Aurangabad

Jun 27 2023, 14:11

चोरों ने एक ही रात एक ही मुहल्लें में दो वाहनों को चुराने का किया असफल प्रयास, एक वारदात की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में हुई कैद

औरंगाबाद : जिले में वाहन चोरों के बुलंद हौसले की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर स्कोर्पियों वाहन को चुराने का प्रयास कर रहे है। हालांकि चोरों को वाहन चुराने में सफलता नही मिलती है, जिसकी खीझ चोरों ने वाहन में तोड़फोड़ कर निकाली है। 

दरअसल चोरी के प्रयास की यह लाइव तस्वीर शहर के पोखरा मुहल्ले की है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मुहल्ले के निवासी संतोष कुमार गुप्ता और कंचन कुमार के घर के बाहर लगी उनकी स्कोर्पियों को चुराकर ले भागने का प्रयास किया। 

चोरों ने दोनो स्कोर्पियो का चुराने का भरसक प्रयत्न किया लेकिन इस प्रयास में उन्हे सफलता नही मिली और उन्होने नाकामी की खीझ दोनों वाहनों में तोड़फोड़ के रूप में निकाली। चोरों द्वारा संतोष कुमार गुप्ता के वाहन की चोरी का प्रयास लाइव रूप में इस कारण कैद हो गया। क्योकि उनके घर के बाहर की ओर रूख कर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। इसी सीसीटीवी कैमरे में चोरों की लाइव कारस्तानी कैद हो गई। 

दो मिनट चार सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो चोर स्कोर्पियो के पास पहुंचते है। चोर वाहन के ड्राइवर साइड का गेट खोल डालते है। एक चोर वाहन के अंदर जाकर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास करता है जबकि दूसरा चोर वाहन के गेट के पास ही खड़ा रहता है। हालांकि सीसीटीवी में वाहन के अंदर की तस्वीरें नही दिखती है क्योकि वहां सीसीटीवी का ऑप्शन नही है। तस्वीर में दिख रहा है कि चोरों को वाहन को स्टार्ट करने में सफलता नही मिलती है। इसी वजह से वाहन के अंदर घुसा चोर वाहन में तोड़फोड़ कर देता है, जो सीसीटीवी फुटेज में नही है। इसके बाद दोनो चोर मौके से आसानी से फरार हो जाते है। 

घटना के बाद सुबह में जब वाहन की चोरी के प्रयास का पता चला तो स्कोर्पियो का स्टेयरिंग, गियर समेत अन्य चीजें टूटी-फूटी पाई गई, जिसे बाद की यानी दिन के उजाले में ली गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। दोनों वाहन मालिकों के अनुसार रोजमर्रा की भांति उन्होने सोमवार की रात भी अपने-अपने वाहनों को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह में जब दोनों अपने-अपने वाहन के पास गये तो वहां दिखा कि स्कोर्पियो का गेट खुला हुआ है। इसके बाद अनहोनी की आशंका पर जब वाहन के अंदर देखा तो तोड़फोड़ से उन्हे पूरा माजरा समझ में आ गया। वें समझ गये कि वाहन को चुराने का प्रयास किया गया है और किसी कारण से चोरों को इसमें सफलता नही मिल सकी। संयोग से संतोष कुमार गुप्ता ने अपने घर के बाहर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। इस कारण संतोष ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें कैद हुई लाइव तस्वीरों से उसे पूरा मामला समझ में आ गया। 

मामला समझते ही उन्होने देर नही लगाई और फौरन इसकी सूचना औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस को दी। तबतक आसपास के लोग भी माजरा समझ चुके थे और चोरों की कारस्तानी को देखने के लिए मौके पर उनकी भी भीड़ लग गई। इस बीच मौके पर पहुंची औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों वाहनों के मालिक और मुहल्ले के लोगों से मामले की जानकारी ली। नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि पोखरा मुहल्ले में वाहन चोरी का यह प्रयास नया नही है बल्कि इस प्रयास के जद में आए एक और वाहन मालिक के स्कॉर्पियो को चुराने का प्रयास चोर पहले भी कर चुके है। 

