कम्यूनिटी लेवल क्वालिटी इंप्रूवमेंट के तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया पर कार्यशाला काहुआआयोजन

गया : पोषण तथा एनीमिया को लेकर कम्यूनिटी लेवल क्वालिटी इंप्रूवमेंट के तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया और परिणाम को साझा करने के लिए बुधवार को बोधगया के एक निजी होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. 

कार्यशाला का आयोजन एलाइव एंड थ्राइव तथा पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम नीलेश कुमार, बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ कल्पना कुमारी, डीसी सबा सुल्ताना, डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुपम श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण शर्मा, एएनएम सुशीला कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार तथा रवि रंजन, गांधी फेलो मार्था एवं ब्यूटी तथा दूसरे प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सीडीपीओ मौजूद रहें.

डाॅ अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए बोधगया और वजीरगंज प्रखंड को चुना गया था. वजीरगंज में बच्चों के पोषण में सुधार तथा बोधगया में गर्भवती महिलाओं में एनीमिया कम करने के लक्ष्य तय किये गये थे. 

क्वालिटी इंप्रूवमेंट एप्रोच को अपनाने के लिए बोधगया में गोठी उप स्वास्थ्य केंद्र तथा वजीरगंज के अमेटी उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को चयनित किया गया. इसके बाद वहां आंगनबाड़ी, आषा और एएनएम को अलाइव एंड थ्राइव दवारा प्रषिक्षण दिया गया था. 

फलस्वरूप इन दोनों विषयों में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. परिणाम देखने के बाद दोनों प्रखंडों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पीरामल संस्था के सहयोग से लागू किया गया है. 

कार्यशाला में मौजूद सीडीपीओ कल्पना कुमारी ने बताया चयनित क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा एएनएम की मदद से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की लगातार माॅनिटरिंग की गयी. गर्भावस्था के चार माह होने के साथ ही गर्भवती को आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां देना जरूरी होता है. 

गर्भावस्था में हीमोग्लोबिन की कमी प्रसव संबंधी कई प्रकार की जटिलताओं को जन्म देता है. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनके स्वास्थ्य का अनुश्रवण किया गया तथा काउंसलिंग तथा व्यवहार परिवर्तन पर ध्यान दिया गया. 

बताया कि बोधगया को एक मॉडल के रूप में विकसित किये जाने का काम किया गया है. गर्भवती महिलाओं में एनीमिया दूर करने के लिए उनके खानपान के साथ आयरन एवं फोलिक गोलियों के सेवन कराने का काम किया गया. उच्च आयरन वाले भोज्य पदार्थ तथा आयरन और फोलिक एसिड वाले टैबलेट के नियमित सेवन के प्रति काउंसलिंग की गयी. इस प्रकार देखा गया कि नियमित अनुश्रवण तथा काउंसलिंग से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर कम होते देखने को मिल रही है. इससे संबंधित डाटा का संकलन किया जा रहा है. 

एनएफएचएस 5 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए डीपीएम ने कहा कि 64 प्रतिषत 15 से 49 वर्श की 64 प्रतिषत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित होती हैं. स्वास्थ्य विभाग तथा आइसीडीएस के सहयोग से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की दर को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एनीमिया दूर करने के लिए आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां का वितरण कर रही है जिसे शिक्षा विभाग तथा आइसीडीएस द्वारा गर्भवती तक पहुंचाना सुनिश्चित कराया जाये.

