*हज के मुबारक सफर पर जाने वालों की रवानगी का सिलसिला जारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हज के मुबारक सफर पर जाने वालों की रवानगी का सिलसिला जारी है आज सोमवार को लहरपुर से आख़री काफिला भी जज़्बाती माहौल में रवाना हो गया।
हज के मुबारक सफर पर जाने वालों के रिश्तेदार और दोस्त एहबाब ने अध्यात्मिक माहौल में हज जाने वालों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और जज़्बाती अंदाज में मुबारक सफर के लिए विदाई दी।
अखिल भारतीय व्यापार मंडल लहर के अध्यक्ष रियाज़ अहमद को हज के लिए रवाना होने पर बिदाई देने के लिए कई साहित्यिक, सामाजिक, और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, ख़ानकाह रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा के सिक्रेटरी हाजी सोहराब अली क़ादरी,दबिसतन ए अदब के अध्यक्ष अनवर बिसवांनी, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप,शायर जुबेर वारिस,जेड आर रहमानी एडवोकेट, आदि ने हज के मुबारक सफर पर जाने के लिए रियाज़ अहमद को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया और मुबारक बाद पेश किया ।
इस मौके पर हाजी सोहराब अली ने कहा कि, हर मुसलमान के दिल में यह तमन्ना होती है कि जिंदगी में एक बार उसे मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, खुशनसीब हैं वह लोग जिनकी यह तमन्ना पूरी होती है। साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि सभी धर्मों में धार्मिक यात्रा ओं का महत्व है।इस से अध्यात्मिक माहौल के साथ विभिन्न क्षेत्रों और देशों के सामाजिक सरोकार और रहन सहन के बारे मैं जानकारी प्राप्त होती है।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने सलामती,खैर तथा खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं करने की गुजारिश भी की।
Jun 19 2023, 17:47