स्कोर्पियो मालिक कंचन कुमार ने बताया कि पिछले साल भी चोरों ने उनके स्कोर्पियो को चुराने का प्रयास किया था। उस वक्त भी उन्होने औरंगाबाद नगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बार फिर एक साथ दो-दो स्कोर्पियो को चुराने का असफल प्रयास किया गया है। 

मामले में मुहल्ले के लोगो ने औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया कि रात में पुलिस मुहल्लें में गश्ती करने नही आती है। इसी का परिणाम है कि चोर बार बार चोरी का प्रयास कर रहे है। भले ही उन्हे सफलता नही मिल रही है लेकिन ऐसी वारदातें पुलिस की विफलता ही है। दोनों वाहनों के मालिकों और मुहल्लेवासियों ने मामले में चोरों का पता लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2023, 18:21

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली किचेन सिंक बेचे जाने का भंडाफोड़, 90 सिंक बरामद, हार्डवेयर दुकानदार फरार

औरंगाबाद : नगर थाना की पुलिस ने शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सिंक बेचे जाने के मामले का भंडाफोड़ किया है। 

पुलिस ने हार्डवेयर दुकान के गोदाम से ब्रांडेड कंपनी का नाम लिखा 90 सिंक बरामद किया है। 

नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि दिल्ली की एक कंपनी के मैनेजर रिशु मिश्रा सोमवार को अपने सहयोगियों के साथ औरंगाबाद नगर थाना आएं। 

उन्होंने उन्हे बताया कि शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक सैनिटरी-हार्डवेयर दुकान का संचालक अजय कुमार उनकी ब्रांडेड कंपनी के सिंक की जगह इसी कंपनी के नाम का नकली सिंक बेच रहा है। कंपनी के मैनेजर से मिली सूचना पर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हार्डवेयर दुकान के गोदाम में छापेमारी की गई। छापेमारी में 90 नकली सिंक बरामद किया गया। 

मामले में हार्डवेयर दुकान के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल संचालक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2023, 16:51

जीवन चुने, नशा नहीं, नशीले पदार्थो के दुरूपयोग मानव जीवन के लिए घातक-जिला जज

 मादक पदार्थो के सेवन, नशीली दवाओं का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत विधिक सेवा सदन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में एक जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से

 सम्बन्धित पैनल अधिवक्ताओं तथा कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की लत का खतरा विश्व के साथ-साथ भारत के युवाओं में तेजी से फैल रहा है इस दिवस का उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं से मुक्ति पाना है तथा समाज में सशक्तिकरण लाना है। 

इस दिन विभिन्न संगठन इस खतरे को खत्म करने के लिए शपथ लेते हैं और अवैध ड्रग्स की चुनौतियों को शान्तिपूर्वक सम्बोधित करने पर जोर देते हैं। उनका मूल सिद्धान्त युवाओं की रक्षा करना और मानव जाति के कल्याण को बढ़ावा देना है। 

आज मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं इनकी अवैध तस्कारी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस होने के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवा सदन में एक जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री पंकज मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम, श्री धनन्जय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री नितीश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री धनन्जय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रणव शंकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव, श्री ब्रजेश कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री सुनील कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री रत्नेष्वर कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 

श्री सुकुल राम, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सहित समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समस्त कर्मीगण व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित होकर कर इस अवसर पर शपथ ग्रहण किया। जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित किये गये जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले लोगों और उनके परिवारों पर घृणा और भेदभाव के नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने, उन लोगो के बीच एड्स और हेपेटाईटिस महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने, जो नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थो का उपयोग करते हैं और एचआईवी और हेपेटाइटिस रोकथाम कार्यक्रमों का विस्तार करके उन्हें मजबूत करने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग करने वाले सभी लोगो के लिए साक्ष्य-आधारित स्वेच्छिक सेवाओं का बढ़ावा देने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग के विकारों, उपलब्ध उपचारों और शीघ्र हस्तक्षेप और सहायता के महत्व के बारे में शिक्षित करने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग करने वाले लोगो के लिए सम्मानजनक भाषा और व्यवहार को बढ़ावा देकर घृणा और भेदवभाव से मुकाबला करने के लिए प्रेरित करने, मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग और व्यसन को रोकने के लिए युवाओं और समुदाय को सशक्त बनाने पर इस शपथ कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकत किया गया साथ ही जोर देते हुए कहा गया कि किसी प्रकार का नशा का सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे करके मौत के मॅंुह में धकेलता रहता है और लोग जाने-अंजाने में नशीली दवाओं का सेवन करते रहते हैं। मानव शरीर पर नशीली दवाओं के उपयोग से उसकी प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है जिसका प्रभाव सीधे उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है।

