*लापरवाही के कारण लेखपाल पर गिरी गाज, डीएम ने किया निलंबित, सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कार्रवाई*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अन्तरित की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर परगना खैराबाद में कार्यरत लेखपाल मुरारी शरण के निलंबन का निर्देश दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें, जिससे कि शिकायतकर्ताओं को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये। ताकि ज्यादा शिकायतें अधिक समय तक लम्बित न रहें तथा शिकायतों के निस्तारण वाली स्वयं की फोटो भी मौके पर उपलब्ध करायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कहां कितनी शिकायतें प्राप्त और निस्तारित हुई
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 70 शिकायतों में से 03 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 64 प्रार्थना पत्रों में से 10, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 92 प्रार्थना पत्रों में से 11, तहसील लहरपुर में प्राप्त 97 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 55 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 33 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील बिसवां में प्राप्त 61 प्रार्थना-पत्रों में से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
Jun 17 2023, 17:01