चोरों ने एक ही रात एक ही मुहल्लें में दो वाहनों को चुराने का किया असफल प्रयास, एक वारदात की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में हुई कैद
औरंगाबाद : जिले में वाहन चोरों के बुलंद हौसले की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर स्कोर्पियों वाहन को चुराने का प्रयास कर रहे है। हालांकि चोरों को वाहन चुराने में सफलता नही मिलती है, जिसकी खीझ चोरों ने वाहन में तोड़फोड़ कर निकाली है।
दरअसल चोरी के प्रयास की यह लाइव तस्वीर शहर के पोखरा मुहल्ले की है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मुहल्ले के निवासी संतोष कुमार गुप्ता और कंचन कुमार के घर के बाहर लगी उनकी स्कोर्पियों को चुराकर ले भागने का प्रयास किया।
चोरों ने दोनो स्कोर्पियो का चुराने का भरसक प्रयत्न किया लेकिन इस प्रयास में उन्हे सफलता नही मिली और उन्होने नाकामी की खीझ दोनों वाहनों में तोड़फोड़ के रूप में निकाली। चोरों द्वारा संतोष कुमार गुप्ता के वाहन की चोरी का प्रयास लाइव रूप में इस कारण कैद हो गया। क्योकि उनके घर के बाहर की ओर रूख कर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इसी सीसीटीवी कैमरे में चोरों की लाइव कारस्तानी कैद हो गई।
दो मिनट चार सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो चोर स्कोर्पियो के पास पहुंचते है। चोर वाहन के ड्राइवर साइड का गेट खोल डालते है। एक चोर वाहन के अंदर जाकर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास करता है जबकि दूसरा चोर वाहन के गेट के पास ही खड़ा रहता है। हालांकि सीसीटीवी में वाहन के अंदर की तस्वीरें नही दिखती है क्योकि वहां सीसीटीवी का ऑप्शन नही है। तस्वीर में दिख रहा है कि चोरों को वाहन को स्टार्ट करने में सफलता नही मिलती है। इसी वजह से वाहन के अंदर घुसा चोर वाहन में तोड़फोड़ कर देता है, जो सीसीटीवी फुटेज में नही है। इसके बाद दोनो चोर मौके से आसानी से फरार हो जाते है।
घटना के बाद सुबह में जब वाहन की चोरी के प्रयास का पता चला तो स्कोर्पियो का स्टेयरिंग, गियर समेत अन्य चीजें टूटी-फूटी पाई गई, जिसे बाद की यानी दिन के उजाले में ली गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। दोनों वाहन मालिकों के अनुसार रोजमर्रा की भांति उन्होने सोमवार की रात भी अपने-अपने वाहनों को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह में जब दोनों अपने-अपने वाहन के पास गये तो वहां दिखा कि स्कोर्पियो का गेट खुला हुआ है। इसके बाद अनहोनी की आशंका पर जब वाहन के अंदर देखा तो तोड़फोड़ से उन्हे पूरा माजरा समझ में आ गया। वें समझ गये कि वाहन को चुराने का प्रयास किया गया है और किसी कारण से चोरों को इसमें सफलता नही मिल सकी। संयोग से संतोष कुमार गुप्ता ने अपने घर के बाहर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। इस कारण संतोष ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें कैद हुई लाइव तस्वीरों से उसे पूरा मामला समझ में आ गया।
मामला समझते ही उन्होने देर नही लगाई और फौरन इसकी सूचना औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस को दी। तबतक आसपास के लोग भी माजरा समझ चुके थे और चोरों की कारस्तानी को देखने के लिए मौके पर उनकी भी भीड़ लग गई। इस बीच मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों वाहनों के मालिक और मुहल्ले के लोगों से मामले की जानकारी ली। नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि पोखरा मुहल्ले में वाहन चोरी का यह प्रयास नया नही है बल्कि इस प्रयास के जद में आए एक और वाहन मालिक के स्कॉर्पियो को चुराने का प्रयास चोर पहले भी कर चुके है।
स्कोर्पियो मालिक कंचन कुमार ने बताया कि पिछले साल भी चोरों ने उनके स्कोर्पियो को चुराने का प्रयास किया था। उस वक्त भी उन्होने औरंगाबाद नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बार फिर एक साथ दो-दो स्कोर्पियो को चुराने का असफल प्रयास किया गया है।
मामले में मुहल्ले के लोगो ने औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया कि रात में पुलिस मुहल्लें में गश्ती करने नही आती है। इसी का परिणाम है कि चोर बार बार चोरी का प्रयास कर रहे है। भले ही उन्हे सफलता नही मिल रही है लेकिन ऐसी वारदातें पुलिस की विफलता ही है। दोनों वाहनों के मालिकों और मुहल्लेवासियों ने मामले में चोरों का पता लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 27 2023, 16:56