 उन्होंने आगे बताया गया नशीली दवाओं का निर्माण स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के ईलाज हेतु किया जाता है जो बिना चिकित्सक के परामर्श और लिखित पर्चा के देना एवं बेचना, एवं सेवन करना गैर कानूनी है, और इसके लिए कानून में कई प्रावधान किये गये हैं।

   

युवा पीढ़ी नशा से दूर रहे- पैनल अधिवक्ता

मादक पदार्थो के सेवन, नशीली दवाओं का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जनता महाविद्यालय, अम्बा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले नशा मुक्ति हेतु विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता श्री सत्येन्द्र दूबे एवं पारा विधिक स्वयं सेवक राज कुमार पासवान सहित महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक एवं छात्र छात्राऐं उपस्थित रहें।

 उन्हें नशा एवं नशिली पदार्थो से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं इसके विरूद्ध बने कई कानूनों के साथ-साथ दूष्परिणामों से अवगत कराते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नशा पान आज के दौर में युवाओं में एक फैशन के रूप में पनप रहा है जो न सिर्फ उनके लिए बल्कि पुरे परिवार के साथ-साथ समाज के लिए काफी खतरनाक सिद्ध हो रहा है। युवा नशा पान से दूर रहते हुए अपने भविष्य के साथ-साथ समाज को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभायें।

Aurangabad

Jun 26 2023, 16:23

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया

आज दिनांक: 26 जून 2023 को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त, अभयेंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। 

इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोo गजाली द्वारा पुनरीक्षण पुर्व गतिविधि के अन्तर्गत लिंगानुपात की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि औरंगाबाद विधानसभा को छोड़कर अन्य विधानसभा में प्रगति बहुत कम है इस कारण जिला का लिंगानुपात 897 से बढ़कर 899 हुआ है, जो बहुत कम है। नवीनगर बीडीओ को विशेष तौर पर प्रगति लाने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि लिंगानुपात के प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक से की जाएगी। बीएलओ सूची अपडेट हो चुकी है अतः दिनांक 20 जुलाई तक निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण कैलेण्डर बनाने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही योग्य व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने तथा मृत स्थान्तरित निर्वाचक का नाम नियमानुसार हटाकर निर्वाचक सूची अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। 

इस बैठक में सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को भू समाधान पोर्टल पर जो भी अतिक्रमण का मामला है उसे यथाशीघ्र निष्पादित करने हेतु एवं अपने स्तर से दो ऑपरेटर को चिन्हित कर प्रस्ताव बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा किया गया एवं मामलों के निष्पादन हेतु यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, एसीएमओ किशोर कुमार, श्रम अधीक्षक फिरोज अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aurangabad

Jun 26 2023, 13:19

शादी के बाद दुल्हन की विदाई करा कर ले जा रहे दूल्हे की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

औरंगाबाद : जिले के देव प्रखंड के बहुआरा गांव में उदय कुमार सिंह के यहां 23 जून को बेटी अंकिता की बारात झारखंड राज्य के बोकारो जिले के खुसरो से वृंदा सिंह के बेटे अमन की आई थी। दूल्हा इंजीनियर था। 

द्वार पूजा हुआ, जयमाल हुआ और धूमधाम से शादी हुई। शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन की विदाई करा कर घर ले जाने के क्रम में रास्ते में बाराचट्‌टी के समीप दूल्हे की तबीयत अचानक खराब हो गई।

उसे काफी पसीना चल रहा था मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। एसी कार में पसीने से भींगे देख परिजन उसे इलाज के लिए बाराचट्टी सरकारी अस्पताल में ले गए जहां चिकत्सको ने प्राथमिक इलाज कर दूल्हे को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। 

परिजन आनन फानन में उसे लेकर पटना के एक बड़े निजी नर्सिंग होम में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पटना के बांस घाट में ही दूल्हे का दाह संस्कार कर दिया। 

