*सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की सांसद ने की अपील*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर विकासखंड परसेंडी परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नौ वर्ष के कार्यकाल में हमारी सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया है।
उन्होंने बताया कि फ्री राशन, गैस कनेक्शन, मुफ्त बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना सहित अनेकों योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। लहरपुर भाजपा के नि0 विधायक सुनील वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को कैडर सम्मान प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख , जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, अनूप श्रीवास्तव , उत्तम वर्मा, राजेश गुप्ता, छोटे लाल अवस्थी, देवेंद्र पांडे, अमित त्रिपाठी, राकेश वर्मा , मनोज त्रिवेदी , आनन्द सिंह , अभिषेक बाजपेई , संदीप मिश्रा , सहित भारी संख्या में लाभार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jun 16 2023, 19:02