हराचंद्र स्कूल की जमीन पर कब्जा करने और जेसीबी चलाकर बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में जदयू नेता समेत दो गिरफ्तार

गया : शहर के नूतन नगर में बीते महीने हराचंद्र स्कूल की जमीन पर कब्जा करने और जेसीबी चलाकर उसकी बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो लोगों को सिविल लाइन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि गिरफ्तार किए गए दो में से एक राजेश कुमार जदयू का उपाध्यक्ष है। 

दूसरा शहर के एक निजी स्कूल का डायरेक्टर भी है जिसका नाम राहुल यादव है। इस मामले में पुलिस ने पहले आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और उन्हें बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किए जाने की पुष्टि सिविल लाइंस थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने की है।

सिविल लाइंस थाना की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ी। सूत्रों ने बताया कि राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी तो उसके घर वालों ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस किसी तरह से अंदर घुसी तो वह पानी की टंकी की आड़ में छिपा मिला। लेकिन जैसे ही पुलिस के जवान उसे पकड़ते, वह दो मंजिलें छत से नीचे कूद गया और भागने लगा। कुछ देर के लिए पुलिस को लगा कि आरोपी तो हाथ से निकल गया लेकिन जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह ज्यादा दूर भाग नहीं सका। पुलिस ने उसे धर दबोचा।

गौरतलब है कि बीते एक राजनीतिक पार्टी के लोग सरकारी स्कूल विद्यालय की खाली पड़ी जमीन को रात के समय कब जाने के लिए जेसीबी के साथ पहुंचे थे। जेसीबी स्कूल की बाउंड्री को गिरा दिया था। स्कूल के गेट को भी तोड़ दिया था। इस बात की भनक लगते ही मोहल्ले वालों ने जिला प्रशासन व पुलिस को घटना की सूचना दी थी। पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो सभी लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर मजदूर और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 16 लोग नामजद है।

दो दर्जन युवाओं ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी का थामा दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत

गया : शहर के गोदावरी स्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी के समक्ष जिले के दो दर्जन युवाओं ने पार्टी की नीति सिद्धांत और नेता से प्रभावित होकर हम पार्टी का दामन थामा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी ने सभी को प्राथमिक सदस्यता रसीद अपने हाथ से देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी ने कहा बिहार युवाओं का राज्य है। बिहार के युवा काफी मेहनती और प्रतिभावान है लेकिन राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण यहां के युवा पिछले 30 सालों से अपने को ठगा महसूस कर रही है। 

कहा कि पिछले 30 वर्षों से चाचा-भतीजे की सरकार बारी बारी से चलती आ रही है और यह दुर्भाग्य है कि राज्य की एक बड़ी समस्या पलायन आज भी मुंह बाए खड़ी है। प्रदेश के मेहनती और प्रतिभावान युवा दूसरे प्रदेशों में अपनो से दूर मजबूरी वश रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और राज्य सरकार झूठे विकास का ढिंढोरा पीट रही है। जिस जंगलराज के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के आम आवाम ने भरोसा करके प्रदेश का कमान सौंपी आज नीतीश कुमार उन्हीं के साथ बैठकर कुर्सी कुर्सी खेल रहे हैं। सत्ता के अहंकार में गरीब बेबस दलितों का शराबबंदी और ताडी बंदी के नाम पर दोहन शोषण और प्रताड़ित किया जा रहा है। 

इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव नंदलाल मांझी, जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह, जिला सचिव राकेश कुमार, युवा हम के उपाध्यक्ष आयुष कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वाहिद आलम मौजूद थे। 

वहीं सदस्यता ग्रहण करने वालों में अमरजीत कुमार सिंह, मनजीत कुमार सिंह, अमित कुमार,धीरज कुमार,जयंत कुमार,टुनटुन कुमार, जयप्रकाश कुमार, सुमंत भारती, बाबूराम मांझी, प्रशुराम कुमार, कमिंद्र कुमार, गुलशन कुमार, विश्वनाथ कुमार, नंदू मांझी, किशोरी मांझी आदि शामिल रहे।

उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष बनने के 13 दिन के अंदर भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड : गाड़ी के चालक द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में हुई कार्रवाई

गया : उत्पाद विभाग ने विभाग ने किराए पर लिए गए गाड़ी के चालक तारकेश्वर प्रसाद द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में कार्रवाई की है। चालक को विभाग से हटा दिया गया है और इसके साथ ही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर फैय्याज अहमद को निलंबित कर दिया गया है। बीती 7 जून को ही शेरघाटी में उत्पाद थाना खोला गया था। फैय्याज को इस थाना का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन 13 दिन के अंदर ही भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