जैसे ही घर पर दूल्हे की मौत की सूचना मिली घर में कोहराम मच गया। जिस घर में दुल्हन की स्वागत की तैयारी होनी थी उस घर में मातम पसर गया। घर की महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगी।

दूल्हे की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर चिकित्सक प्रथम दृष्टया इसे हार्ट अटैक से मौत बता रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2023, 13:03

औरंगाबाद मे एक व्यक्ति की बीच रास्ते से अगवा कर मारपीट के साथ किया गया यह काम, जांच मे जुटी पुलिस

औरंगाबाद : जिले में एक व्यक्ति को बीच रास्ते से अगवा कर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट किए जाने और फिर कुछ कागजात साइन कराकर उसे छोडे जाने का मामला सामने आया है।

घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के खड़वा गेट के पास की है।

परिजनों ने बताया कि 10-12 की संख्या में रहे अपराधियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब सुरेंद्र किसी काम से औरंगाबाद जा रहे थे।

गंभीर हालत में उसे रफीगंज सीएचसी लाया गया जहां आवश्यक प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया रेफर कर दिया गया है।

सुरेंद्र एक छोटे मोटे व्यवसाई हैं।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2023, 11:09

संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, मायके वालों ससुरावालों पर गल घोंटकर हत्या का लगाया आरोप

औरंगाबाद : जिले के सदर प्रखंड में फेसर थाना के बघोई खुर्द गांव में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत हुई है। मृतका की पहचान बघोई खुर्द गांव निवासी अरूण सिंह की पत्नी सरिता देवी(32) के रूप में की गई है। मृतका के मायकेवालों ने हत्या की आशंका जतायी है। 

वही सूत्रों की मानें तो विवाहिता ने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। इसी के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद फेसर थाना की पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

बताया जाता है कि विवाहिता की किसी बात को लेकर परिजनों से नाराजगी थी। इसी कारण उसने आवेश में आकर रविवार को देर रात जहर खा लिया। जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद ससुरालियों ने आनन-फानन में विवाहिता को इलाज के लिए फेसर में ही एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल लाया गया। वही सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। 

मामले में मृतका के भाई जम्होर थाना के जीवन बिगहा निवासी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उसकी बहन को ससुरालियों द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। मारा पीटा जाता था। ससुरालियों की प्रताड़ना से वह अजीज हो चुकी थी। वह बेहद परेशान और तनाव में रह रही थी। इसकी सूचना भी उसने फोन पर मायके में दी थी। 

मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी है और उसे अस्पताल सिर्फ साक्ष्य छिपाने के लिए लाया गया। 

इधर फेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि महिला ने जहर खाया है या उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 26 2023, 10:35

अनियंत्रित हुए ट्रक ने सड़क के किनारे से गुजर रहे होटल संचालक को रौंदा, मौके पर मौत, वाहन के चपेट में आने से बचा ग्रामीण चिकित्सक का घर, बाल बाल बचा पूरा परिवार

h

औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 जीटी रोड पर औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में मदनपुर बाजार के पास सोमवार को अहले सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे से गुजर रहे एक होटल संचालक को बुरी तरह रौंद डाला। हादसे में होटल संचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनपुर बाजार निवासी होटल संचालक शशि साव के रूप में की गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक शशि सुबह में मदनपुर बाजार में पानी टंकी के पास स्थित अपने होटल को खोलने के लिए घर से सड़क के किनारे से होते हुए जा रहा था। इसी दौरान औरंगाबाद से शेरघाटी की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और वाहन ने उसे रौंद डाला। हादसे के दौरान ट्रक सड़क के किनारे बनी एनएच की रेलिंग को तोड़ते हुए रोड के किनारे स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के घर के आगे बने करकट शेड में जा टकराया। गनीमत यह रहा कि चालक द्वारा ब्रेक लगाने का प्रयास सफल हो गया और वाहन रूक गया अन्यथा यह हादसा और भी बड़ा हो गया होता तथा कई लोगों की जान चली जाती। 

