बकरीद पर्व को लेकर डोभी पुलिस के ने निकाला फ्लैग मार्च, ग्रामीणों से पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

गया/डोभी। गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र में डोभी एवं एसएसबी के जवानो की ओर से डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार के दिन बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए डोभी थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में निकाला गया फ्लैग मार्च।

बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए ग्रामीणों से थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने की अपील। इस फ्लैग मार्च में अधिकारी व जवानों ने डोभी नगर पंचायत एवं प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। 

यह फ्लैग मार्च में बाइक पर सवार होकर डोभी थाने कि पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने डोभी थाना परिसर सें होते हुए करमौनी बाजार, बजौरा, डोभी चतरा मोड़, कोठवारा, अमारूत, घोडाघाट, हरदवन आदि क्षेत्र में भ्रमण किया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी में बकरीद पर्व को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च

गया/शेरघाटी। आगामी कल यानी गुरूवार को मनाये जाने वाली बकरीद पर्व के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिसमें प्रशिक्षु एएसपी सह एसडीपीओ शेरघाटी डॉ के रामदास प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शेरघाटी दीपक कुमार पुलिस इन्सपेक्टर राज किशोर सिंह के अलावा बडी तदात पुलिस बल के जवान शरीक हुए।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकाली जो शहर के मुख्य मार्ग व बाजार गोला बाजार से होते हुए शहर के कई मुहल्ले से गुजरी। आखिरकार पुन:थाना परिसर पहुंची और जहां कार्यक्रम का सम्मान किया गया। मार्च का आयोजन आपसी सौंदर्यपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के मक्सद से आयोजित की गई।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बकरीद पर में बूचड़खाना और मांस ट्रांसपोर्टेशन पर रहेगा बैन, दुकान खुला पाया गया तो होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ अनिल कुमार रमन

गया/शेरघाटी। बकरीद पर्व को लेकर शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन के अध्यक्षता में एक शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। 

इस बैठक में बांके बाजार अंचला अधिकारी सुनील कुमार, शेरघाटी अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी, शेरघाटी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार, राज किशोर सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, ऐसपी के रामदास एवं अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी,एवं राजद नेता वसीम अकरम, मोहम्मद जानी, वसीम राजा, वार्ड पार्षद लड्डू कुमार इत्यादि दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित हुए।

एसडीओ अनिल कुमार रमन ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बकरीद पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दरुस्त करे ताकि किसी तरह का कोई अचूक न हो और आपत्तिजनक स्थानों को चिन्हित कर शांति व्यवस्था बनाए। उन्होंने आगे बताया कि बकरीद पर्व में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाना एवं मांस का ट्रांसपोर्टेशन पर पूर्ण रूप से रोक लगाया गया है। बूचड़खाना की दुकान खुला पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

कम्यूनिटी लेवल क्वालिटी इंप्रूवमेंट के तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया पर कार्यशाला काहुआआयोजन

गया : पोषण तथा एनीमिया को लेकर कम्यूनिटी लेवल क्वालिटी इंप्रूवमेंट के तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया और परिणाम को साझा करने के लिए बुधवार को बोधगया के एक निजी होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. 

कार्यशाला का आयोजन एलाइव एंड थ्राइव तथा पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार, बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ कल्पना कुमारी, डीसी सबा सुल्ताना, डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुपम श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण शर्मा, एएनएम सुशीला कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार तथा रवि रंजन, गांधी फेलो मार्था एवं ब्यूटी तथा दूसरे प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सीडीपीओ मौजूद रहें.

डाॅ अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए बोधगया और वजीरगंज प्रखंड को चुना गया था. वजीरगंज में बच्चों के पोषण में सुधार तथा बोधगया में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया कम करने के लक्ष्य तय किये गये थे. 

क्वालिटी इंप्रूवमेंट एप्रोच को अपनाने के लिए बोधगया में गोठी उप स्वास्थ्य केंद्र तथा वजीरगंज के अमेटी उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को चयनित किया गया. इसके बाद वहां आंगनबाड़ी, आषा और एएनएम को अलाइव एंड थ्राइव दवारा प्रषिक्षण दिया गया था. 

फलस्वरूप इन दोनों विषयों में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. परिणाम देखने के बाद दोनों प्रखंडों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पीरामल संस्था के सहयोग से लागू किया गया है. 

कार्यशाला में मौजूद सीडीपीओ कल्पना कुमारी ने बताया चयनित क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा एएनएम की मदद से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की लगातार माॅनिटरिंग की गयी. गर्भावस्था के चार माह होने के साथ ही गर्भवती को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां देना जरूरी होता है. 

गर्भावस्था में हीमोग्लोबिन की कमी प्रसव संबंधी कई प्रकार की जटिलताओं को जन्म देता है. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनके स्वास्थ्य का अनुश्रवण किया गया तथा काउंसलिंग तथा व्यवहार परिवर्तन पर ध्यान दिया गया. 

