वेंटिलेटर पर शारदा सिन्हा: पीएम मोदी ने बेटे अंशुमान से की बात, चिराग ने की मुलाकात; 5 दिन पहले AIIMS से रिलीज किया गाना, जानिए, अपडेट

दिल्ली AIIMS में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है। कल शाम से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने यूट्यूब के जरिए इसकी जानकारी दी। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से फोन पर बात की है। उन्होंने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही इलाज अच्छे से कराने की बात कही है। वही कल शाम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार कोकिला से मिलने दिल्ली एम्स पहुंचे। शारदा सिन्हा को 3 नवंबर को ही प्राइवेट वार्ड से ICU में शिफ्ट किया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है, जिसके कारण उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था। पिछले 10 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आंकोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्हें काफी समय से खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था। 26 अक्टूबर की सुबह उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। सोमवार शाम यूट्यूब पर लाइव आकर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने लोगों से मां के लिए दुआ करने को कहा। उन्होंने कहा 'मेरी मां वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें प्रार्थना और दुआ की बहुत जरूरत है। अब आप सभी लोग प्रार्थना जारी रखिए। एक बड़ी लड़ाई में मेरी मां जा चुकी है। इस लड़ाई से जीतना काफी मुश्किल है। यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सके।' लोजपा(रा.) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा से मुलाकात कर हाल जाना। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। चिराग ने X पर लिखा- 'बिहार की गौरव और सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं। नई दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।' छठ से पहले रिलीज हुआ नया गाना लोक गायिका शारदा सिन्हा का छठ पूजा से पहले नए गाने का वीडियो जारी हुआ है। उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से वीडियो को रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं... 'दुखवा मिटाईं छठी मइया.... रउए आसरा हमार... सबके पुरवेली मनसा... हमरो सुनलीं पुकार।' 5 दिन पहले इसका ऑडियो जारी हुआ था। इसके पहले भी उनके बेटे अंशुमन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है। मैं एक छोटा सा प्रयास कर मां के नए छठ गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मइया' का एक वीडियो भी पोस्ट कर रहा हूं। ऑडियो रिलीज होने के बाद एम्स परिसर में ही अपने लैपटॉप और मोबाइल डाटा की मदद से मां की पुरानी सुंदर स्मृतियों के एक गुच्छे को छठ महापर्व की मनोरम छटा के साथ समागम कर इस वीडियो का निर्माण मैंने किया है। आशा करता हूं आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे। आग्रह यही है कि वीडियो देख कर अगर किसी की उंगली या हाथ उठे तो वो बस मां के लिए दुआ में उठे। उनके जीवंत होने की प्रार्थना में उठे। इस अचानक प्रोजक्ट के मेरे अनन्य बंधुओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। जिनकी बदौलत यह संभव हो पाया है। इसी साल 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण निधन हो गया था। शारदा सिन्हा छठ के गीतों के लिए जानी जाती हैं। उनके गाए छठ गीत आज भी लोगों को काफी पसंद हैं। संगीत में उनके योगदान के लिए 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। शारदा सिन्हा के गायिकी की शुरुआत उनके भाई की शादी में गाए एक गीत से हुई थी।
जहानाबाद के पूर्व जिला पदाधिकारी संतोष कुमार मल्ल का लोगो ने किया स्वागत
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी रहे  संतोष कुमार मल्ल , जो वर्तमान में बिहार सरकार के जल संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव है। आज करीब पांच बर्ष बाद जहानाबाद परिसदन में आगमन हुआ । इसके पूर्व 2019 में उनका आगमन हुआ था ।उस समय श्री संतोष कुमार मल्ल जी केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अध्यक्ष थे तथा जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय स्कूल के उद्घाटन में भाग लेने आये थे। इस अवसर पर जहानाबाद के जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय भी उपस्थित थी। उनका स्वागत करने वाले प्रमुख लोगो में खेल जगत से जुडे अधिवक्ता -सह- अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार सिंह , समाजिक आंदोलन से जुडे वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव , वयोवृद्ध अधिवक्ता किशोरी प्रसाद सिंह , लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह , पूर्व मुखीया तारकेश्वर प्रसाद उर्फ तलु जी , राजद नेता विजजय मंडल ,सरकार हरजिंदर सिंह , अपर लोक अभियोजक अवधेश जी , शिक्षाविद डा एस के सुनील ,भाजपा नेता रंजीत रंजन, अधिवक्ता अनवर हुसैन,पत्रकार राजीव कुमार विमल ,खिलाड़ी कासीम , सहीत बडी संख्या खिलाडी कलाकार उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने 'देशबंधु' चित्तरंजन दास को उनकी जयंती पर किया नमन

