गया में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से 1.25 लाख रुपए बदमाशों ने लूटे, नहर के रास्ते भागे अपराधी
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास हौसला बुलंद। अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी के साथ मारपीट करते हुए 1 लाख 25 हजार रुपए सहित अन्य सामान बैग के साथ लूट कर फरार हो गया।
वही, पीड़ित बैंक कर्मी गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अबातरी गांव के रहने वाले राम लखन यादव का पुत्र सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में बंधन बैंक शाखा में कार्यरत है और गुरुवार की दोपहर को डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत वारी के मुंशी चक और रामपुर गांव से महिलाओं से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए का कलेक्शन कर अपने बाइक से वारी के रामपुर गांव होते हुए अपने बाइक से बंधन बैंक ब्रांच आ रहा था। जैसे ही रामपुर गांव से आगे बढ़ा कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और हथियार का भय दिखाकर उसके पास रहे एयर बैग में रखें 1 लाख 25 हजार रुपए के साथ बैग में रखे अन्य सामान लूट कर नहर के रास्ते अपराधी भागने में सफल रहे।
इस दौरान उसने अपराधियों का विरोध किया पर उसके साथ मारपीट कर अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। वही पीड़ित बैंक कर्मी के द्वारा घटना की सूचना अपने कार्यालय को देते हुए स्थानीय थाने की पुलिस को घटना से अवगत करवाया गया। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने डोभी के करमौनी के रहने वाले प्रिंस कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार प्रिंस कुमार पूर्व में डोभी में हुए बंधन बैंक कर्मी से लूट कांड में उसकी संलिप्तता उजागर हुई थी। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सभी बैंक कर्मियों और सीएसपी संचालकों के साथ बैठक का स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि मोटी रकम होने पर वह थाना को सूचित करें थाना द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बावजूद इन लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और गुपचुप तरीके से मोटी रकम लेकर चल पड़ते हैं।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 16 2023, 21:40