इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप डोभी से सीएसपी संचालक की गाड़ी से दो लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गया/डोभी। गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी चतरा मोड़ के समीप इंडियन पेट्रोल पंप डोभी सें सीएनजी गैस लेने के दौरान एक चार पहिया वाहन से दो लाख रुपए की चोरी कर ली गई।
इस संबंध में एसबीआई कोठवारा के सीएसपी संचालक अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर एसबीआई मेन ब्रांच से दो लाख रूपये कि निकासी करने के बाद अपने ही चार पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 12M 2689 में सीएनजी भरवाने के लिए डोभी चतरा मोड़ के समीप इंडियन पेट्रोल पंप में गए थे।
उसी क्रम में दो लाख रुपया जो एक ब्लू रंग के बैग में चार पहिया वाहन में रखा हुआ था। सीएनजी लेने के दौरान ही वाहन में रखे रकम की चोरी हो गई। इस क्रम में सीएसपी संचालक अनिल कुमार ग्राम बरिया, थाना बाराचट्टी जिला गया के द्वारा स्थानीय थाना डोभी को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डोभी थाने कि पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गईं। इसके बाद एसबीआई के सीएसपी संचालक अंकित कुमार पिता अनिल कुमार के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन भी दिया गया है। इस घटना के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी पुलिस घटना को संज्ञान में लेते हुआ उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 22 2023, 08:05