रायपुर-      मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रवादी नेता, प्रसिद्ध वकील, प्रबुद्ध पत्रकार और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'देशबंधु' चित्तरंजन दास की 05 नवंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए श्री साय ने कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में देशबंधु जी ने अपनी एक स्वतंत्र छाप छोड़ी। उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और विचारों से समझौता नहीं किया । कई देशभक्तों की तरह उन्होंने भी असहयोग आंदोलन के अवसर पर अपनी वकालत छोड़ दी और अपनी सारी संपत्ति मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल को दे दी। वे अपनी तीक्ष्‍ण बुद्ध‍ि और पत्रकारीय दृष्टिकोण के लिए भी जाने जाते थे । देशवासी उन्हें प्यार से 'देशबंधु' कहते थे।

श्री साय ने कहा कि देशबंधु जी स्वदेशी के विचार से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। उन्होंने बंगाल में गांवों के पुनर्निर्माण , स्थानीय स्वशासन की स्थापना और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम किया।जीवन के अंतिम समय तक वे देशसेवा में लगे रहे। देशबंधु जी के त्याग और देशभक्ति को हमेशा याद किया जाएगा।

24 कोसी परिक्रमा शुरू

संभल की बरसों पुरानी ऐतिहासिक 24 को सी परिक्रमा में पैदल यात्रा को जाते हुए श्रद्धालु संभल मुरादाबाद रोड फिरोजपुर के अड्डे से गुजरते हुए।

चार पैसे की गिरावट के साथ ऑल टाइम निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर में भी आई गिरावट, जानिए,वजह

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी फंड्स की लगातार निकासी के बीच डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी 4 पैसे की ताजा गिरावट के साथ 84.11 रुपये (अस्थायी) के अपने नए ऑल टाइम निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि सोमवार को भारतीय रुपया घरेलू बाजारों के दबाव में अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बताते चलें कि आज भारतीय शेयर बाजार में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही, कच्चे तेल की कीमतों में सुधार और एफआईआई की निकासी से भी निवेशकों का ट्रेंड प्रभावित हुआ। हालांकि, डॉलर में नरमी ने तेज गिरावट को रोक दिया। इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 84.07 पर खुला। कारोबार के दौरान ये 84.06 के उच्चस्तर और 84.12 के निचले स्तर के बीच कारोबार के बाद आखिर में चार पैसे की गिरावट के साथ 84.11 प्रति डॉलर (अस्थायी) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की तेजी के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बताते चलें कि दिवाली के मौके पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा था। इस बीच, दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.73 पर कारोबार कर रहा था। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को अमेरिका से निराशाजनक नॉन-एग्रीकल्चर पेरोल रिपोर्ट और आईएसएम मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डाटा के कारण डॉलर में गिरावट आई। अमेरिका ने अक्टूबर, 2024 में 1,06,000 जॉब्स के पूर्वानुमान के मुकाबले सिर्फ 12,000 नौकरियां दीं, जबकि आईएसएम मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई अक्टूबर में 46.5 पर आ गया, जो 47.6 के अनुमान से कम है। इसके अलावा, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.63 प्रतिशत बढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मेटा विकसित कर रहा है, AI-सक्षम रोबोटिक हाथ, महसूस करने और बातचीत करने में सक्षम

डेस्क :–मार्क जुकरबर्ग की अगुआई वाली कंपनी मेटा, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के मालिक है, ने हाल ही में घोषणा की कि वह AI के लिए स्पर्श सेंसर का व्यवसायीकरण करने के लिए काम कर रही है। जेलसाइट और वोनिक रोबोटिक्स के साथ साझेदारी में विकसित, नए मेटा डिवाइस उपभोक्ताओं के लिए नहीं बनाए गए हैं, बल्कि वैज्ञानिकों के लिए बनाए गए हैं, ताकि वे एआई को "अपने आस-पास के वातावरण को समझने और उससे बातचीत करने के साथ-साथ मनुष्यों के साथ सुरक्षित रूप से सह-अस्तित्व में रहने के लिए प्रशिक्षित कर सकें।"