वाहन का ब्रेक लग जाने से ग्रामीण चिकित्सक के घर के लोगों की जान बच गई और घर के आगे बने दुकान भी क्षतिग्रस्त होने से बच गए। हादसे के बाद ट्रक चालक तथा सह चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद से घटनास्थल पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है, जिससे सड़क जाम हो गया है। 

वही हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस एनएच पर लगे जाम को भी हटवाने में लगी है। इधर हादसे के बाद होटल संचालक के घर में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 25 2023, 15:22

रांची-सासाराम– रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का नबीनगर रोड स्टेशन पर शुरु हुआ ठहराव, सांसद सुशील सिंह एवं महाबली सिंह ने हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर रोड स्टेशन पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की शुरुआत हो गई सांसद सुशील कुमार सिंह तथा सांसद महाबली सिंह द्वारा बीते शनिवार रात्रि नबीनगर रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना कर 18635/36 रांची-सासाराम – रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के नबीनगर रोड स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में वर्तमान में हो रहे रेल विकास कार्यों हेतु प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए रांची- सासाराम – रांची एक्सप्रेस के नबीनगर रोड स्टेशन पर ठहराव हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया गया तथा रेलवे की सराहना की गई। इस ट्रेन के नबीनगर रोड स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के विभिन्न रेल अधिकारी व आम यात्री उपस्थित रहे।

विदित हो कि यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा 24 जून से 18635/18636 रांची- सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के अंतर्गत नबीनगर रोड स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । रांची से खुलने गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 23.00 बजे नबीनगर रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 23.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

इसी तरह गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 04.29 बजे नबीनगर रोड पहुंचकर 04.31 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 24 2023, 21:49

औरंगाबाद: जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार एक बड़े अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरंगाबाद: पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार एक बड़े अपराधी को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से पुलिस ने एक अपाची बाइक, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया है।अपराधी को ओबरा थाना क्षेत्र में अरंडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार अपराधी दिनेश पासवान ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव का निवासी है। उस पर औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में लूट और डकैती के कुल 18 मामले दर्ज है। इन मामलों में पुलिस इस कुख्यात अपराधी को सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार अपराधी औरंगाबाद के आसपास के जिलों-गया, अरवल एवं रोहतास जिले में भी सक्रिय रहा है। इन जिलों की पुलिस के माध्यम से उन जिलों में इस अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। 

पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने यहां देर शाम प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि औरंगाबाद जिले के टॉप-10 अपराधियों में एक दिनेश पासवान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बेहद सक्रिय है। इस सूचना के आलोक में उनके निर्देश पर पुलिस की अपनी आसूचना यूनिट एक्शन में आई। यूनिट को जानकारी मिली कि जिस अपराधी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, वह अभी ओबरा थाना क्षेत्र में है। 

इस इनपुट के बाद ओबरा पुलिस एवं जिला सूचना इकाई ने कुख्यात अपराधी दिनेश पासवान को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर ओबरा थाना क्षेत्र में अरंडा के पास से धर दबोंचा। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं उजले रंग की एक अपाची बाइक बरामद की है।

 गिरफ्तार अपराधी दिनेश पासवान रोड रॉबरी एवं डकैती की एक दर्जन से अधिक कांडों में शामिल रहा है। उस पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 18 मामले दर्ज है। उसके गिरोह में आधा दर्जन अपराधी शामिल रहे है, जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके है और फिलहाल वें जेल में है। 

इस गिरोह का मुख्य काम सड़क पर कटियां गिराकर वाहनों को लूट का शिकार बनाना रहा है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ओबरा थानाध्यक्ष पंकज सैनी एवं जिला सूचना इकाई के सदस्य शामिल है। 

गिरफ्तार अपराधी पर ओबरा थाना में कांड संख्या- 100/07, 102/07,  120/08, 256/21, 301/21, 

 324/21, 98/22, बारुण थाना कांड संख्या- 190/07, मदनपुर थाना कांड संख्या- 184/10, औरंगाबाद

मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 272/11, झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना में कांड संख्या- 13/11, शाहजहांपुर थाना कांड संख्या-03/14,  04/14, हसपुरा थाना कांड संख्या-168/21, 49/22, दाउदनगर थाना कांड संख्या-534/21, 632/21 एवं 115/22 शामिल है।