*लोगों ने चोर को पकड़ कर पुलिस किया हवाले*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मिश्रपुर में बीती देर एक चोर ने 3 घरों में की चोरी,मोहल्ले के लोगों ने चोर को पकड़ कर पुलिस किया हवाले।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मिश्रपुर में शनिवार देर रात एक चोर के द्वारा रंजीत पुत्र नत्थू के घर से बाहर खडी मोटरसाइकिल, रामनरेश मिश्रा पुत्र संकटा प्रसाद मिश्रा के घर से ऑटो चार्जर, दानिश पुत्र जलील के घर से मांग बिंदी, 1 जोड़ी पायल, दो मोबाइल ₹2500 से अधिक की नकदी चोरी कर ली जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। 3 घरों में हुई चोरी से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
रविवार सुबह उस चोर के द्वारा एक ज्वेलर्स को चोरी का सामान बेचने का प्रयास किया गया, लेकिन दुकानदार ने सामान खरीदने से मना कर दिया, रास्ते से गुजर रहे ऑटो चालक ने चोरी का सामान बेचने की बात सुनी, जिसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों को सूचना देकर चोर को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अकरम निवासी मोहल्ला नई बस्ती बताया, मोहल्ला वासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अकरम को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामले की जानकारी है इसे चोरी की घटना तो नहीं कहेंगे, जिन लोगों का सामान गया था उन्हें वह सामान वापस कर दिया गया है और चोर को जेल भेजा जा रहा है।
Jun 18 2023, 18:55