कंपनी का कहना है कि उसने डिजिट360 विकसित करने के लिए जेलसाइट के साथ काम किया, "मानव-स्तर की मल्टीमॉडल सेंसिंग क्षमताओं वाला एक स्पर्शनीय फिंगरटिप।" यह तकनीक एआई मॉडल को अपने आस-पास के वातावरण में होने वाले बदलावों को समझने और उनका पता लगाने की अनुमति देती है। डिजिट 360 में ऑन-डिवाइस एआई मॉडल भी शामिल हैं जो सेंसर को स्थानीय रूप से सूचना को संसाधित करने और स्पर्श पर प्रतिक्रिया करते समय विलंबता को कम करने में सक्षम बनाते हैं। मेटा सार्वजनिक रूप से डिजिट 360 के लिए कोड और डिज़ाइन जारी कर रहा है, जिसके बारे में उसका कहना है कि इससे अधिक यथार्थवादी वर्चुअल वातावरण के विकास में मदद मिल सकती है।

कंपनी ने डिजिट प्लेक्सस के शुभारम्भ की भी घोषणा की, जो एक हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर समाधान है, जो एक ही रोबोटिक हाथ पर विभिन्न उंगलियों और त्वचा के स्पर्श सेंसरों का उपयोग और एकीकरण कर सकता है तथा डेटा को होस्ट कंप्यूटर पर प्रेषित कर सकता है। जबकि जेलसाइट डिजिट 360 का निर्माण और वितरण करेगी, जो अगले साल उपलब्ध होगी, दक्षिण कोरियाई कंपनी वोनिक रोबोटिक्स "एलेग्रो हैंड" नामक पूरी तरह से एकीकृत रोबोटिक हाथ के लिए जिम्मेदार होगी, जो डिजिट प्लेक्सस प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है। मेटा ने ह्यूमन-रोबोट सहयोग (PARTNR) में योजना और तर्क कार्य भी जारी किए, जो आम घरेलू कार्यों पर मनुष्यों के साथ उपयोग किए जाने पर AI मॉडल की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है। मेटा के सिम्युलेटेड वातावरण - हैबिटेट का उपयोग करके विकसित, PARTNR में 60 घरों और 5,800 से अधिक अनूठी वस्तुओं से जुड़े 100,000 प्राकृतिक भाषा कार्य शामिल हैं।



सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे शिवपाल..चढ़ा सियासी पारा
अम्बेडकर नगर जिले के कटेहरी में उपचुनाव का सियासी संग्राम,चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथि के आगे बढ़ाने के साथ अब और भी कांटे का होता जा रहा है। समाजवादी पार्टी भी इस सीट पर विजय पाने को लेकर बेहद गंभीर है।इसी कड़ी में कटेहरी के औरंगनगर स्थित अनीस नेशनल इंटर कालेज प्रांगण मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए मौजूदा सरकार और प्रशासनिक मशीनरी पर जमकर निशाना साधा।भाजपा पर जमकर हल्ला बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी शोभावती वर्मा की जीत के लिए वोट सपोर्ट के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की अपील की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद लालजी वर्मा, प्रदेश सचिव मो०अनीस ख़ान,सपा ज़िलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव,युवा नेता आलोक सिंह यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा के अलावा समाजवादी के प्रदेश एवं जनपद के पदाधिकारी,वरिष्ठ नेता एवं खासी तादाद में लोग मौजूद रहे।
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर पटना में लोग कर रहे प्रार्थना*
*
पटना : लोकगायिका शारदा सिन्हा लंबे समय से दिल्ली के एस्म अस्पताल में भर्ती हैं। बीते सोमवार की रात से शारदा सिन्हा को फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से बातचीत की और शारदा सिन्हा की तबीयत की जानकारी ली। इसके अलावा देश भर में शारदा सिन्हा के लिए दुआओ का दौर जारी है, सभी लोग स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। पटना में लोग प्राथना कर रहे है की शारदा सिन्हा ठीक हो जाए। लोगों का कहना है कि शारदा सिन्हा छठ के इतने गीत गए हैं और छठ के समय वह बीमार हैं हम छठी मैया से प्रार्थना करते हैं की मां उनको जल्द से जल्द ठीक करें और हम लोग फिर से उनके मधुर गीतों को सुन सके। पटना से मनीष प्रसाद
लाइव फुटबॉल मैच में गिरी बिजली, 1 खिलाड़ी की मौत, कई प्लेयर जख्मी, मच गया हड़कंप

खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने फैन्स समेत दिग्गजों को भी निशब्द कर दिया है. एक फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मैदान पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई. जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

गंभीर रूप से जख्मी खिलाड़ियों और रेफरी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह दुखद घटना पेरू से सामने आ रही है. पेरू के चिलका में 3 नवंबर को दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच मैच चल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मैच का पहला हाफ चल रहा था. इस दौरान तक जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से बढ़त बना रखी थी. इसी दौरान मौसम ज्यादा खराब हो गया, तो रेफरी ने विसल बजाकर गेम रोक दिया. साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा.

