*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला कारागार में योग प्रशिक्षण का आयोजन*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर- नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में भव्य आयोजन किये जाने को लेकर योग पतंजलि समिति महिला विंग द्वारा योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज जिला कारागार में योग प्रशिक्षण 21 जून प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।
जिला कारागार में जेल अधीक्षक सुरेश सिंह के संरक्षण में महिला पतंजलि योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में जिला प्रभारी डॉ0 अंशु के मार्गदर्शन में एवं नीलमणि, प्रिया गुप्ता के द्वारा भव्य योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 07 से 08.30 बजे तक चला, जो कि महिला और पुरुष बंदियों हेतु अपराध कम करने के लिए रहा। ओम का उच्चारण के महत्व प्राणायाम सूक्ष्म क्रियाओं के महत्व को बताते हुए यह भी बताया कि तन योग से एवं मन को ध्यान से कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर बताया गया कि क्रोध की अवस्था में ही बड़े-बड़े अपराध होते हैं यदि सभी योग के प्रति जागरूक हो जाएं तो अपराध का प्रतिशत भी घट जाएगा।
ओम के उच्चारण प्राणायाम के ऊपर विशेष बल दिया। महिलाओं को बताया कि तन की शुद्धि योग मन की शुद्धि ध्यान के ऊपर विशेष बल प्रतिदिन होता है। योगाभ्यास महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में जिला कारागार महिला बंदियों के डेरिंग में वृहद रूप से कार्यक्रम महिला एवं पुरुष बंदी दोनों हेतु कराया गया।
Jun 17 2023, 19:21