गया में भीषण गर्मी, लू एवं अत्यधिक तापमान, DM ने सिविल सर्जन और डीपीएम स्वास्थ्य को दिए निर्देश, स्वास्थ्य कर्मियों हर हाल में मुख्यालय में बने
गया। गया जिला में भीषण गर्मी, लू एवं अधिक तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि हर हाल में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आशा, एएनएम, डॉक्टर, बीएचएम सहित अन्य कर्मियों को अपने मुख्यालय में बने रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से प्रत्येक दिन जानकारी लेते रहे की सभी एंबुलेंस चलंत अवस्था में रहे तथा दवा की कोई कमी नहीं रहे।
सभी आशा एएनएम के हाथों में परासीटामोल की दवा तथा ओआरएस का पैकेट हर हाल में रहे। अस्पतालों के साथ-साथ एंबुलेंस में भी पर्याप्त संख्या में आइस पैक रखें। अस्पतालों में आरक्षित रखे गए हीट स्टॉक के मरीजों के लिए बेड पूरी तरह वाताकुलीन रखें। आने वाले मरीजो का पूरी तरह इलाज करे, बिना विशेस कारण रेफर न करे। जिलाधिकारी में जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध शीतल पेयजल प्याऊ लगातार चले।
कहीं से भी कोई प्याऊ बंद रहने की सूचना पर उसे तुरंत चालू करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी हॉट बाजार बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में प्याऊ चले तथा जैसे ही पानी खत्म होती है तो उसे तुरंत पानी भरने की भी व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकाय के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के कम से कम एक बड़े हॉल को चिन्हित कर उसे हीट स्ट्रोक के रूप में प्रयोग करें। उक्त हॉल कमरा में पर्याप्त पानी का व्यवस्था, कूलर इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रखें।
जिलाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल को निर्देश दिया है कि हीटवेव से संबंधित आने वाले मरीजों का प्रॉपर इलाज करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी मुखिया को अनुरोध है कि अपने पंचायत/टोलो में लोगों को लगातार जागरूक करे की भीषण गर्मी को देखते हुए खेतों में काम ना करें, बाहरी धूप में कोई भी कार्य ना करें। यथासंभव अपने शरीर को आराम दे। उन्होंने गया जिला वासियों से अपील किया है कि अगले 72 घंटे तक भीषण गर्मी का पूर्वानुमान है। उन्होंने अनुरोध किया कि स्वास्थ्य विभाग तथा आपदा विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें।
यथासंभव सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक घर से बाहर ना निकले। कोई जरूरी कार्य होने पर अपने सर को ढक कर बाहर निकले। लगातार पीने योग्य ठंडा पानी का सेवन करें। भूखे पेट सफर ना करें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी जिसमें लू लगने पर क्या करें, लू लगने के बचाव पर कैसे खुद को बचाओ करें, से संबंधित एडवाइजरी का पूरी तरीके से पालन करें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है किसी भी टोले में पानी की समस्या ना हो इसके लिए निरंतर अलर्ट मोड में रहे। कहीं से भी पानी की कमी की सूचना आने पर तुरंत रेस्पांड करते हुए पानी टैंकर उपलब्ध करावे। अपने सभी कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता को लगातार अपने क्षेत्र के बारे में पानी की समस्या पर जानकारी लेते रहने का निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से फंक्शनल रखें पानी से संबंधित शिकायत आने पर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 18 2023, 22:03