खिलाड़ी जा ही रहे होते हैं कि अचानक बिजली गिर जाती है. यह बिजली 39 साल के प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा पर गिरती है. जिनकी मौत हो जाती है. बिजली गिरने से रेफरी समेत एक साथ 5 खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ते हैं.

पहले भी बिजली गिरने से हुई फुटबॉलर की मौत

इस हादसे में 40 साल के गोलकीपर हुआन चोका गंभीर रूप से झुलस जाते हैं. उनके शरीर पर जलने के निशान भी हैं. बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरे प्लेयर्स में से 1-2 उठने की भी कोशिश करते हैं. इन सभी घायल खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत की यह घटना पहली नहीं है. इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच हुआ था. तब अचानक बिजली गिरने से 35 साल के सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी. तब राहराजा जख्मी हुए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

Apple ने फोटो-एडिटिंग ऐप Pixelmator को खरीदने का किया ऐलान

डेस्क :– Apple Inc. ने सॉफ्टवेयर निर्माता Pixelmator को खरीदने पर सहमति जताई, जिससे इसके लाइनअप में एक लोकप्रिय हाई-एंड फोटो-एडिटिंग ऐप जुड़ गया। Pixelmator ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग पर अधिग्रहण की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी लिथुआनिया स्थित टीम Apple में शामिल होगी। 17 साल पुरानी कंपनी - जिसकी स्थापना भाइयों सौलियस डेलीडे और ऐडास डेलीडे ने की थी - Mac, iPad और iPhone के लिए ऐप बनाती है। दोनों कंपनियों के बीच पहले से ही घनिष्ठ संबंध हैं: Apple ने अपने मार्केटिंग में अक्सर Pixelmator सॉफ़्टवेयर का प्रचार किया है - जिसमें पिछले महीने iPad इवेंट भी शामिल है - और ऐप iPhone निर्माता के अपने एप्लिकेशन के समान इंटरफ़ेस का उपयोग करते हैं।

Pixelmator ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम पहले दिन से ही Apple से प्रेरित हैं।" "अब, हमारे पास और भी व्यापक दर्शकों तक पहुँचने की क्षमता होगी।" व्यवसाय के मुख्य ऐप, पिक्सेलमेटर प्रो में उन्नत संपादन उपकरण शामिल हैं जो एडोब इंक के फ़ोटोशॉप, इलस्ट्रेटर और अन्य कार्यक्रमों, जैसे लेयर्स और वेक्टर्स के भीतर सुविधाओं की याद दिलाते हैं। सॉफ़्टवेयर ऐप्पल-विशिष्ट तकनीकों की एक श्रृंखला का भी उपयोग करता है, जिसमें iCloud, शॉर्टकट और iPad की पेंसिल शामिल हैं। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित Apple ने शुक्रवार को लेन-देन की पुष्टि की। शर्तों का खुलासा नहीं किया गया।

Apple के लिए, अधिग्रहण ग्राहकों को लगभग एक दशक पहले कंपनी द्वारा अपने फ़ोटोशॉप विकल्प एपर्चर को बंद करने के बाद पहली बार एक उच्च-स्तरीय फ़ोटो संपादन ऐप देता है। हाल ही में, कंपनी सब्सक्रिप्शन के माध्यम से iPad पर फ़ाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो सहित प्रो-लेवल ऐप जारी कर रही है। मैक पर पिक्सेलमेटर प्रो की कीमत $50 है, जबकि आईपैड और आईफोन के लिए मानक संस्करण की कीमत $10 है। कंपनी ऐप्पल डिवाइस पर फ़ोटोमेटर एडिटिंग ऐप भी प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि प्रोग्राम में तत्काल कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन वह बाद में और अपडेट की घोषणा करेगी। ब्लूमबर्ग न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ने हाल ही में कई अधिग्रहणों की घोषणा नहीं की है, हालाँकि इसने इस साल की शुरुआत में विनिर्माण में सहायता के लिए डार्विनएआई को खरीदा था। कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी खरीद 2014 में बीट्स का $3 बिलियन का अधिग्रहण था।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
वेंटिलेटर पर शारदा सिन्हा: पीएम मोदी ने बेटे अंशुमान से की बात, चिराग ने की मुलाकात; 5 दिन पहले AIIMS से रिलीज किया गाना, जानिए, अपडेट