बताया कि बोधगया को एक मॉडल के रूप में विकसित किये जाने का काम किया गया है. गर्भवती महिलाओं में एनीमिया दूर करने के लिए उनके खानपान के साथ आयरन एवं फोलिक गोलियों के सेवन कराने का काम किया गया. उच्च आयरन वाले भोज्य पदार्थ तथा आयरन और फोलिक एसिड वाले टैबलेट के नियमित सेवन के प्रति काउंसलिंग की गयी. इस प्रकार देखा गया कि नियमित अनुश्रवण तथा काउंसलिंग से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर कम होते देखने को मिल रही है. इससे संबंधित डाटा का संकलन किया जा रहा है. 

एनएफएचएस 5 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए डीपीएम ने कहा कि 64 प्रतिषत 15 से 49 वर्श की 64 प्रतिषत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित होती हैं. स्वास्थ्य विभाग तथा आइसीडीएस के सहयोग से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एनीमिया दूर करने के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां का वितरण कर रही है जिसे शिक्षा विभाग तथा आइसीडीएस द्वारा गर्भवती तक पहुंचाना सुनिश्चित कराया जाये.

हराचंद्र स्कूल की जमीन पर कब्जा करने और जेसीबी चलाकर बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में जदयू नेता समेत दो गिरफ्तार

गया : शहर के नूतन नगर में बीते महीने हराचंद्र स्कूल की जमीन पर कब्जा करने और जेसीबी चलाकर उसकी बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो लोगों को सिविल लाइन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि गिरफ्तार किए गए दो में से एक राजेश कुमार जदयू का उपाध्यक्ष है। 

दूसरा शहर के एक निजी स्कूल का डायरेक्टर भी है जिसका नाम राहुल यादव है। इस मामले में पुलिस ने पहले आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और उन्हें बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किए जाने की पुष्टि सिविल लाइंस थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की है।

सिविल लाइंस थाना की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ी। सूत्रों ने बताया कि राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी तो उसके घर वालों ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस किसी तरह से अंदर घुसी तो वह पानी की टंकी की आड़ में छिपा मिला। लेकिन जैसे ही पुलिस के जवान उसे पकड़ते, वह दो मंजिलें छत से नीचे कूद गया और भागने लगा। कुछ देर के लिए पुलिस को लगा कि आरोपी तो हाथ से निकल गया लेकिन जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह ज्यादा दूर भाग नहीं सका। पुलिस ने उसे धर दबोचा।

गौरतलब है कि बीते एक राजनीतिक पार्टी के लोग सरकारी स्कूल विद्यालय की खाली पड़ी जमीन को रात के समय कब जाने के लिए जेसीबी के साथ पहुंचे थे। जेसीबी स्कूल की बाउंड्री को गिरा दिया था। स्कूल के गेट को भी तोड़ दिया था। इस बात की भनक लगते ही मोहल्ले वालों ने जिला प्रशासन व पुलिस को घटना की सूचना दी थी। पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो सभी लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर मजदूर और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 16 लोग नामजद है।

दो दर्जन युवाओं ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी का थामा दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत

गया : शहर के गोदावरी स्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी के समक्ष जिले के दो दर्जन युवाओं ने पार्टी की नीति सिद्धांत और नेता से प्रभावित होकर हम पार्टी का दामन थामा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी ने सभी को प्राथमिक सदस्यता रसीद अपने हाथ से देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहा बिहार युवाओं का राज्य है। बिहार के युवा काफी मेहनती और प्रतिभावान है लेकिन राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण यहां के युवा पिछले 30 सालों से अपने को ठगा महसूस कर रही है। 

कहा कि पिछले 30 वर्षों से चाचा-भतीजे की सरकार बारी बारी से चलती आ रही है और यह दुर्भाग्य है कि राज्य की एक बड़ी समस्या पलायन आज भी मुंह बाए खड़ी है। प्रदेश के मेहनती और प्रतिभावान युवा दूसरे प्रदेशों में अपनो से दूर मजबूरी वश रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और राज्य सरकार झूठे विकास का ढिंढोरा पीट रही है। जिस जंगलराज के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के आम आवाम ने भरोसा करके प्रदेश का कमान सौंपी आज नीतीश कुमार उन्हीं के साथ बैठकर कुर्सी कुर्सी खेल रहे हैं। सत्ता के अहंकार में गरीब बेबस दलितों का शराबबंदी और ताडी बंदी के नाम पर दोहन शोषण और प्रताड़ित किया जा रहा है। 

इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी, जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह, जिला सचिव राकेश कुमार, युवा हम के उपाध्यक्ष आयुष कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वाहिद आलम मौजूद थे। 

