Amethi

Jun 20 2023, 19:16

*आबकारी विभाग की तीन नवसृजित दुकानों की हुई ई-लाटरी*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग की तीन नवसृजित दुकानें जिसमे एक विदेशी मदिरा और दो बीयर दुकानों का व्यवस्थापन ई-लॉटरी प्रक्रिया से संपन्न कराया गया।

जिला आबकारी अधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि इन तीन दुकानों के लिए कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा इन आवेदन पत्रों से राजस्व के रूप में कुल रुपया 3730000/- का राजस्व प्राप्त हुआ है। ई लाटरी के दौरान चयन समिति के सदस्य के रूप में उपजिलाधिकारी न्यायिक राम केवल त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी तथा सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अयोध्या मंडल अयोध्या उपस्थित रहे।

Amethi

Jun 20 2023, 19:13

*अमेठी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड*


अमेठी । आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद अमेठी के मान्यता प्राप्त पत्रकारों व उनके आश्रितों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके आश्रितों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है।

इस योजना के तहत सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार बंधुओ व उनके आश्रितों को ₹500000 तक का निशुल्क उपचार आयुष्मान भारत से आबद्ध हॉस्पिटल में कराया जा सकता है। इसमें गंभीर बीमारी में भर्ती होकर के निशुल्क उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना की सूची में उपलब्ध पत्रकार बंधु कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कमरा नंबर 12 में संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर के द्वारा संतोष श्रीवास्तव मान्यता प्राप्त पत्रकार को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

Amethi

Jun 20 2023, 15:42

*गायत्री परिवार का बाहापुर में चला नशामुक्त अभियान ,20 लोगों ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प*

अमेठी । युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अमेठी विकास खंड के ग्राम बाहापुर में नशामुक्त अभियान चलाया गया। मंगलवार की सुबह नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ गायत्री परिवार अमेठी की टोली द्वारा बाहापुर में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में बाहापुर के लगभग 20 लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया।

युवाओं द्वारा नशा न करना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी गीत गाकर लोगों को नशामुक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। नशामुक्त जन जागरण यात्रा में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के हाथों में ल नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थी जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी। जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि अमेठी को नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार घर-घर जाकर लोगों से नशादान करने की भीख मांग रहा है ।

नशा एक ऐसी बुराई है जो पतन की तरफ ले जाती है।युवा पीढ़ी का नशे की ओर बढ़ता चलन बहुत चिंताजनक है। अमेठी को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर अभियान चलता रहेगा।नशामुक्त अभियान में जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, घनश्याम वर्मा, अरविंद मिश्रा सहित बाहापुर के राणा अनंत विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, लल्लन सिंह, रमेश गुप्ता, रामधुज पाल, पवन पाल, राम सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, अनुराग सिंह, चौहर्जा सिंह, राम आसरे पाल, राम पियरे, राजेन्द्र सिंह आदि प्रमुखता से पूरी सक्रियता के साथ लगे रहे।

Amethi

Jun 19 2023, 18:51

*दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन*

अमेठी। संग्रामपुर जनभागीदारी कार्य क्रम के अंतर्गत उ प्रा वि गूजीपुर में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रमों में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा जन-जागरूकता के लिए प्रभातफेरी निकाली गई।

जिसमें शैक्षिक नारों का उद्घोष करते गांव की गलियों में भ्रमण किया तथा छात्रों द्वारा गीत संगीत, क्विज, रस्सा- कसी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता अभिनव पांडेय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है।समर कैंप में बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा आन्नददाई वातावरण का निर्माण कर सीखने सिखाने पर ध्यान दिया जाएगा।

कार्य क्रम को संबोधित करते हुए अनिल कुमार मिश्र एस आर जी अमेठी ने कहा कि विद्यालय में आयोजित इस नवाचार से नामांकन -उपस्थिति- संप्राप्ति लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। डॉ पवन कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्य क्रम का संचालन ए आर पी आशुतोष मिश्र ने किया। कार्य क्रम में प्रवीण कुमार मिश्र,अनुराग , राजाराम प्रजापति, हरिकेश, कुसुम,मजू आदि अभिभावक मौजूद रहे।

Amethi

Jun 19 2023, 16:58

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का 46वाँ चरण सम्पन्न,जल्दी प्रसन्न होते है भगवान यज्ञ से*


अमेठी । शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत सोमवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के पूरबगांव के 20 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ।

