*जन-जन को आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जायेगा:जिलाधिकारी*
सोनभद्र ।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून,2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप में जनपद में मनाया जायेगा। इस वर्ष के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 के थीम ‘‘हर घर आंगन योग‘‘ रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ हो सके।
इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगोें को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योग सप्ताह का आयोजन 15 जून, से 21 जून, 2023 तक किया जा रहा है, इस अवसर पर सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जनपद में विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों, योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद, तहसील, ब्लाक व पंचायत स्तर पर भी सामुहिक योग का कार्यक्रम किया जायेगा, इसमें पतांन्जलि योग संस्थान, गायत्री परिवार, आर्ट आफ लिविंग, ब्रह्मकुमारी, ईश्वरीय रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम से सम्बन्धित योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगभ्यास कार्यक्रम से सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
जनपद में सामुहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम 21 जून, 2023 को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में प्रातः 06.00 बजे से किया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधिगण एवं जनगणमान्य नागरिक भी प्रतिभाग करेंगें।
इस दौरान समस्त पुलिस बल पुलिस लाईन को सम्मिलित करते हुए योगाभ्यास कार्यक्रम का कराया जाये, उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मंे भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप(।Ayush Kawach app) अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर वीडियो/फोटो अपलोड किया जाएगा।
कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं पास-पड़ोस के लोगों को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया किया जायेगा।
Jun 21 2023, 19:40