औरंगाबाद: जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार एक बड़े अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरंगाबाद: पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार एक बड़े अपराधी को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से पुलिस ने एक अपाची बाइक, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया है।अपराधी को ओबरा थाना क्षेत्र में अरंडा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी दिनेश पासवान ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव का निवासी है। उस पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में लूट और डकैती के कुल 18 मामले दर्ज है। इन मामलों में पुलिस इस कुख्यात अपराधी को सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार अपराधी औरंगाबाद के आसपास के जिलों-गया, अरवल एवं रोहतास जिले में भी सक्रिय रहा है। इन जिलों की पुलिस के माध्यम से उन जिलों में इस अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने यहां देर शाम प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि औरंगाबाद जिले के टॉप-10 अपराधियों में एक दिनेश पासवान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बेहद सक्रिय है। इस सूचना के आलोक में उनके निर्देश पर पुलिस की अपनी आसूचना यूनिट एक्शन में आई। यूनिट को जानकारी मिली कि जिस अपराधी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, वह अभी ओबरा थाना क्षेत्र में है।
इस इनपुट के बाद ओबरा पुलिस एवं जिला सूचना इकाई ने कुख्यात अपराधी दिनेश पासवान को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर ओबरा थाना क्षेत्र में अरंडा के पास से धर दबोंचा। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं उजले रंग की एक अपाची बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार अपराधी दिनेश पासवान रोड रॉबरी एवं डकैती की एक दर्जन से अधिक कांडों में शामिल रहा है। उस पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 18 मामले दर्ज है। उसके गिरोह में आधा दर्जन अपराधी शामिल रहे है, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके है और फिलहाल वें जेल में है।
इस गिरोह का मुख्य काम सड़क पर कटियां गिराकर वाहनों को लूट का शिकार बनाना रहा है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ओबरा थानाध्यक्ष पंकज सैनी एवं जिला सूचना इकाई के सदस्य शामिल है।
गिरफ्तार अपराधी पर ओबरा थाना में कांड संख्या- 100/07, 102/07, 120/08, 256/21, 301/21,
324/21, 98/22, बारुण थाना कांड संख्या- 190/07, मदनपुर थाना कांड संख्या- 184/10, औरंगाबाद
मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 272/11, झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना में कांड संख्या- 13/11, शाहजहांपुर थाना कांड संख्या-03/14, 04/14, हसपुरा थाना कांड संख्या-168/21, 49/22, दाउदनगर थाना कांड संख्या-534/21, 632/21 एवं 115/22 शामिल है।
Jun 25 2023, 15:22