*ममता बनर्जी की कांग्रेस को दो टूक, कहा- सीपीआई(एम) से हाथ मिलाने के बाद बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं*
#cmmamatabanerjeeoncongress_cpim
पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों से पूर्व कांग्रेस और सीपीआईएम ने हाथ मिला लिया है। जिसपर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बंगाल की सीएम ने कहा है कि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआईएम, टीएमसी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। ममता ने कहा कि कांग्रेस, आप, सीपीआ(एम) बीजेपी के सबसे अच्छे दोस्त हैं। ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि कांग्रेस अगर राज्य में भाजपा और सीपीआईएम का सहयोग करती है तो हमसे राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की उम्मीद ना करें।
सीपीआई(एम) से हाथ मिलाने के बाद बंगाल में सहयोग मांगने न आएं-ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं और पार्टी हम पर हमला करती है। हम बीजेपी के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन सीपीआई(एम) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं। टीएमसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की गोद में बैठी है और बीजेपी कांग्रेस की गोद में। ममता बनर्जी ने कहा, अगर कांग्रेस पश्चिम बंगाल में बीजेपी से तालमेल करती है, तो उसे राज्य में हमसे समर्थन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
दोनों हाथों में लड्डू चाहती है कांग्रेस-ममता बनर्जी
ममता ने भाजपा और माकपा के साथ गठबंधन करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि पार्टी को भाजपा के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस से राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोनों हाथों में लड्डू लेना चाहती है। एक तरफ संसद में हमारा सहयोग चाहती है। दूसरी तरफ टीएमसी पर हमला भी करती है। अगर बीजेपी के खिलाफ हमारा सहयोग चाहिए तो उसे सीपीआई (एम) से दूर रहना होगा। बता दें कि बंगाल पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने सीपीआई(एम) के साथ गठबंधन किया है।
2024 में पीएम मोदी को उनकी कुर्सी से हटाने का ऐलान
वहीं, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई झड़पों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है, लेकिन बीजेपी नफरत और भेदभाव फैलाने की कोशिश कर रही है। ममता ने कहा कि बीजेपी को इस मकसद में कामयाब नहीं होने दूंगी। मैं जब तक रहूंगी तब तक कभी भेदभाव नहीं करूंगी। इस पंचायत चुनाव के दौरान मैं ऐलान करती हूं कि 2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी कुर्सी से हटा देंगे।
बता दें कि गुरुवार 15 जून को नामांकन के दौरान झड़प की खबर सामने आई थी। इस दौरान चली गोली में 1 शख्स की मौत हो गई, वहीं दो लोग इस घटना में घायल हो गए थे। इसके बाद कलकत्ता हाइकोर्ट ने पंचायत चुनाव से पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि राज्य में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर 48 घंटे में उनकी तैनाती की मांग की जाए। इस फैसले का भाजपा व अन्य दलों ने स्वागत किया है। लेकिन ममता सरकार ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने कहा कि अब पार्टी लड़ने के साथ-साथ केंद्रीय बलों और उनकी यातना का सामना करने के लिए भी तैयार है।
Jun 16 2023, 19:57