*बनाने के लिए आई ग्राहक की बाइक चोरी*
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया में बाइक का शॉकर बनवाने आए एक मिस्त्री की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे मिस्त्री उर्फ छोटे मियां ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी दुकान लालपुर बाजार में है, ग्राहक की मोटरसाइकिल बनने के लिए दुकान पर आई थी जिसका शॉकर बनवाने के लिए वह गौरिया स्थित एक दुकान पर गया था। जहां से ग्राहक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कुछ भी पता नहीं चल सका। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक चोरी से संबंधित कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।
Jun 17 2023, 19:29