*बाल श्रम कर रहे बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शुक्रवार को जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन सर्वेश कुमार शुक्ला, श्रम आयुक्त अमित कुमार वर्मा, प्रभारी AHTU, पुलिस टीम, KSCF कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन टीम, श्रम विभाग सीतापुर के साथ क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में बाल श्रम कर रहे बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया ।
जिला समन्वयक चाइल्डलाइन सीतापुर सर्वेश कुमार शुक्ला ने बताया कि लहरपुर बिसवां कसरैला में चलाए गए रेस्क्यू अभियान में 10 नाबालिग बच्चों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी सीतापुर व लहरपुर टीम रहमत अली, इंजी0 नूर आलम, अमरजीत के सहयोग से बाल श्रम से मुक्त कराया गया। जिसमें KSCF टीम से राहुल, प्रियांशु श्रीवास्तव, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन सीतापुर सर्वेश कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
Jun 17 2023, 15:38