*महीने भर से बाराबंकी में घूम रहे राजस्थानी लोग, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान*
बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र में बड़ी तदाद में छुट्टा जानवरों को हांक कर ले जा रहे राजस्थानी संदिग्ध गिरोह को गुरूवार शाम ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि तस्करी के लिए बेजुबानों को ले जाया जा रहा था। गिरोह में शामिल लोगों के पास से लाखों रूपये की नगदी भी बरामद होने की बात कही जा रही है। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने तथाकथित गिरोह के सभी लोगों को अरेस्ट कर थाने भेज दिया। लेकिन देर रात तक छुट्टा जानवरों के गोशाला भेजने की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी।
गिरोह को बाराबंकी से बाहर खदेड़ा
फिलहाल एसडीएम तान्या ने गिरोह की ओर से हांक कर ले जाए जा रहे छुट्टा जानवरों को गोशाला भेजने के निर्देश दिए हैं। जिले के ग्रामीणों की माने तो राजस्थानी ग्रुप पिछले एक महीने से जिले में सक्रिय हैं देवा, हरख,और रामनगर ब्लॉकों में लोगों की नींद उड़ा दी है। इन राजस्थानी लोगों ने की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही थी और तमाम सारे जानवर लेकर के इधर-उधर घूम रहे थे । लोगों का यह भी कहना था कि रात में जानवरों को ट्रक में लोड कर बाहर ले जाते थे। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी थी परंतु इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रशासन के कुछ उच्च अधिकारियों का तो यह भी कहना था कि गिरोह को बाराबंकी सीमा के बाहर खदेड़ दिया गया है।
क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन पर मिली भगत का लगाया आरोप
अब सोचने वाली बात तो यह है जब सीमा के बाहर चले गए तो आज रामनगर में कैसे मिले , कहीं इसमें जिला प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया ने कहा था 30 मई तक जिले में एक भी छुट्टा गोवंश नहीं घूमना चाहिए । इस लिए क्षेत्रीय लोगों के द्वारा इस मामले में जिला प्रशासन की मिलीभगत बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ततेहरा गांव के पास गुरूवार शाम एक तथाकथित राजस्थानी गिरोह कुछ छुट्टा जानवरों को हाक कर ले जा रहा था।
गिरोह में महिलाएं भी शामिल
इस गिरोह में करीब दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। इसमें करीब महिलाएं भी हैं। इनके पास भारी संख्या में छुट्टा जानवरों को देख ग्रामीणों ने तस्करी की आशंका जताई। यह खबर फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और घेरा बंदी कर गरीह के लोगों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जबसे राजस्थानी लोग जिले में घूम रहे हैं तब से आए दिन चोरी की वारदात बढ़ रही है परंतु जिला प्रशासन इन पर ना कोई लगाम नहीं लगा रहा है इन लोगो की पूछताछ तक नहीं की जा रही है।
Jun 29 2023, 09:36