दिल्ली AIIMS में भर्ती लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है। कल शाम से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने यूट्यूब के जरिए इसकी जानकारी दी। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से फोन पर बात की है। उन्होंने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही इलाज अच्छे से कराने की बात कही है। वही कल शाम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार कोकिला से मिलने दिल्ली एम्स पहुंचे। शारदा सिन्हा को 3 नवंबर को ही प्राइवेट वार्ड से ICU में शिफ्ट किया गया था। उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है, जिसके कारण उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था। पिछले 10 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आंकोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्हें काफी समय से खाने-पीने में दिक्कत हो रही थी, जिसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था। 26 अक्टूबर की सुबह उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। सोमवार शाम यूट्यूब पर लाइव आकर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने लोगों से मां के लिए दुआ करने को कहा। उन्होंने कहा 'मेरी मां वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें प्रार्थना और दुआ की बहुत जरूरत है। अब आप सभी लोग प्रार्थना जारी रखिए। एक बड़ी लड़ाई में मेरी मां जा चुकी है। इस लड़ाई से जीतना काफी मुश्किल है। यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सके।' लोजपा(रा.) और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा से मुलाकात कर हाल जाना। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। चिराग ने X पर लिखा- 'बिहार की गौरव और सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं। नई दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।' छठ से पहले रिलीज हुआ नया गाना लोक गायिका शारदा सिन्हा का छठ पूजा से पहले नए गाने का वीडियो जारी हुआ है। उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से वीडियो को रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं... 'दुखवा मिटाईं छठी मइया.... रउए आसरा हमार... सबके पुरवेली मनसा... हमरो सुनलीं पुकार।' 5 दिन पहले इसका ऑडियो जारी हुआ था। इसके पहले भी उनके बेटे अंशुमन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है। मैं एक छोटा सा प्रयास कर मां के नए छठ गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मइया' का एक वीडियो भी पोस्ट कर रहा हूं। ऑडियो रिलीज होने के बाद एम्स परिसर में ही अपने लैपटॉप और मोबाइल डाटा की मदद से मां की पुरानी सुंदर स्मृतियों के एक गुच्छे को छठ महापर्व की मनोरम छटा के साथ समागम कर इस वीडियो का निर्माण मैंने किया है। आशा करता हूं आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे। आग्रह यही है कि वीडियो देख कर अगर किसी की उंगली या हाथ उठे तो वो बस मां के लिए दुआ में उठे। उनके जीवंत होने की प्रार्थना में उठे। इस अचानक प्रोजक्ट के मेरे अनन्य बंधुओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। जिनकी बदौलत यह संभव हो पाया है। इसी साल 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण निधन हो गया था। शारदा सिन्हा छठ के गीतों के लिए जानी जाती हैं। उनके गाए छठ गीत आज भी लोगों को काफी पसंद हैं। संगीत में उनके योगदान के लिए 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। शारदा सिन्हा के गायिकी की शुरुआत उनके भाई की शादी में गाए एक गीत से हुई थी।
जहानाबाद के पूर्व जिला पदाधिकारी संतोष कुमार मल्ल का लोगो ने किया स्वागत
जहानाबाद के जिला पदाधिकारी रहे  संतोष कुमार मल्ल , जो वर्तमान में बिहार सरकार के जल संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव है। आज करीब पांच बर्ष बाद जहानाबाद परिसदन में आगमन हुआ । इसके पूर्व 2019 में उनका आगमन हुआ था ।उस समय श्री संतोष कुमार मल्ल जी केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अध्यक्ष थे तथा जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय स्कूल के उद्घाटन में भाग लेने आये थे। इस अवसर पर जहानाबाद के जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय भी उपस्थित थी। उनका स्वागत करने वाले प्रमुख लोगो में खेल जगत से जुडे अधिवक्ता -सह- अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार सिंह , समाजिक आंदोलन से जुडे वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव , वयोवृद्ध अधिवक्ता किशोरी प्रसाद सिंह , लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह , पूर्व मुखीया तारकेश्वर प्रसाद उर्फ तलु जी , राजद नेता विजजय मंडल ,सरकार हरजिंदर सिंह , अपर लोक अभियोजक अवधेश जी , शिक्षाविद डा एस के सुनील ,भाजपा नेता रंजीत रंजन, अधिवक्ता अनवर हुसैन,पत्रकार राजीव कुमार विमल ,खिलाड़ी कासीम , सहीत बडी संख्या खिलाडी कलाकार उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने 'देशबंधु' चित्तरंजन दास को उनकी जयंती पर किया नमन

