*सत्संग में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों का उमड़ा जनसैलाब*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नबीनगर में सोमवार को बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों का उमड़ा जनसैलाब, सत्संग स्थल जाने वाले मार्गों पर हर तरफ बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों का सैलाब नजर आ रहा था, हर तरफ एक ही संदेश गूंज रहा था कि अच्छा समाज बनाना है।
शाकाहार अपनाना है तन मन करता कौन खराब, अंडा मछली मांस शराब। ।जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज ने अपने अनुयायियों को आध्यात्मिक सत्संग की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, संत महात्मा किसी धर्म मजहब जाति संप्रदाय की सीमा में बंधे नहीं होते वह सबके होते हैं।
सबको अपना समझते हैं और अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर देते हैं। उन्होंने अपने अनुयायियों को मानव धर्म, मानव कर्म, भगवान को कैसे प्राप्त करें, शरीर का सफल सार्थक उपयोग क्या है, प्रभु प्राप्ति का सरल रास्ता क्या है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने कहा कि मनुष्य स्वाभाविक रूप से शाकाहारी प्राणी है इसलिए परमात्मा की भक्ति भजन पूजा के लिए शाकाहारी नशा मुक्त और मानवतावादी होना जरूरी है, बिना शाकाहार अपनाएं कोई भी पूजा पाठ भजन नहीं हो सकता।
ज्ञातव्य है कि पंकज महाराज विगत 24 मई से 27 दिवसीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध, आध्यात्मिक-वैचारिक जनजागरण यात्रा कर रहे हैं इसी क्रम में लहरपुर नबीनगर बाग में आयोजित सत्संग में उन्होंने कहा कि इस कलयुग में संत सतगुरुओं ने साधना के तीन अंग बताये है पहला सुमिरन, दूसरा ध्यान, तीसरा भजन। उन्होंने गृहस्थ आश्रम में रहकर प्रभु प्राप्ति की साधना के लिये ‘नामदान’ दिया तथा साधना की विधि समझाई। उन्होंने सभी को बताया कि, आप सबसे पहले इन्सान बनें, मानवतावादी बनें, निःस्वार्थ भाव से एक दूसरे की सेवा करें। महापुरुष जो दया का प्रसाद दें उसे लेकर आत्मा का कल्याण करें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गया प्रसाद यादव, मंत्री प्रदुम्न कुमार, तहसील अध्यक्ष गोपीचन्द, राम जीवन यादव, ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर, नगर अध्यक्ष डा. सुशील कुमार, अमर सिंह, अहिबरन यादव सहित भारी संख्या में बाबा जयगुरुदेव के अनुयाई सत्संग स्थल पर व्यवस्था का संचालन कर रहे थे।
Jun 19 2023, 18:22