*उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा, स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की लहरपुर इकाई द्वारा शनिवार को उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन अंतर मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर दिया गया।ज्ञापन में मांग की गई है कि वार्षिक स्थानांतरण सत्र प्रारंभ हो चुका है और वार्षिक स्थानांतरण नीति में गंभीर बीमारी, सेवारत पति पत्नी, शादी विवाह, वृद्ध माता-पिता, सास-ससुर आदि परिवारिक परिस्थितियों में स्थानांतरण की सुविधा सभी संवर्गों को उपलब्ध कराई जा रही है, बेसिक शिक्षक जो जनपद स्तरीय कांडर है उसे भी प्रदेश में किसी भी जनपद में स्थानांतरण की नीति जारी करते हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
ज्ञापन में कहा गया कि 2015-16 में राजस्व लेखपालों की भर्ती बड़े स्तर पर दूरस्थ जनपदों से हुई थी, इसी मध्य विभिन्न महिला लेखपालों की शादी अपने गृह जनपद अथवा सीमावर्ती जनपदों में हो गई परंतु नौकरी के कारण पति पत्नी सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने को विवश हैं, क्षेत्रीय विविधता के चलते अपने पत्रक क्षेत्र से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी के कारण कई महिला लेखपालों की शादी नहीं हो पाई है, पुरुष लेखपाल को भी नौकरी पेशा लड़की से शादी के कारण अथवा बुजुर्ग माता-पिता के कारण सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी करने के कारण परिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में जिक्र है कि वर्ष 2018 में लेखपालों के अंतर मंडलीय स्थानांतरण की व्यवस्था की गई थी जिसका शासनादेश 23 अगस्त 2018 को निर्गत किया गया था परंतु वर्ष 2019 के बाद आज तक राजस्व परिषद द्वारा शासनादेश 2018 के अनुसार कोई भी अंतर मंडलीय स्थानांतरण नहीं किया गया है, शादी विवाह, बीमारी आदि परिवारिक परिस्थितियों के कारण लगभग 1500 से 2000 लेखपाल अंतर मंडलीय स्थानांतरण की आस लगाए हुए थे किन्तु प्रशासन परिषद में निमित्त निवेदन के बाद भी अंतर मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू न होने के कारण निराशा व्याप्त है। लेखपाल संघ ने सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे अल्प वेतन भोगी लेखपालों की परिवारिक समस्याओं के चलते अंतर मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में लेखपाल भर्ती में उत्तीर्ण 27500 अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरा कर 8085 देखभाल नियुक्त करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार वर्मा, महामंत्री अवध यादव, उपाध्यक्ष पवन यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराधा जयसवाल, उप मंत्री अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुत वर्मा, लेखा परीक्षक सचिन श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लेखपाल उपस्थित थे।
Jun 17 2023, 16:56