46वें चरण में यजमान बैज नाथ यादव, हरिशंकर, राजेश कुमार मौर्य, राजितराम, राम राज यादव, शिभनाथ यादव, भगवत प्रासाद यादव, भोलानाथ गुओटा, राम सजीवन जायसवाल, नीरज यादव, रीता देवी, मनीराम जायसवाल, राम नरेश गुप्ता, राम आधार यादव, राज बहादुर यादव, बद्री प्रसाद गुप्ता, राम खेलावन वर्मा, राम केवल वर्मा, गया प्रसाद यादव, विपुल के घरों में यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, नीरज पांडेय, महेश चंद्र, अशोक कुमार, सुशील शर्मा, सुनील तिवारी, अशोक कुमार मिश्रा, कमलेश चंद्र पांडेय, शशांक शुक्ला, राम शंकर पाठक, देवी प्रसाद, सविता शर्मा, कविता शर्मा, सरिता शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराते हुए देव स्थापना कराई। साथ ही लोगों से एक बुराई छोड़ने और एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प दिलाया।

यज्ञाचार्य रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का मूल है । यज्ञ से सारे विश्व का कल्याण होता है यहाँ तक भगवान भी यज्ञ के माध्यम से जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपना अनुग्रह बरसाते हैं। गायत्री परिवार बगैर किसी भेदभाव के हर वर्ग, हर जाति में सरलतम विधि से यज्ञ करा रहा है।

Amethi

Jun 19 2023, 16:58

*राहुल गांधी के जन्मदिवस पर वितरित किया शरबत*


अमेठी।हम सब के नेता व अमेठी के पूर्व सांसद जननायक राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आज अमेठी आरआरपीजी कॉलेज के निकट मोहब्बत का शरबत वितरण कार्यक्रम एनएसयूआई जिला अध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया ।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कांग्रेस नेता डॉ.नरेंद्र मिश्र सर्वेश सिंह सुनील सिंह प्रशांत त्रिपाठी आदित्य सिंह मन्नू व अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से अमेठी में एक नफरत का माहौल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फैलाया जा रहा है ।

आज उसी नफरत को मिटाने के लिए अपने नेता के जन्म दिवस के अवसर पर मोहब्बत के शरबत का वितरण कर जनता को मोहब्बत का पैगाम दिया।

Amethi

Jun 19 2023, 16:56

*राहुल गांधी का 53 वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया*

मुसाफिरखाना(अमेठी): स्थानीय बसअड्डे पर ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा की अगुवाई में कार्यकर्ताओ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 53 वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इस दौरान लोगों के बीच 51 किलो मोहब्बत का लड्डू स्टाल लगाकर वितरित किया गया।राजू ओझा ने मौजूद वरिष्ठ नेताओं को गमछा व माला भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।वही कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया ।राजू ओझा ने कहा प्यार के साथ चलिए और प्यार बाटते चलिए। राहुल गांधी स्वच्छ, स्वस्थ्य, सुरक्षित और खुशहाल भारत के भविष्य हैं।

Amethi

Jun 18 2023, 20:29

*चौपाल लगाकर महिलाओंव बालिकाओं को किया गया जागरूक*

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में महिला एवं बाल सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे 15 दिवसीय अभियान के छठवें दिन महिलाओं को जागरूक किया गया।

महिला सशक्तिकरण- मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न थानों पर नियुक्त बीट महिला आरक्षी द्वारा अपने-अपने बीट में जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, साइबर अपराध, महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही जाकरूकता संबंधी पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया । महिलाओं/बालिकाओं को महिला संबन्धी होने वाले अपराधों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा यह भी बताया गया कि जनपद के विभिन्न थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती हैं ।

Amethi

Jun 18 2023, 20:28

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का 450वां चरण सम्पन्न*

अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के पूरबगांव तथा गौरीगंज नगर के 16 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ।

पैंतालीसवें चरण में पूरबगांव के यजमान सदानंद उपाध्याय, सुरेश मिश्रा, अवधेश सिंह, करमचंद्र सेठ, जयकरन सेठ, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, कलिका प्रसाद तिवारी, उमाशंकर शुक्ला के घरों में यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, सच्चिदानंद तिवारी, नीरज पांडेय, महेश चंद्र, अशोक कुमार, सुशील शर्मा, सुनील तिवारी, डॉ० राकेश मिश्रा, करुणाशंकर मिश्रा ने तथा गौरीगंज के यजमान पंकज पांडेय, रविकांत त्रिपाठी, मुकेश सिंह, मनोज तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, आशीष मिश्रा, पवन कुमार तिवारी, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, शशिकांत के घरों में यज्ञाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, कमलेश चंद्र पांडेय, शशांक शुक्ला, अखिलेश तिवारी, रामशंकर पाठक, नरसिंह बहादुर सिंह, राम लौट तिवारी, सत्य प्रकाश ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराते हुए देव स्थापना कराई। साथ ही लोगों से एक बुराई छोड़ने और एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प दिलाया।