वहीं सदस्यता ग्रहण करने वालों में अमरजीत कुमार सिंह, मनजीत कुमार सिंह, अमित कुमार,धीरज कुमार,जयंत कुमार,टुनटुन कुमार, जयप्रकाश कुमार, सुमंत भारती, बाबूराम मांझी, प्रशुराम कुमार, कमिंद्र कुमार, गुलशन कुमार, विश्वनाथ कुमार, नंदू मांझी, किशोरी मांझी आदि शामिल रहे।

उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष बनने के 13 दिन के अंदर भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड : गाड़ी के चालक द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में हुई कार्रवाई

गया : उत्पाद विभाग ने विभाग ने किराए पर लिए गए गाड़ी के चालक तारकेश्वर प्रसाद द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में कार्रवाई की है। चालक को विभाग से हटा दिया गया है और इसके साथ ही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर फैय्याज अहमद को निलंबित कर दिया गया है। बीती 7 जून को ही शेरघाटी में उत्पाद थाना खोला गया था। फैय्याज को इस थाना का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन 13 दिन के अंदर ही भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

शेरघाटी उत्पाद थाने में तैनात प्राइवेट जीप चालक तारकेश्वर प्रसाद का शराब के धंधेबाज के साथ रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद विभाग एक्शन में आया। मंगलवार को शेरघाटी में नए उत्पाद निरीक्षक सुशील आनंद ने थाने की कमान संभाल ली। वहीं चालक के साथ संलिप्तता के आरोप में प्रभारी निरीक्षक फैयाज अहमद को विभाग के सचिव ने सस्पेंड कर दिया था।

गौरतलब है कि 20 जून की रात को डोभी थाना क्षेत्र के पोखर गांव के पास से महुआ और शराब लदी एक पिक अप के पकड़े जाने के बाद चालक से डेढ़ लाख की डील हुई थी। थाने की गाड़ी के चालक ने गाड़ी छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की डील की थी। पिकअप छोड़े जाने के लिए रिश्वत की रकम दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई।

गया में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली, प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार बोल गए

गया में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली, प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार बोल गए

गया : बिहार के गया में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन को लेकर खासा उत्साह था. मौके पर गया रेलवे जंक्शन पर भाजपा के सांसद, पूर्व मंत्री आदि मौजूद थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली.

उन्होंने वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेेन को प्रधानमंत्री की कृपा बताया. किंतु प्रधानमंत्री का नाम वह नीतीश कुमार बोल गए. बाद में किसी ने टोका तो सुधार किया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा।

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी बीच उनकी जुबान फिसली. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार- झारखंड को जोड़ने वाली है और यह प्रधानमंत्री.. नीतीश कुमार.. की महती कृपा है. इसके बाद भी आगे बोलने जा रहे थे,

कि इसी बीच किसी ने टोका. उन्हें नाम बोलकर एहसास कराया कि प्रधानमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं. इसके बाद उन्होंने सुधार करते हुए फिर से कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार- झारखंड को जोड़ने वाली बड़ी योजना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महती कृपा है.

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह से रेल के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. वहीं, गौर करें तो किसी भी क्षेत्र में देश में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री त्वरित गति से देश के विकास में जुटे हुए हैं. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस देश में अलग-अलग हिस्सों में हाई क्वालिटी की गाड़ी शुरू की गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस में अच्छी सुविधा प्रदान की गई है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऋणी है.

बता दे मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन पर पहुंची थी, जहां बङे उत्साह के साथ स्वागत किया गया इस दौरान इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस पर फूल बरसाए गए. वहीं, वंदे भारती एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन को लेकर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. धूमधाम से वंदे भारत एक्सप्रेस का गया जंक्शन पर स्वागत किया .

दादा की भोज की तैयारी को लेकर गैस रिफिलिंग कराने गए पोते की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत गया- डोभी सड़क मार्ग के शीतल छाया होटल के समीप कट पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे की बताई जाती है।

घटना के वक्त डोभी निवासी विक्की कुमार दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर के कुछ ही पल बाद वहां पहुंचे और दोनों घायलों को अपने चार पहिया में बिठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया, जिसमें एक की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उपस्थित चिकित्सक अल्पेश कुमार प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घायल की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के गढ़ करमौनी निवासी सीताराम चौधरी का पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। 

वही दूसरा बाइक सवार व्यक्ति मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी कपिल मिस्त्री का पुत्र मनोज शर्मा के रूप में हुई है। मनोज शर्मा को हल्की चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक घर भेज दिया। दोनों व्यक्ति के बाइक काफी क्षतिग्रस्त बताई जाती है। परिजनो ने बताया दीपक कुमार अपने दादा की मृत्यु के बाद भोज की तैयारी को लेकर गैस रिफलिंग कराकर एचपी गैस एजेंसी आठसी बीघा से अपने घर गढ़ करमौनी लौट रहा था। परिजनो ने बताया घटना की जानकारी डोभी पुलिस को दी गई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।