बेगूसराय में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत:पेड़ से नीचे गिरने से हुआ हादसा, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
बेगूसराय में एक निजी क्लीनिक में मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31, डीपीएस स्कूल के निकट में स्थित आयुष्मान हॉस्पीटल क्लीनिक की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में जलकोड़ा गांव के रहने वाले फुलदेव यादव के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम पेड़ से नीचे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण फूलदेव यादव की मौत हुई है। उन्होंने साफ तौर से कहा कि सही ढंग से इलाज नहीं की गई। जिसके कारण से उनकी मौत हुई है।
मौत से नाराज होकर परिजनों ने निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इलाज में कमी और लगातार पैसे का डिमांड किया जा रहा था। फ़िलहाल इस घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया। इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि पेड़ से गिरने के बाद किडनी में दिक्कत आ गई और खून की कमी से मरीज को बहुत ज्यादा गंभीर हो गया, जिसके कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई थी और पल्स धीरे धीरे गिरता गया इसलिए मरीज की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इलाज में कोई कमी नहीं की गई है। मरीज को पैसे की कोई डिमांड नहीं किया गया। ससमय इलाज के लिए दवाई दी गई और इलाज चल रहा था। मरीज की स्थिति सही नहीं थी। जिस कारण डॉ हीरा कुमार ने परिजनों को बताया कि स्थिति गम्भीर है। ठीक होने के उपरांत ही ऑपरेशन किया जा सकता है। तो इसी बीच मरीज की स्थिति चिंताजनक बनी और मरीज की मौत हो गई। वहीं मौके पर हंगामा के समय कई डॉक्टर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 27 2023, 18:33