रायपुर-      मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रवादी नेता, प्रसिद्ध वकील, प्रबुद्ध पत्रकार और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'देशबंधु' चित्तरंजन दास की 05 नवंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए श्री साय ने कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में देशबंधु जी ने अपनी एक स्वतंत्र छाप छोड़ी। उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और विचारों से समझौता नहीं किया । कई देशभक्तों की तरह उन्होंने भी असहयोग आंदोलन के अवसर पर अपनी वकालत छोड़ दी और अपनी सारी संपत्ति मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल को दे दी। वे अपनी तीक्ष्‍ण बुद्ध‍ि और पत्रकारीय दृष्टिकोण के लिए भी जाने जाते थे । देशवासी उन्हें प्यार से 'देशबंधु' कहते थे।

श्री साय ने कहा कि देशबंधु जी स्वदेशी के विचार से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। उन्होंने बंगाल में गांवों के पुनर्निर्माण , स्थानीय स्वशासन की स्थापना और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम किया।जीवन के अंतिम समय तक वे देशसेवा में लगे रहे। देशबंधु जी के त्याग और देशभक्ति को हमेशा याद किया जाएगा।

24 कोसी परिक्रमा शुरू

संभल की बरसों पुरानी ऐतिहासिक 24 को सी परिक्रमा में पैदल यात्रा को जाते हुए श्रद्धालु संभल मुरादाबाद रोड फिरोजपुर के अड्डे से गुजरते हुए।

चार पैसे की गिरावट के साथ ऑल टाइम निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर में भी आई गिरावट, जानिए,वजह

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी और विदेशी फंड्स की लगातार निकासी के बीच डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी 4 पैसे की ताजा गिरावट के साथ 84.11 रुपये (अस्थायी) के अपने नए ऑल टाइम निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि सोमवार को भारतीय रुपया घरेलू बाजारों के दबाव में अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बताते चलें कि आज भारतीय शेयर बाजार में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही, कच्चे तेल की कीमतों में सुधार और एफआईआई की निकासी से भी निवेशकों का ट्रेंड प्रभावित हुआ। हालांकि, डॉलर में नरमी ने तेज गिरावट को रोक दिया। इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 84.07 पर खुला। कारोबार के दौरान ये 84.06 के उच्चस्तर और 84.12 के निचले स्तर के बीच कारोबार के बाद आखिर में चार पैसे की गिरावट के साथ 84.11 प्रति डॉलर (अस्थायी) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की तेजी के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बताते चलें कि दिवाली के मौके पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा था। इस बीच, दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.73 पर कारोबार कर रहा था। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को अमेरिका से निराशाजनक नॉन-एग्रीकल्चर पेरोल रिपोर्ट और आईएसएम मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डाटा के कारण डॉलर में गिरावट आई। अमेरिका ने अक्टूबर, 2024 में 1,06,000 जॉब्स के पूर्वानुमान के मुकाबले सिर्फ 12,000 नौकरियां दीं, जबकि आईएसएम मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई अक्टूबर में 46.5 पर आ गया, जो 47.6 के अनुमान से कम है। इसके अलावा, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.63 प्रतिशत बढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मेटा विकसित कर रहा है, AI-सक्षम रोबोटिक हाथ, महसूस करने और बातचीत करने में सक्षम

डेस्क :–मार्क जुकरबर्ग की अगुआई वाली कंपनी मेटा, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के मालिक है, ने हाल ही में घोषणा की कि वह AI के लिए स्पर्श सेंसर का व्यवसायीकरण करने के लिए काम कर रही है। जेलसाइट और वोनिक रोबोटिक्स के साथ साझेदारी में विकसित, नए मेटा डिवाइस उपभोक्ताओं के लिए नहीं बनाए गए हैं, बल्कि वैज्ञानिकों के लिए बनाए गए हैं, ताकि वे एआई को "अपने आस-पास के वातावरण को समझने और उससे बातचीत करने के साथ-साथ मनुष्यों के साथ सुरक्षित रूप से सह-अस्तित्व में रहने के लिए प्रशिक्षित कर सकें।"