यज्ञाचार्य अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का मूल है । यज्ञ के माध्यम से ही संस्कारों की, कल्याण की, सुख- समृद्धि की, बौद्धिक चेतना की वृद्धि होती है। गायत्री परिवार सर्वधर्म सम्भाव की भावना से घर-घर पहुंचकर सबके और सबकी सद्बुद्धि की भावना से यज्ञ सम्पन्न करा रहा है।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सबको बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए अवधेश बहादुर सिंह, कैलाश सिंह, राजेश सिंह की सराहना की।

Amethi

Jun 18 2023, 19:34

*मानसून के आने तक हीट वेव की सम्भावना के दृष्टिगत लू से बचाव सम्बन्धी जनसामान्य को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश*

अमेठी। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के द्वारा मौसम केन्द्र लखनऊ, भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जनपद में 17 जून 2023 से 19 जून 2023 तक लू चलने तथा मानसून के आने तक हीट वेव की सम्भावना के दृष्टिगत यल्लो अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में गर्म हवाएं तीव्रता से चल रही है जिसके दृष्टिगत अति संवेदनशील समूहों जैसे बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों एवं श्रमिकों को विशेष रूप से लू से बचाव सम्बन्धी उपाय अथवा लू की स्थिति में ’’क्या करें व क्या न करें’’ के बारे में जागरूक किया जाना आवश्यक है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि लू प्रकोप एवं गर्म हवा से जनहानि के असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए सावधानियॉ बरती चाहिए जैसे कि दोपहर में 12 से 4 बजे तक अनावश्यक रूप से धूप में बाहर ना निकले यदि अपरिहार्य कारणों से बाहर निकलना पड़ रहा है तो हल्के वस्त्र तथा सिर को ढक कर बाहर निकले आवश्यकतानुसार पानी की बोतल अवश्य साथ में रखें। छोटे बच्चों गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को लू से बचाव करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।

मानव जीवन के साथ-साथ पशु पक्षियों का जीवन भी उतना ही महत्वपूर्ण है इसलिए आम नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वह पशुओं के लिए साफ पीने के पानी का प्रबंध करें तथा पक्षियों के लिए दाना एवं पानी रखें। किसी भी तरह की बेचौनी, सिर दर्द या शरीर का तापमान बढ़ने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें जहां पर हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित समस्त प्राइमरी/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों में ओ0आर0एस0 घोल, आवश्यक दवाएं, रोगियों के समुचित उपचार एवं ठंडे कमरे की व्यवस्था करने के साथ ही बाजारों, चौराहों व भीड़ वाले स्थानों पर छाया व पेयजल की व्यवस्था की जाय तथा लू से मवेशियों को भी बचाना अति आवश्यक है, इसके लिए जनपद में समस्त तालाब, पोखरों में पानी की समुचित व्यवस्था करने के साथ पशुशालाओं में छाया व पेयजल का उचित प्रबन्ध भी किया जाय।

उन्होंने बताया कि लू-तापघात के लक्षण में शरीर का तापमान बढ़ना एवं पसीना न आना, सिरदर्द होना या सिर में भारीपन महसूस होना, त्वचा का सूखा एवं लाल होना, उल्टी, बेहोश व मांसपेशियों में ऐंठन होना आदि लक्षण हो सकते है, जो जानलेवा हो सकता है, इससे बचाव ही उपचार है। उन्होंने बताया कि लू-तापघात से प्रभावित होने पर प्राथमिक उपचार के अन्तर्गत व्यक्ति को ठंडे एवं छायादार स्थान पर ले जाये, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाये, जितना हो सके शरीरी से कपड़े निकाल दें, पंखे से शरीर पर हवा डालें, शरीर के ऊपर पानी से स्प्रे करें, गीले कपड़े या स्पंज रखें एवं व्यक्ति को पैर ऊपर रखकर सुला दें, अगर बेहोश न हो तो ठंडा पानी पिलायें। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के क्रम में लू प्रकोप से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ जनपद में विद्यमान समस्त चिकित्सा केन्द्रों में लू से पीड़ित के उपचार के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।