदिग्ध मौत बताई जा रही है। चूंकी इसमें यह साफ नहीं हो पा रहा है कि दोनों ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी है या फिर उसकी चपेट में आ गयी है। फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है।

मामला थाना क्षेत्र अमेठी के रेलवे लाईन बिराहिमपुर क्रासिंग अमेठी-इब्राहिमपुर-गंगौली -बिशेषरगंज मार्ग पर मालगाड़ी ट्रेन से दो किशोरी कट गई ।जिसमें जया पुत्री राजा राम कोरी उम्र लगभग 17 वर्ष, प्रिया पुत्री राजा राम कोरी उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी रामगढ़ थाना संग्रामपुर है। मामले में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि मालगाड़ी सुबह 10 बजे जा रही थी उसी समय दोनों बालिका ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर मौत हो गई शव को पीएम के लिए भेजा गया।मालगाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि मैने बचाव किये। लेकिन दोनों किशोरी पटरी से चिपकी थी। अन्ततः दोनों की ट्रेन के चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और।

Amethi

Jun 27 2023, 18:07

*11,000 विद्युत लाइन का खंभा टूटने की शिकायत पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रोड के पास स्थित निसार ऑटो गैरेज के पास लगे 11000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर से गुजरने वाली विद्युत लाइन का है जो लगभग 2 वर्षों से हवा के झोंकों के साथ झूल रहा है पर विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के चलते खंभे की स्थिति पर नहीं दिया जा रहा ध्यान।

जिसके चलते कभी भी दुकानदार हो सकते हैं बड़ी घटना का शिकार विद्युत प्रशासन बैठा मोहन घटना के बाद ही खुलती है विद्युत विभाग की नहीं इससे पहले नहीं लिया जाता मामले का संज्ञान

Amethi

Jun 26 2023, 17:24

*फांसी से लटक कर नवविवाहिता की हुई मौत*


शाहगढ/अमेठी। रविवार देर शाम नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

गौरतलब हो कि खैराती वासी अतरौली थाना जामोंं ने अपनी पुत्री मालती की शादी रवि शंकर पुत्र रामराज वासी पूरे शुक्लन मजरे कुशबैरा कोतवाली गौरीगंज के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व की थी, नवविवाहित जोड़ों का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक से चल रहा था। जिनसे छः माह की लड़की सृष्टि भी हैं।

रविवार शाम लगभग पांच बजे परिजनों ने मालती का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता देख बड़ी अनहोनी की सोच घटना की सूचना मृतका के मायके वाले और पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

Amethi

Jun 26 2023, 17:21

*वाहन की टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की हुई मौत*


शाहगढ/अमेठी । घर से सुबह सैर को निकली महिला को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

गौरतलब हो कि राम अवतार की पत्नी रुकमीना उम्र 49 वर्ष पूरे कहारन मजरे भूसियावां कोतवाली मुंशीगंज सुबह तड़के पांच बजे रोज की तरह अमेठी मुसाफिरखाना मार्ग पर मॉर्निंग वॉक को जा रही थी, जैसे ही वह कोरियानी मोड़ से आगे बढ़ी तभी विपरीत दिशा मुसाफिरखाना की ओर से आ रहा चार पहिया वाहन यूपी 70 जी सी 6446 ने जोरदार टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा कर सड़क के किनारे गढ्ढे में गिर गई। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वाहन में बैठे घायलों का इलाज नजदीक के निजी अस्पताल में चल रहा हैं। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया हैं। मृतका के तीन नाबालिग बच्चे हैं, जो अपनी मां को याद कर बरबस रो रहे हैं। पीड़ित के घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ हैं।

Amethi

Jun 26 2023, 09:30

*सुल्तानपुर में सगे भाई बहन तालाब में नहाते समय डूबे, मौत*
सुल्तानपुर में सगे भाई बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। गोताखोरों की मदद से दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया। वही परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना अखंडनगर थानाक्षेत्र के सजमपुर गांव की है। गांव निवासी संजय कुमार राजभर की आठ वर्षीय पुत्री मुस्कान व छह वर्षीय बेटा वीर तालाब में स्नान करने गए हुए थे। एकाएक दोनों भाई बहन तालाब में डूबने लगे। आसपास मौजूद बच्चों ने गुहार लगाया। जिस पर गांव वाले जमा हुए।ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और दोनों की तलाश शुरू की। थोड़े समय में बच्चे बाहर निकाले गए। परिवार व पुलिस बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र अखंडनगर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।इस मामले में सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में शव का अन्तिम संस्कार किया गया है।