शेरघाटी उत्पाद थाने में तैनात प्राइवेट जीप चालक तारकेश्वर प्रसाद का शराब के धंधेबाज के साथ रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद विभाग एक्शन में आया। मंगलवार को शेरघाटी में नए उत्पाद निरीक्षक सुशील आनंद ने थाने की कमान संभाल ली। वहीं चालक के साथ संलिप्तता के आरोप में प्रभारी निरीक्षक फैयाज अहमद को विभाग के सचिव ने सस्पेंड कर दिया था।

गौरतलब है कि 20 जून की रात को डोभी थाना क्षेत्र के पोखर गांव के पास से महुआ और शराब लदी एक पिक अप के पकड़े जाने के बाद चालक से डेढ़ लाख की डील हुई थी। थाने की गाड़ी के चालक ने गाड़ी छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की डील की थी। पिकअप छोड़े जाने के लिए रिश्वत की रकम दिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई।

गया में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली, प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार बोल गए

गया में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली, प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार बोल गए

गया : बिहार के गया में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन को लेकर खासा उत्साह था. मौके पर गया रेलवे जंक्शन पर भाजपा के सांसद, पूर्व मंत्री आदि मौजूद थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली.

उन्होंने वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेेन को प्रधानमंत्री की कृपा बताया. किंतु प्रधानमंत्री का नाम वह नीतीश कुमार बोल गए. बाद में किसी ने टोका तो सुधार किया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा।

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी बीच उनकी जुबान फिसली. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार- झारखंड को जोड़ने वाली है और यह प्रधानमंत्री.. नीतीश कुमार.. की महती कृपा है. इसके बाद भी आगे बोलने जा रहे थे,

कि इसी बीच किसी ने टोका. उन्हें नाम बोलकर एहसास कराया कि प्रधानमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं. इसके बाद उन्होंने सुधार करते हुए फिर से कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार- झारखंड को जोड़ने वाली बड़ी योजना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महती कृपा है.

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह से रेल के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. वहीं, गौर करें तो किसी भी क्षेत्र में देश में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री त्वरित गति से देश के विकास में जुटे हुए हैं. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस देश में अलग-अलग हिस्सों में हाई क्वालिटी की गाड़ी शुरू की गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस में अच्छी सुविधा प्रदान की गई है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऋणी है.

बता दे मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन पर पहुंची थी, जहां बङे उत्साह के साथ स्वागत किया गया इस दौरान इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस पर फूल बरसाए गए. वहीं, वंदे भारती एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन को लेकर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. धूमधाम से वंदे भारत एक्सप्रेस का गया जंक्शन पर स्वागत किया .

दादा की भोज की तैयारी को लेकर गैस रिफिलिंग कराने गए पोते की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत गया- डोभी सड़क मार्ग के शीतल छाया होटल के समीप कट पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे की बताई जाती है।

घटना के वक्त डोभी निवासी विक्की कुमार दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर के कुछ ही पल बाद वहां पहुंचे और दोनों घायलों को अपने चार पहिया में बिठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया, जिसमें एक की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उपस्थित चिकित्सक अल्पेश कुमार प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घायल की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के गढ़ करमौनी निवासी सीताराम चौधरी का पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। 

वही दूसरा बाइक सवार व्यक्ति मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी कपिल मिस्त्री का पुत्र मनोज शर्मा के रूप में हुई है। मनोज शर्मा को हल्की चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक घर भेज दिया। दोनों व्यक्ति के बाइक काफी क्षतिग्रस्त बताई जाती है। परिजनो ने बताया दीपक कुमार अपने दादा की मृत्यु के बाद भोज की तैयारी को लेकर गैस रिफलिंग कराकर एचपी गैस एजेंसी आठसी बीघा से अपने घर गढ़ करमौनी लौट रहा था। परिजनो ने बताया घटना की जानकारी डोभी पुलिस को दी गई है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डुमरिया के महुड़ी पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय टेकरा कला के शिक्षिका लालसा कुमारी के पति का असामयिक मौत

