*हाईटेंशन तार के नीचे अनियंत्रित ब्लास्टिंग द्वारा किए जा रहे अवैध खनन ,बड़ी दुर्घटना को दावत*
बिल्ली ओबरा / सोनभद्र ओबरा तहसील की नाक के नीचे बिल्ली में गंगा स्टोन खदान में हाईटेंशन तार के नीचे अनियंत्रित ब्लास्टिंग के साथ जमकर किया जा रहा है अवैध खनन जिसमें अति तीव्रता के साथ ब्लास्टिंग किया जा रहा है। यहां मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईटेंशन तार के क्षतिग्रस्त होने को लेकर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ।
बिजली विभाग ने एक वर्ष पूर्व दिया था नोटिस
बताते चलें कि बिजली विभाग ने पूर्व में इस खदान को नोटिस भी दिया था साथ ही उस समय के उप जिलाधिकारी ने ब्लास्टिंग करने के दौरान नेट लगाकर ब्लास्टिंग करने की हिदायत के साथ खनन करने की अनुमति दी थी । किंतु खदान मालिकों द्वारा इसकी कोई परवाह न करते हुए अत्यधिक तीव्रता के साथ ब्लास्टिंग किया जा रहा है। आलम यह रहा तो कभी भी इसका खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ सकता है क्योंकि ओबरा बिजली उत्पादन निगम द्वारा बिजली की बड़ी मात्रा उत्पादन कर हाईटेंशन तार एवं टावरों के माध्यम से प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली भेजी जाती है।
गवर्नमेंट ग्रांड की भूमि पर किया जा रहा है अवैध खनन
स्थानीय लोगों के अनुसार तथा जानकारों की मानें तो यह जमीन पट्टे की है जिसका स्वरूप नहीं बदला जा सकता सोनभद्र जिले के कुशल अधिवक्ताओं द्वारा गंगा स्टोन के पट्टे को असंवैधानिक माना है।जिसे खनन के लिए उपयोग में लाना किसी प्रकार उचित नहीं है किंतु बावजूद इसके खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन कर रहे हैं । खनन माफियाओं का खुलेआम कहना है कि जब तक ऐसे महत्वाकांक्षी दरियादिल खनन अधिकारी जनपद में हैं तब तक हमें मनमाने खनन से कौन रोक सकता है।
Jun 20 2023, 16:02