कंपनी का कहना है कि उसने डिजिट360 विकसित करने के लिए जेलसाइट के साथ काम किया, "मानव-स्तर की मल्टीमॉडल सेंसिंग क्षमताओं वाला एक स्पर्शनीय फिंगरटिप।" यह तकनीक एआई मॉडल को अपने आस-पास के वातावरण में होने वाले बदलावों को समझने और उनका पता लगाने की अनुमति देती है। डिजिट 360 में ऑन-डिवाइस एआई मॉडल भी शामिल हैं जो सेंसर को स्थानीय रूप से सूचना को संसाधित करने और स्पर्श पर प्रतिक्रिया करते समय विलंबता को कम करने में सक्षम बनाते हैं। मेटा सार्वजनिक रूप से डिजिट 360 के लिए कोड और डिज़ाइन जारी कर रहा है, जिसके बारे में उसका कहना है कि इससे अधिक यथार्थवादी वर्चुअल वातावरण के विकास में मदद मिल सकती है।

कंपनी ने डिजिट प्लेक्सस के शुभारम्भ की भी घोषणा की, जो एक हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर समाधान है, जो एक ही रोबोटिक हाथ पर विभिन्न उंगलियों और त्वचा के स्पर्श सेंसरों का उपयोग और एकीकरण कर सकता है तथा डेटा को होस्ट कंप्यूटर पर प्रेषित कर सकता है। जबकि जेलसाइट डिजिट 360 का निर्माण और वितरण करेगी, जो अगले साल उपलब्ध होगी, दक्षिण कोरियाई कंपनी वोनिक रोबोटिक्स "एलेग्रो हैंड" नामक पूरी तरह से एकीकृत रोबोटिक हाथ के लिए जिम्मेदार होगी, जो डिजिट प्लेक्सस प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है। मेटा ने ह्यूमन-रोबोट सहयोग (PARTNR) में योजना और तर्क कार्य भी जारी किए, जो आम घरेलू कार्यों पर मनुष्यों के साथ उपयोग किए जाने पर AI मॉडल की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है। मेटा के सिम्युलेटेड वातावरण - हैबिटेट का उपयोग करके विकसित, PARTNR में 60 घरों और 5,800 से अधिक अनूठी वस्तुओं से जुड़े 100,000 प्राकृतिक भाषा कार्य शामिल हैं।



सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे शिवपाल..चढ़ा सियासी पारा
अम्बेडकर नगर जिले के कटेहरी में उपचुनाव का सियासी संग्राम,चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथि के आगे बढ़ाने के साथ अब और भी कांटे का होता जा रहा है। समाजवादी पार्टी भी इस सीट पर विजय पाने को लेकर बेहद गंभीर है।इसी कड़ी में कटेहरी के औरंगनगर स्थित अनीस नेशनल इंटर कालेज प्रांगण मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए मौजूदा सरकार और प्रशासनिक मशीनरी पर जमकर निशाना साधा।भाजपा पर जमकर हल्ला बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी शोभावती वर्मा की जीत के लिए वोट सपोर्ट के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की अपील की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद लालजी वर्मा, प्रदेश सचिव मो०अनीस ख़ान,सपा ज़िलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव,युवा नेता आलोक सिंह यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा के अलावा समाजवादी के प्रदेश एवं जनपद के पदाधिकारी,वरिष्ठ नेता एवं खासी तादाद में लोग मौजूद रहे।
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर पटना में लोग कर रहे प्रार्थना*
*
पटना : लोकगायिका शारदा सिन्हा लंबे समय से दिल्ली के एस्म अस्पताल में भर्ती हैं। बीते सोमवार की रात से शारदा सिन्हा को फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से बातचीत की और शारदा सिन्हा की तबीयत की जानकारी ली। इसके अलावा देश भर में शारदा सिन्हा के लिए दुआओ का दौर जारी है, सभी लोग स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। पटना में लोग प्राथना कर रहे है की शारदा सिन्हा ठीक हो जाए। लोगों का कहना है कि शारदा सिन्हा छठ के इतने गीत गए हैं और छठ के समय वह बीमार हैं हम छठी मैया से प्रार्थना करते हैं की मां उनको जल्द से जल्द ठीक करें और हम लोग फिर से उनके मधुर गीतों को सुन सके। पटना से मनीष प्रसाद
लाइव फुटबॉल मैच में गिरी बिजली, 1 खिलाड़ी की मौत, कई प्लेयर जख्मी, मच गया हड़कंप

खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने फैन्स समेत दिग्गजों को भी निशब्द कर दिया है. एक फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मैदान पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई. जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

गंभीर रूप से जख्मी खिलाड़ियों और रेफरी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह दुखद घटना पेरू से सामने आ रही है. पेरू के चिलका में 3 नवंबर को दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच मैच चल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मैच का पहला हाफ चल रहा था. इस दौरान तक जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से बढ़त बना रखी थी. इसी दौरान मौसम ज्यादा खराब हो गया, तो रेफरी ने विसल बजाकर गेम रोक दिया. साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा.