गया। डुमरिया के महुड़ी पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय टेकरा कला के शिक्षिका लालसा कुमारी के पति गया राय का असामयिक मौत हो गई। इनके मौत से परिवार एवं समाज में शोक की लहर है। इनका निधन अपूर्णीय क्षति है। 

आज बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ शाखा डुमरिया के सदस्यगण ने उनके आवास पर उपस्थित होकर उनके आत्मा के शांति के लिए मौन चिंतन कर ईश्वर से प्रार्थना की। तथा परिजन को धैर्य एवं साहस रखने को कहा। दुःख की घड़ी में संघ के शिक्षक साथ है। 

मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय प्रजापति, सचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुजय कुमार, सुधीर कुमार, मोंजीबुद्दीन अंसारी, सुनील विक्रांत, प्रमोद कुमार, अर्चना कुमारी, बबिता कुमारी, कौशल कुमार, संतन प्र, रंजीत कुमार, विकास राय, गिरेन्द्र कुमार, प्रमोद पाल, बृहस्पति यादव, धर्मेंद्र राय, श्रवण यादव, अजीत कुमार आदि कई गणमान्य शिक्षक शामिल हुए।

गया पुलिस ने भाजपा नेता के घर पर बम धमाके मामले का किया खुलासा, देसी पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गया। गया में जिला पुलिस ने भाजपा नेता घर बम धमाके मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। घटना में शामिल आरोपी आदिल खान और महताब खान को गिरफ्तार किया है। 

इनके पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 12 बोर का कारतूस -6, दो मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। जानकारी हो कि बीते 31 मई की आधी रात डोभी थाना के करमौनी स्थित भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर बदमाशों ने बम से हमले कर काफी क्षति पहुंचाई थी। उस दौरान अपराधियों ने चार बम फेंके थे, इसके अलावा दो जिंदा बम बरामद भी किए गए थे।

वहीं, इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 31 मई की आधी रात डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी में भाजपा नेता के घर पर बदमाशों ने बम से हमला किया था, इस मामले में त्वरित मामले की गंभीरता देखते हुए कांड का उद्भेदन के लिए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा इस कांड में शामिल अपराधियों की पहचान हेतु काफी बारीकी से तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी का अवकलन किया गया तथा इसके आधार पर इस कांड में शामिल अभियुक्तों की पहचान किया गया।

उन्होंने बताया कि 26 जून को संबंधित पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि इस कांड में शामिल दो अपराधी डोभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 83 स्थित घटेरिया मोड़ के पास एकत्रित हैं। इस सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा छापामारी कर अभियुक्त आदिल खान एवं महताब खान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने इस कांड के साथ-साथ डोभी थाना क्षेत्र में कई मामले आपराधिक मामले की संलिप्ता स्वीकार की। 

साथ ही बमकांड में अन्य और सहयोगी के शामिल होने का नाम भी बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व के विवाद के कारण घटना का अंजाम दिया गया है। पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 12 बोर का कारतूस - 6, मोबाइल दो,. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम से पीछे हटना और स्नातक प्रथम वर्ष नामांकन पर रोक लगाने का आदेश जारी करना युवाओं के साथ धोखा : सूरज सिंह

गया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद गयाजी द्वारा गया काॅलेज मुख्य द्वार पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया। अभाविप ने कहां कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था नीतीश-राजद सरकार में लगातार रसातल में जा रही है, गुणवत्ताविहीन शिक्षा के कारण आज बिहार से हजारों युवाओं का पलायन हो चुका है लेकिन फिर भी बिहार सरकार के पास स्थिति में सुधार का कोई रोडमैप नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू करने से बिहार सरकार के हाथ खींचने और स्नातक प्रथम वर्ष नामांकन पर रोक लगाने के आदेश को कड़े शब्दों में निन्दा करती है, इस कदम से स्पष्ट हो गया है कि नीतीश-राजद सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य को‌ लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है।

