बेगूसराय में एम्बुलेंस ने डेढ़ साल के मासूम को कुचला:परिजनों ने मुआवजे और ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए किया एनएच जाम, मां घायल
बेगूसराय के बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को अस्पताल के एम्बुलेंस के सनकी ड्राइवर ने एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक बच्चे की मां भी घायल हो गई है। घटना के बाद परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया। एनएच पर टायर जलाकर कर यातायात बेगूसराय खगड़िया के बीच पूर्णतः ठप हो गया है
घटना की सूचना मिलते ही बलिया अस्पताल परिसर में हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। बलिया अनुमंडलीय अस्पताल का एम्बुलेंस एक गर्भवती महिला रोगी को पहुंचा कर अस्पताल वापस आने के क्रम में अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर कैंपस में टर्निंग पाइंट पर काफी तेज गति से लापरवाह हालत में एम्बुलेंस लेकर आ रहा था। जहां पीपल के पेड़ के नीचे अपने मासूम बच्चे को लेकर महिला बैठी हुई थी । एम्बुलेंस का सनकी ड्राइवर रूपक कुमार पिता रंजीत चौधरी ग्राम शाहपुर के द्वारा डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा सत्यजीत कुमार पिता सनी कुमार ग्राम धनौली वार्ड नंबर 4 को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चे की मां काजल कुमारी भी घायल हो गई है।
बताया जाता है कि काजल कुमारी अस्पताल में अपना जांच कराने आई थी जो गर्भवती है। काजल कुमारी का पहला पुत्र सत्यजीत कुमार था। वर्ष 2020 में शादी हुई थी। जिसका इलाज बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना को अंजाम देकर एम्बुलेंस का चालक फरार हो गया है। घटना के बाद बलिया अस्पताल 2 से 3 घंटे तक रन क्षेत्र बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही बलिया बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ चंदन कुमार ,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, बलिया थाना के प्रभारी थाना प्रभारी राजीव कुमार, भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हैं। वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने मुआवजे की मांग और फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों अस्पताल में हंगामा करते रहे
आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को लखमीनिया स्टेशन के समीप जाम कर दिया है। टायर जलाकर आगजनी भी की जा रही है। बलिया बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से मुआवजे की कोई राशि देने का प्रावधान नहीं है। परंतु परिवहन विभाग के द्वारा मुआवजे के तौर पर मृतक के परिजन को ₹200000 की राशि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दी जाएगी।
अस्पताल प्रबंधक एस जेड रहमान ने बताया के एनजीओ के माध्यम से एम्बुलेंस चलाया जाता है। एनजीओ को सूचना दे दी गई है । ड्राइवर को यहां से हटाने के लिए। वहीं अस्पताल के द्वारा भी ड्राइवर के द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना बलिया थाना को लिखित दी गई है। मृतक के पिता सनी कुमार के द्वारा एम्बुलेंस के ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण कुचलकर पुत्र की हुई मौत के घटना से संबंधित आवेदन थाना में दिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jun 26 2023, 20:14