खिलाड़ी जा ही रहे होते हैं कि अचानक बिजली गिर जाती है. यह बिजली 39 साल के प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा पर गिरती है. जिनकी मौत हो जाती है. बिजली गिरने से रेफरी समेत एक साथ 5 खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ते हैं.

पहले भी बिजली गिरने से हुई फुटबॉलर की मौत

इस हादसे में 40 साल के गोलकीपर हुआन चोका गंभीर रूप से झुलस जाते हैं. उनके शरीर पर जलने के निशान भी हैं. बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरे प्लेयर्स में से 1-2 उठने की भी कोशिश करते हैं. इन सभी घायल खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत की यह घटना पहली नहीं है. इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के वेस्ट जावा के सिलिवांगी स्टेडियम में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच हुआ था. तब अचानक बिजली गिरने से 35 साल के सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी. तब राहराजा जख्मी हुए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

Apple ने फोटो-एडिटिंग ऐप Pixelmator को खरीदने का किया ऐलान

डेस्क :– Apple Inc. ने सॉफ्टवेयर निर्माता Pixelmator को खरीदने पर सहमति जताई, जिससे इसके लाइनअप में एक लोकप्रिय हाई-एंड फोटो-एडिटिंग ऐप जुड़ गया। Pixelmator ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग पर अधिग्रहण की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी लिथुआनिया स्थित टीम Apple में शामिल होगी। 17 साल पुरानी कंपनी - जिसकी स्थापना भाइयों सौलियस डेलीडे और ऐडास डेलीडे ने की थी - Mac, iPad और iPhone के लिए ऐप बनाती है। दोनों कंपनियों के बीच पहले से ही घनिष्ठ संबंध हैं: Apple ने अपने मार्केटिंग में अक्सर Pixelmator सॉफ़्टवेयर का प्रचार किया है - जिसमें पिछले महीने iPad इवेंट भी शामिल है - और ऐप iPhone निर्माता के अपने एप्लिकेशन के समान इंटरफ़ेस का उपयोग करते हैं।

Pixelmator ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम पहले दिन से ही Apple से प्रेरित हैं।" "अब, हमारे पास और भी व्यापक दर्शकों तक पहुँचने की क्षमता होगी।" व्यवसाय के मुख्य ऐप, पिक्सेलमेटर प्रो में उन्नत संपादन उपकरण शामिल हैं जो एडोब इंक के फ़ोटोशॉप, इलस्ट्रेटर और अन्य कार्यक्रमों, जैसे लेयर्स और वेक्टर्स के भीतर सुविधाओं की याद दिलाते हैं। सॉफ़्टवेयर ऐप्पल-विशिष्ट तकनीकों की एक श्रृंखला का भी उपयोग करता है, जिसमें iCloud, शॉर्टकट और iPad की पेंसिल शामिल हैं। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित Apple ने शुक्रवार को लेन-देन की पुष्टि की। शर्तों का खुलासा नहीं किया गया।

Apple के लिए, अधिग्रहण ग्राहकों को लगभग एक दशक पहले कंपनी द्वारा अपने फ़ोटोशॉप विकल्प एपर्चर को बंद करने के बाद पहली बार एक उच्च-स्तरीय फ़ोटो संपादन ऐप देता है। हाल ही में, कंपनी सब्सक्रिप्शन के माध्यम से iPad पर फ़ाइनल कट प्रो और लॉजिक प्रो सहित प्रो-लेवल ऐप जारी कर रही है। मैक पर पिक्सेलमेटर प्रो की कीमत $50 है, जबकि आईपैड और आईफोन के लिए मानक संस्करण की कीमत $10 है। कंपनी ऐप्पल डिवाइस पर फ़ोटोमेटर एडिटिंग ऐप भी प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि प्रोग्राम में तत्काल कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन वह बाद में और अपडेट की घोषणा करेगी। ब्लूमबर्ग न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ने हाल ही में कई अधिग्रहणों की घोषणा नहीं की है, हालाँकि इसने इस साल की शुरुआत में विनिर्माण में सहायता के लिए डार्विनएआई को खरीदा था। कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी खरीद 2014 में बीट्स का $3 बिलियन का अधिग्रहण था।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।