महामहिम राजेन्द्र आर्लेकर के बिहार राज्यपाल के रूप में सकारात्मक प्रयासों पर बिहार सरकार अपनी दिशाहीनता के कारण रोड़े अटकाने का काम कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि नीतिश कुमार यह बताएं कि बिहार की गर्त में जा चुकी शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए वे क्या कर रहे हैं! आज बिहार में शैक्षणिक संस्थानों में बुनियादी ढांचे के अभाव, भारी संख्या में शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों की रिक्तियां, सत्र में विलंब, भारी भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार के शिक्षा क्षेत्र में इन स्थितियों पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह-मंत्री सूरज सिंह ने कहा कि," बिहार की शिक्षा व्यवस्था नीतीश कुमार की निम्नस्तरीय तथा मूल्यहीन राजनीति का शिकार हो गई है। नीतीश-राजद सरकार की नीतियों के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय तथा अनिश्चितताओं से भर गया है। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू करने से पीछे हटना एवं स्नातक प्रथम वर्ष नामांकन पर तत्काल रोक लगाना बिहार सरकार का अब तक का सबसे निम्न स्तरीय कृत्य है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दो लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन पर रोक लगाने से छात्र-छात्राओ का भविष्य अंधकारमय हो गया है ऐसा ही कृत्य अगर मगध विश्वविद्यालय के पदाधिकारी द्वारा किया जाता है और स्नातक प्रथम वर्ष नामांकन प्रकिया पर रोक लगाती है तो उग्र आंदोलन मगध विश्वविद्यालय के सभी काॅलेजो में होगी जिसकी जवाबदेही सरकार होगी।

अभाविप के जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहां कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था जब बर्बाद हो रही थी,तब केके पाठक जैसे अधिकारी कहां थे? के के पाठक सहित अन्य अधिकारियों को राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के पीछे के कारकों का अध्ययन करना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे विजनरी नीति का अध्ययन भी किया जाना चाहिए। राजभवन की मर्यादा तथा सम्मान के साथ बिहार सरकार खिलवाड़ कर रही है। शिक्षा मंत्री कुलपतियों के साथ घर बैठक कर रहे हैं, जबकि उन्हें राजभवन के साथ सार्थक संवाद रखते हुए यह प्रक्रिया करनी चाहिए। बिहार सरकार को अपने कुत्सित प्रयासों द्वारा गलत परंपरा की बुनियाद रखने से बचना होगा।

गया कॉलेज गया अध्यक्ष विनायक कुमार ने कहा कि," बिहार के युवाओं के भविष्य को अंधकारमय तो पहले ही नीतीश कुमार कर चुके हैं, अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से पीछे हटकर बची हुई आशाओं को भी सरकार तिलांजलि देना चाहती है। शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार को राजभवन के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए था, लेकिन यहां तो नीतीश कुमार सकारात्मक बदलावों पर कुंडली मारकर बैठ गए हैं। इस तरह की स्थिति पूरी तरह बदलनी चाहिए।

इस मौके पर मौके पर बिहार प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह,विभाग संयोजक प्रवीण यादव,जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यम कुशवाहा,सुबोध पाठक,प्रिया सिंह,अजित कुमार,खेल कुद प्रमुख अरब सिंह,रंजीत कुमार, विनायक कुमार,साजन चंद्रा,हर्ष कुमार, अरविंद कुमार,धर्मेंद्र कुमार,विपिन कुमार,कृति कुमारी,नंदनी कुमारी, कौशिकी कुमारी,रोहम सिंह,रोहित शरण सिंह,गौरव सिंह,रोहन कुमार,रोशन रयान आदि मौजूद थे।