*श्री स्टोन की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा है जेएमडी में अवैध खनन,अधिकारी मौन*
ओबरा /सोनभद्र। मानकों को दरकिनार कर श्री स्टोन की आड़ में धड़ल्ले से चलाया जा रहा है अवैध खनन जेएमडी खदान में। बताते चलें कि के पूर्व में कई बार तमाम समाजसेवी संगठनों एवं पत्रकारों तथा आसपास के रहवासियों ने शिकायतें की थी इन शिकायतों के आधार पर समय-समय पर जांच के उपरांत शमन शुल्क भी लगाया जा चुका है।
ताजा खबरों में विगत 2 माह पूर्व इसकी सूचना समाचार पत्रों ने खबर प्रकाशित किए जाने के कारण खनन अधिकारी द्वारा जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने हेतु खान निरीक्षक श्री ईश्वर चंद्र को भेजा लोगों के अनुसार खान निरीक्षक द्वारा जेएमडी खदान को अवैध खनन करने के मामले में शमन शुल्क के रूप में 2700000 की रिकवरी काटी गई।
इस सूचना को पुख्ता करने के लिए जब खनन अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि जेएमडी खदान जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है पर कुछ कार्रवाई की गई है। किन्तु पेपर कहीं रखा होगा देख कर बताएंगे किंतु आज तक कृत कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया और 2 माह पूर्व बंद हुई खदान पुनः धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।
बावजूद इसके खनन अधिकारी द्वारा वर्तमान में जेएमडी में चलाए जाने की बात से अनभिज्ञता दिखाया गया। अब देखना यह है कि ऐसी खदानें जो पूर्ण रूप से अवैध है कब तक चल पाती हैं और इसके संरक्षण में सम्मिलित दोषियों पर तथा ऐसे निर्भीक खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई की जाती है।
Jun 20 2023, 10:00